Very Sad Quotes in Hindi: Hello friends- Sometimes life brings us a shower of happiness and sometimes it brings dense darkness of sorrow. Many times it happens when we love someone very much and for some reason we move away from them. So we feel very strange, our heart breaks. So in such a situation, we make very heart touching sad quotes in Hindi status our support in sorrow.
Therefore, read today’s post Sad Quotes in Hindi and share it with your special someone on social media. Here today you will read Sad quotes in Hindi for love, Very sad quotes in Hindi about life, alone sad quotes in Hindi, after reading which you will be able to control your painful feelings and will also help in calming your mind.
सैड कोट्स इन हिंदी – Very Sad Quotes in Hindi
मुस्कुराते हुए इंसान को कभी जब
देखना हो सकता है रूमाल गिला मिले
मुझे यह बात समझने में बहुत वक्त लगा कि
मेरा सबके लिए अच्छा होना
मेरे लिए अच्छा नहीं है
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है
तुझसे दूर जाने का इरादा नहीं था
पर दिल ने तेरी यादों को भुला दिया
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है
और कोई पढ़ रहा है
सहते रहो जिल्लत भी खुशी से
मुंह खोलो तो लोग बुरा मान जाते हैं
तेरे होने तक मैं कुछ ना था
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया
कभी-कभी हम अपनी हँसी के पीछे
अपनी आँसू छुपा देते हैं
ना चाहते हुए भी हाथ छुड़ाना पड़ता है
कुछ रिश्तो के हाथ और
साथ तकदीर में नहीं होते
अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता
Sad Lines for Love in Hindi
सुना है इसके आगे हर गम फीका है
चलो इसे भी आजमाकर देख लेते हैं
जो लोग दर्द को समझते हैं
वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है
कभी-कभी हम गलत नहीं होते
बस वो शब्द नहीं होते
जो हमें सही साबित कर सकें
अगर इतनी ही नफ़रत है हमसे
तो आज ही ऐसी दुआ करो
की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये
और मेरी ज़िन्दगी भी
एक शख्स ने छीन ली चेहरे की हंसी
वरना हम वो थे जो महफिलों में रौनक
ला दिया करते थे
हमारी गलती तो बस इतनी सी थी
हमने ख्वाब देखा था उनके साथ
उम्र भर जीने का
खुद को खोने का दर्द
तब समझ में आता है
जब हम उसे खो देते हैं
जहां होना matter नहीं करता
वहां ना होना better होता है
ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है
दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है
Sad Motivational Quotes in Hindi
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम
science चाहे कितनी भी तरक्की कर ले
एक्स-रे में टूटे हुए दिल का
दर्द नहीं दिखा सकती
गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है
कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा
कभी-कभी दर्द को भूलना ही
सबसे बड़ी राहत होती है
तेरे साथ ही थी खुशियां मेरी
तेरे चले जाने के बाद हम कभी खुश नहीं हुए
जो लोग अंदर से मर जाते हैं
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं
यहां अपने सिवा अपना कोई नहीं
जो हमें अपने लगते हैं वही एक दिन
डसने लगते हैं
लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है
जब भी आता है रुलाकर जाता है
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है
जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते
यह जो मेरी पीठ पर वार करने वाले थे
सब अपने थे और प्यार करने वाले थे
2 Line Sad Quotes in Hindi
भूल गया होता तो अलग बात थी
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है
टूट कर चाहा था तुम्हे
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे
हमें कोई भी खा ले हम वह खीर नहीं
अब सिर्फ पैसे से प्यार है
जिंदगी में कोई हीर नहीं
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है
तुम्हे खोने के ख्याल से भी रोना आ जाता है
अगर तुमने छोड़ दिया
तो क्या हाल होगा
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा
दुनिया में ऐसा ही होता है
जिसे हम चाहते है
वो किसी और को चाहता है
सब कुछ संभाल लूंगा कहने वाले लोग भी
अक्सर तन्हाई में अकेलापन महसूस करते हैं
हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे
फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया
जब सपने टूटते हैं
तो दिल भी टूटता है
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
चाहे मोहब्बत हो या जिंदगी
जब हद से ज्यादा दुख
देने लग जाए
तो छोड़नी ही पड़ती है
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते
हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की
बस एक तुझे न पाने के बाद
मैं कसम साथ जीने की खाने ही वाली थी
और उसने बात कपड़े उतारने की कर दी
दर्द इतना गहरा है
कि लफ्जों में छुपा ही नहीं सकता
बस आँखों से बह जाता है
खामोश रहना ही बेहतर है
लफ्जों के अक्सर लोग
गलत मतलब निकाल लेते हैं
यह फैसला था खुदा का या नजर लगी जमाने की
दूर हम तुमसे उतना ही हो गए
जितना कोशिश की पास आने की
एक बात हमेशा याद रखो
किसी के सामने गिड़गिड़ाने
से न तो इज़्ज़त मिलती है
और न ही मोहब्बत
रोज़ ख्वाबों में जीता हूँ वो ज़िन्दगी
जो तेरे साथ मैंने हक़ीक़त में सोची थी
ज़िन्दगी की सबसे बड़ी सजा ये है
कि वो इंसान जो हमें सबसे ज्यादा
प्यार करता है
वो ही हमें सबसे ज्यादा दुख देता है
Alone Sad Quotes in Hindi
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने
ये दिन भी क़यामत की तरह गुज़रा है
न जाने क्या बात थी हर बात पर रोना आया
उसके सिवा मन में कोई भाया ही नहीं
उसकी तरह रूह में कोई समाया ही नहीं
ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा हो
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं
दर्द तो वो है जो अंदर से छूता है
बाहर से नहीं दिखता
पत्थर दिल को नाजुक बनाकर तूने तोड़ दिया
जिंदगी भर साथ निभाने की कसम खाकर
मुझे बीच राह में छोड़ दिया
आज के बाद
ये रात और तेरी
बात नहीं होगी
दुनिया में ऐसा ही होता है
जिसे हम चाहते है
वो किसी और को चाहता है
दर्द जितना भी छुपा लो
वो कभी न कभी सामने आता ही है
Very Sad Quotes in Hindi for Love
क्या ही शिकायत करूं जिंदगी से
मुश्किलों भरे सफर में अब तक
सलामत जो रखा है
हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया
थक चुके हैं इस बेजान सी ज़िन्दगी से हम
ना ही तेरी याद जाती है
और ना ही मौत आती है
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है
और कोई पढ़ रहा है
भूलने वाली बातें याद हैं
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है
दर्द इस दिल का है कि आपकी यादें
आपके बिना भी मुझे सताती हैं
डरपोक है वो लोग जो प्यार नहीं करतें
साला जिगर होना चाहिए बर्बाद होने के लिए
कोई नहीं समझेगा हमने हंसकर
खुशियों को जुदा किया है
हमने अपनी मोहब्बत को
अपने हाथों से विदा किया है
हमने हर पल दुआ मांगी थी
उसके साथ रहने की
और वो मेरे हर पल साथ है
लेकिन एक याद बन कर
दिल को बेहलाने की कोशिश करता हूँ
पर दर्द को छुपाने से अच्छा है रो लूँ
Very Sad Quotes in Hindi About Life
मुर्शद हमें यह दर्द कमाना नहीं होता
अगर उनकी गली में रोज जाना नहीं होता
नाराजगी का क्या है
यह तो लोग कई बार बेवजह भी
हो जाया करते हैं
जल्दी सो जाया करो दोस्तों
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं आती
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता
जिंदगी में कभी कभी
हारना भी जरूरी होता है
क्योंकि जब हम हारते हैं
तो हम अपनी कमजोरियों को समझते हैं
बहुत बुरी तरह तोड़ते हैं लोग
अच्छी तरह जानने के बाद
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है
हमेशा डर लगा रहता है की
कोई उन्हें हम से चुरा न ले
कोई ठुकरा दे तो सह लेना
क्योंकि मोहब्बत की फितरत में
जबरदस्ती नही होती है
दिल के दर्द को वक्त गुजर जाने दो
वो पलकों के बोझ में बिखर जाएगा
जिसे आज मुझमे हज़ारों कमिया नज़र आती हैं
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
Sad Quotes in Hindi 2 Line
चाकू की धार से अधिक मोटा कुछ भी
खुशी को उदासी से अलग नहीं कर सकता
जब मुझे उसकी सच्चाई मालूम हुई
मुझे खुद नफरत होने लगी
खुद की पसंद से.
दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है
एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी
आज सब कुछ खत्म हो जाता है
मगर बाते ही नहीं होती
अपनी जवानी में रखा ही क्या है
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की
जिंदगी बदल जाए तो दर्द होता है
मगर दर्द बदल जाए तो जिंदगी होती है
सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको
लेकिन तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो
शादी के जोड़े में दफन हो जाती है लड़कियां
क्योंकि जोड़ा तो उनकी पसंद का होता है
पर उनका हमसफर नहीं
दर्द की गहराइयों में छुपा हुआ दर्द ही
जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई होता है
ज़िंदगी में खुशियाँ तो बहुत थी
पर वो सब तो मेरे ख्वाबों में ही रह गई
Best Sad lines in Hindi
आंसू किसी और के दुख को समझता नहीं है
और न ही किसी की खुशी को
लौट कर नहीं आएंगे वह कभी
उनको कीमती लम्हे मुफ्त में जो मिले थे
यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं
खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है
कुछ अपने होते हैं
पर कुछ अपने नहीं रहते
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया
हमे देखकर
अनदेखा कर दिया उसने
बंद आंखों से पहचानने का
कभी दावा किया था जिसने
दुखों का पहाड़ मुझ पर टूटने लगा है
जब से मेरा हमसफ़र मुझसे रूठने लगा है
कुछ लोग ऐसे होते हैं
जो हमारे ख्वाबों के साथ
हमारे दिल भी तोड़ देते हैं
कितनी भी करो गुजारिशे लाखों दो हवाले
बदल ही जाते हैं
आखिरकार मतलब से बात करने वाले
Sad True Lines in Hindi
हर आदमी के अपने गुप्त दुख होते हैं
जिन्हें दुनिया नहीं जानती और कई बार
हम किसी आदमी को कठोर समझते हैं
जब वह केवल उदास होता है
अपने मतलब की बात तो सब समझते हैं
बात दूसरे की हो तो अनजान बनते हैं
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इंसान देता है
गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है
कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा
किसी के दर्द में हो जाना खुद के दर्द से बेहतर है
क्योंकि दर्द देने वाला भी एक दिन दर्द भुगतेगा
यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं
न रहा करो उदास किसी वेबफा की याद में
वो खुश है अपनी दुनिया में तुम्हारी दुनिया उजाड़ के
बेवफाओं की इस दुनिया में संभाल कर चलना
मोहब्बत सीखाकर यहां मरने के लिए छोड़ देते हैं लोग
ढूंढ तो लेते अपने प्यार को हम शहर में भीड़ इतनी भी न थी
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि वो खोये नहीं थे बदल गये हैं
दर्द भरा है जिंदगी का हर पल
जिंदगी के हर दर्द को
दिल में छुपा बैठा हूँ
ज़िन्दगी ऐसे बिखरी जैसे धूल हो गयी
मुझे छोड़ने की तुमसे कैसे भूल हो गयी
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है
न जाने किस दरबार का चिराग़ हूँ मैं
जिसका दिल करता है जलाकर छोड़ देता है
Sad Lines for Love in Hindi
छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार
में निकले आंसू दोनों एक सामान हैं
दोनों को पता है कि दर्द कहा है
लेकिन किसी को बता नहीं सकतें
रोने का दरिया दुख का समंदर होता है
सबसे भयानक टूटे दिल का मंजर होता है
हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है
खुशी तो सिर्फ एक ख्वाब बन कर रह जाती है
हकीकत तो हमें हमेशा दर्द से मिलती है
ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने
भरम है तो भरम ही रहने दो
जानता हूं मोहब्बत नहीं है
पर जो भी है कुछ देर तो रहने दो
खामोशियां बेवजह नहीं होती
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है
हमें बातें समझाने को पूरी दुनिया बैठी है
बस जरूरत है तो हमारी बातें समझने वाले की
वो किताबों में लिखा नहीं था
जो सबक़ ज़िन्दगी ने सिखाया मुझे
वो लड़का भला किसी का क्या कुछ बिगाड़ेगा
जिसका सब कुछ बिगड़ चुका हो
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं
दिल की बातें जुबां पे आने तक वक़्त लगता है
और ज़िंदगी के सफर में दर्द ही मिलता है
रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को
Sad Status in Hindi for Life 2 Line
जब रिश्ता नया होता है तो
लोग बात करने के बहाने ढूंढते हैं
लेकिन जब वही रिश्ता पुराना हो जाता है
न तो लोग दूर जाने के बहाने ढूंढते हैं
तेरे बिना जीना मुश्किल है
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है
दर्द इतना है कि बात करने की
ताक़त ही नहीं बची
बस दिल में छुपा हुआ
दर्द ही दर्द बचा है
हाथ की लकीर देखकर फकीर बोला तड़प तड़पकर मरोगे
मुस्कुराकर मैंने सिर्फ यह पूछा कि मर तो जाऊंगा ना
कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं
जिंदगी में ये ही सच्चे रिश्ते होते हैं
दिल टूटा है फिर भी हंसते हैं
क्योंकि रोते रहने से
कोई फर्क नहीं पड़ता