Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi: Hello friends – This world is surrounded by mean and selfish people, no matter how much work we do for any person or how much respect we give to him, they will always misunderstand us. Perhaps you too might have come across many such people in your life. And if you don’t, then don’t worry, you will definitely meet such people who are selfish. No matter how much you do for them, it always seems like work.
Friends, today in this post we have brought you kisi ke liye kitna bhi karo quotes status shayari for such people. Those who are completely selfish, friends, in today’s post on ‘No matter how much you do for someone’, you might have heard all the poems in Hindi which we have written – New Kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi.
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi
कुछ लोग ऐसे होते हैं
उनके लिए कितना भी करो
लेकिन वह करेंगे अपनी मन की ही
किसी इंसान के लिए कितना भी करों
आखिर में वो इंसान यही कहता है
कि तुमने मेरे लिए किया ही क्या है
किसी के लिए कुछ करो
वो आप को कभी नहीं समझगी
किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो
लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है
दर्द कितना खुशनसीब है
जिसे पा कर लोग अपनों को याद करते हैं
दौलत कितनी बदनसीब है
जिसे पा कर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है
किसी के लिए कुछ भी करो
लकिन प्यार करंगे किसी गैर से ही
अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए
पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया
आज के दौर में
किसी से उम्मीद मत रखो
किसी के लिए प्यार में कुछ भी कर लो
लकिन वो प्यार किसी और से हे करेगी
उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे
पर अफ़सोस शायद वो दिन कभी नही आयेंगे
Best New Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
हमने अपना दिल जिन्दगी रूह सब
उनके नाम कर दिया
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा
ऐसा भी क्या काम कर दिया
एक बड़े नाम के पीछे जो छिपा हुआ गुमनाम चेहरा है
खिलती हुई मुस्कान के पीछे जो छिपा हुआ दर्द है
ना बस ज़िन्दगी का सच वहीं तक है
जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब
इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है
कुछ लोगों को हम कितना भी
अपना बनाने की कोशिश क्यों न करले
आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है
किसी के लिए कुछ भी करो
तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना
एक शिकायत है खुदा तुझसे
और शिकायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए
शिकायत ये है की इतने मतलबी क्यों बनाए
कुछ लोगों को हम कितना भी
अपना बनाने की कोशिश
क्यों ना करले आखिर में वो
साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं
इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो
मगर वो आपका अपना नही होता है
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है
कुछ लोगो को प्यार
की अहमियत नहीं पता
Latest Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi
किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है
मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है
कभी इधर कभी उधर भटकता है
तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई
तभी देखता है जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है
किसी और का हो गया अब तुम्हारा प्यार
बड़ी देर बाद मालूम हुई तुम्हे मेरे प्यार की अहमियत
ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब
अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता
माना वक़्त ने वक़्त पर धोखा दिया
फिर भी वक़्त ने वक़्त पर मौका दिया अब वक़्त हैं
वक़्त बदलने का वक़्त के साथ वक़्त पर चलने का
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है
लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है
जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है
आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है
मै उस पंछी सा हूँ जो सागर के बीच मे उड़ तो रहा हूँ
पर ना कोई किनारा है ना कोई सहारा है
किसी के लिए कितना भी करो कम है
तुम सिर्फ अपनों के लिए करो
कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा
हमारे इश्क का खेल भी क्या निराला था
हमारे के लिए वो हमारी पूरी दुनिया थे
और हम उनके लिए कुछ भी नहीं
तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है
जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म
उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म
जो पसंद ही नहीं करते आपको भूल जाओ कभी सुधरेंगे
वो आज भी ताने देते हैं वो कल भी ताने देंगे
भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी
जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए
वो जान से भी ज्यादा थे
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे
नसीब इतना बुरा हैं की हर किसी के लिए सब कुछ भी करता हूँ
फिर भी वो आखिर में मुझे तूने मेरे लिए किया ही क्या हैं
कहकर छोड़ देता हैं
बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि
आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये
बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है
की किसी के लिए कितना भी करो कम होता है
कितनी भी जाओ दूर मुझसे आना हैं पास तुम्हे
अधूरी हैं ये ज़िंदगी पूरण करना हैं तुम्हे
नही जाता सही मुझसे ये दूरियां
इतना करता हु केयर तेरी क्यों नही समझ पति हैं तू
उनके पैरो में छाले थे और हम मरहम लगाने वाले थे
वो एहसान फरामोश निकले उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे
अगर जान लेते की वो एक दिन
हमे यूँ पराया कर देंगे तो सच कहते हैं जनाब
उन्हें हम अपना बनाने नही देते
किसी के लिए कितना भी करो कोट्स इन हिंदी
कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था अफसोस हैं
मुझे इस बात का कि मैंने तुझसे दिल लगाया था
भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है
तुम जियो या मरो किसी के लिए
कितना भी करो
किसी को फर्क नहीं पड़ता
कीमत उसे पाने वालो को पता होती है
मगर अहमियत सिर्फ उसे खोने वाले को
ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है
उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है
ये दुनिया किसी काम की हो न हो
पर तुम्हे नीचा दिखने में और तुम्हारा फायदा
उठाने का काम ये बखूबी करते हैं
यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते
सब इसलिए रोकते हैं
ताकि वो आपकी औकाद जान सकें
लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे
जब तक तुम उनके काम आ रहे हो
मोहोब्बत दौलत की बदौलत नहीं की जाती
आज कल लोगों से मोहोब्बत के बदले
मोहोब्बत नहीं दी जाती
सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम
किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो
एक छोटी सी गलती आपको बुरा इंसान बना देगी
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
आज का इंसान ऐसा ही है साहब
जिसके लिए दुआ करो उसकी दुआओ में
अपने लिए गाली ही मिलती है
ज़िन्दगी में कुछ लोग सागर की तरह होते हैं
जो दो अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली
नदियों को बिना किसी भेद भाव के
एक दूसरे से मिलने का मौका देते हैं
बड़ा बेदर्द है ये ज़माना नफरत उसी को देता है
जो यहाँ प्यार लुटाए फिरता है
प्यार की कदर करने वाले जीना जानते हैं
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते
टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली
इसके दर्द की कही कोई दवा नहीं मिली
वो लोग बहुत मजबूत हो जाते है
जिनके पास खोने के लिए कुछ भी नही होता
किसी की इतनी परवाह भी ना करो साहब
भलाई का ताज सतयुग में पहनाया जाता था
अब तो किसी के लिए कितना भी
कर दो वह तब भी कम ही होता है
जब बंद हो जाते हैं धोखों के कारोबार
मैं बनवा लेता हूँ अपनी पीठ पर
एक ख़ंजर मैं भूलना नहीं चाहता
किसी बिछड़े हुए यार को
Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes Status Shayari
जिसे हम सबसे अधिक अपना समझते है
आखिर में वही लोग हमे पराया समझते है
बोहोत खुश नसीब है वह लोग
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी
अजीब दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की
जिन्हे भी हम अपना होने का मौका देते हैं
हमे वही धोका दे कर चौंका देते हैं
ये दुनिया स्वार्थ पर ही टिकी है
जिस दिन उनका स्वार्थ खत्म
उनका तुमसे रिश्ता भी खत्म
फरेब धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत
इबादत से इश्क में आबाद हुए
ख़ैर अब जो तुमने तुम्हारे सच ने मुझसे
मेरा मैं छीन ही लिया है तो अब तुम्हें
और इस तमाम दुनिया को तुम मुबारक़ हो
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए
वो जान से भी ज्यादा थे
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे