Hello friends- Latest Dard Quotes in Hindi, dard quotes in hindi for girlfriend etc. are given in today’s article.
Pain is part of every person’s life. Even if someone falls ill, there is sorrow, pain and suffering. Lack of anything in life also causes sorrow and pain. People whose heart gets broken in love also suffer a lot of pain and suffering in life. Let us try to understand the pain with the help of Painful Life Quotes Shayari Status in Hindi, dukh bhari quotes, gam bhari quotes, दर्द शायरी, life dard quotes, Pain Shayari in Hindi, zindagi me dard quotes, Painful Quotes in Hindi, दर्द सुविचार अनमोल वचन, Dard quotes in hindi attitude, Best Pain Quotes in Hindi given in this article.
Latest Dard Quotes in Hindi | दर्द पर सुविचार
जब जब हाथ मैं मेरे सिगरेट आती है
दिल मेरा और भी ज्यादा जल जाता है
तेरी यादों से मेरा तकिया रातों को
अकसर भीग जाता है
जाने के बाद तो और भी ज्यादा मेरे हर पल में रहते हो
दर्द बनकर मेरे दिल में और अश्क बनकर मेरे आखों से गुजरते हो
अब हर तकलीफ हंसा देती हैं
अब हर दिलासा रुला देता है
पराये धोखा दें तो
इतना दर्द नहीं होता
अपने जब दें तो
बर्दाश्त नहीं होता
पुण्य हो या पाप
सुख हो या दुःख
आपके आंखों से
कुछ भी छुपती नहीं
तबाह होने के बाद अब क्या देखेंगे
थोड़ा किस्मत का लिखा देखेंगे
कैसे भुलाऊं बताओ तुम्हें साकी
कुछ दर्द सीने में अब भी है बाकी
मैं तो पागल था तुझे पहचान नही पाया तेरी असलियत को
जान नही पाया तू करती रही नाटक मैं उसे समझ नही पाया
जितने रिश्ते गहरे थे हमारे आज
उतने ही दर्द भर गए है हमारे रिश्ते में
दुःख-दर्द की रात नींद नहीं आती
और सुख की रात कौन सोता है
Dard Bhare Quotes
दोस्तों वो नहीं होते जो तस्वीर में साथ हो
दोस्त वो होते है जो दुःख-दर्द में साथ हो
मनुष्य की मानवता उसी समय नष्ट हो जाती है
जब उसे दूसरों के दुःख में हँसी आने लगती है
ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है
और दुःख बांटने से दुःख कम होता है
उदास मत रहा कर इतना
उम्र कम है तो तजुर्बे करले
दर्द देने का बहाना न ढूंढ़ ऐ जिंदगी
मौत आने तक हम तेरे साथ रहेंगे
लोग फूल नहीं
एहसान भेंट करते हैं
दर्द की भी एक अलग ही अदा है
वो भी सहने वालो के ओर ही फ़िदा है
जिंदगी में दो लोग बहुत दर्द देते है
एक वो जिससे प्रेम ना हो और
उनके साथ रहना पड़े और दूसरा वो
जिससे हद से ज्यादा प्रेम हो और
उनसे दूर रहना पड़े
कुछ पा लेना जीत नहीं
कुछ खो देना हार नहीं
सिर्फ परिस्थितियों का अभाव है
परिवर्तन तो समय का स्वभाव है
मोह के बिना दुःख नहीं है
जब भी दुःख होता है मोह से होता है
Life Dard Quotes | दर्द शायरी
आपके इश्क में मैंने
खुद को कितने ज्यादा रिस्क दिए
टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है
क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है
तू मुझे छोड़ चुका था मुझे अपना समझ मुझे भूल चुका था
आग लगी थी सीने में और जल मेरा दिल रहा था उसके बिना
मोहब्बत करनी है तो दर्द के जैसे करो
जिससे मोहब्बत हो जाती है
कमबख्त उसे छोड़ती ही नहीं
इश्क़ में उम्मीदें बहुत तकलीफ देती है
पर फिर भी बची उम्मीद रहती है
जो सुख में साथ दें
वो रिश्ते होते हैं
और जो दुःख में
साथ दें वो फरिश्ते होते हैं
दुःख-दर्द की रात नींद नहीं आती
और सुख की रात कौन सोता है
मत किया कर इतनी जल्दी भरोसा ए दिल
हर कोई तेरी तरह भोला नही है
दिल एक है रहने वाले दो
एक दर्द और एक वो
जब भी मुझे तेरी याद आती है मेरी आंखों से एक सैलाब निकलता है
रो-रो कर भी जी नहीं भरता मेरा इतना तेरी यादों का साया साथ चलता है
Painful Life Quotes in Hindi
दिल के जख्मो पे मेहबूब के हातो से नमक लग जाए
वाह वो दर्द कितना सुकून भरा होगा
जो प्रेम दर्द ना दे वो प्रेम कैसा
जो प्रेमी दर्द सह ना पाए वो प्रेमी कैसा
दिल आज तक तकलीफ में है
और तकलीफ देने वाला दिल में
तेरी कामयाबी पर तारीफ़
तेरी कोशिश पर ताना होगा
तेरे दुःख-दर्द में कुछ लोग
तेरे सुख में जमाना होगा
छोड़ दो अगर हमसे नाराजगी है
अपनाना तो तुम्हे वैसे भी नहीं आता
तुम कहते थे ना मैं पत्थर हु
देखो आज इस पत्थर को भी तुमने रुला दिया
तू छोड़कर क्या चला गया सब कुछ वीरान कर गया
मेरी मंजिल को तू बहुत नाकाम कर गया तू मेरा कितना झूठा निकला
जब मिलो किसीसे तो जरा दूर की यारी रखना
अक्सर जान लेवा होते है सिने से लगाने वाले
जो दर्द को अपनी ताकत बना लेते है
इस दुनिया में उनसे ज्यादा ताकतवर कोई नहीं होता
सभी को खुशी देने
की हमारी ताकत नहीं है
लेकिन किसी को
तकलीफ न पहुंचाना
हमारे हाथ में होता है
सभी को खुशी देने की हमारी ताकत नहीं है
लेकिन किसी को तकलीफ न पहुंचाना हमारे हाथ में होता है
दर्द सुविचार अनमोल वचन | Dukh Bhari Quotes
मैं रात भर उसका इंतजार करता रहा
वो तब आए जब मेरी आंख लग गई
मुझको ढुंढ ही लेता है रोज किसी बहाने से
दर्द वाकिफ हो गया है मेरे हर ठिकाने से
जिस पर किया यकीन वह बेवफा निकला दर्द में कोई साथ नहीं है
मेरे हमसफर मेरा कितना झूठा निकला जब भी मुझे तेरी याद आती है
ढूंढता रहा इश्क को मैँ दिल की गहराई में
कमबख्त मिला तो सही पर दर्द में तन्हाई में
दर्द मोहब्बत एक ऐ दोस्त बहुत खूब होगा
ना चुभेगा ना दिखेगा सिर्फ महसूस होगा
कुछ दर्द होना चाहिए
ज़िंदगी में जनाब ज़िन्दा
होने का एहसास बना रहता है
वो जो कहती थी तुम्हारा दिल धड़कता है
मेरे सीने में कहीं मिले तो कहना उनसे
बिन दिल के बड़ी तकलीफ होती है जीने में
एक साए की तरह है जिंदगी
अंधेरा ज्यादा हो तो साया खत्म होने लगती है
मजबूर कर दिया हालत ने
वरना क्या रक्खा था तेरी जात में
मैंने अब दर्द को अपना बना लिया है सबको अपना बना लिया है
जिनसे नहीं करता था बात आज उन्होंने मुझे साथी बना लिया है
Dard Quotes in Hindi for Girlfriend
तमाम उम्र भी अगर तेरा इंतज़ार कर लूँ तो भी
मुझे ये अफ़सोस रहेगा कि जिंदगी ही मेरी कम थी
दर्द इतना है कि दिल पर पड़ गए छाले
इश्क़ जिन्हें मिला वे है किस्मत वाले
आपकी हंसी कभी भी किसी के
दर्द की वजह नहीं होनी चाहिए
किसी के दूर जाने से
उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है
जितनी तकलीफ तब होती है
जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें
आंखे बोहोत कुछ दिखाती है
मगर दिल कहा किसी बात
पर विस्वास करने देता है
परिंदो की तरह हवा के उड़ता था मैं
फिर एक रोज इश्क ने मेरे पर कुतर दिए
जहां आपकी कद्र नहीं वहां रहना नहीं चाहिए
लोग कहें कुछ भी आपको आपको उनकी नहीं सुननी चाहिए
वो हमसे बात अपनी
मर्जी से करते हैं और हम भी
कितने पागल हैं कि उनकी
मर्जी का इन्तजार करते हैं
नींद से दोस्ती करके रखिये जनाब
जिंदगी में बहुत दर्द मिलने वाले है
मैं बे-दर्द हूँ फरेबी हूँ
जिद्दी हूँ और पत्थर दिल भी हूं
क्योंकि मासूमियत खो दी है मैंने
वफा करते करते दोस्त
Dard Quotes in Hindi 2 Line
इंसान कितना ही अमीर
क्यों ना हो जाएँ
दर्द बेच नहीं सकता है और
ख़ुशी खरीद नहीं सकता है
मै दिल की सुनता रहा
तुम दीमाक से ठोकर लगा गए
मुझे एक बात बोहोत याद आती है
वो जो कसमें थी वो किसके लिए थी
मैंने तो उसे दिल से चाहा था उससे दिल से मोहब्बत की थी
उसने ही नही की मेरी कद्र मैंने तो उसे अपनी सबसे प्यारी चीज थी
अरे इस लिये भी तेरी गलियों से नफ़रत है
हमें हम ने अरमान गंवाएं हैं तेरी गलियों में
किस दर्द को लिखते हो इतना डूबकर
एक नया दर्द दे दिया है उसने ये पूछकर
दर्द का एहसास सबको होता है लेकिन सिर्फ अपने दर्द का
अगर कोई है जो तुम्हारे दर्द को महसूस करे तो जाने मत देना उसे
दिल का टूटना उतना तकलीफ नहीं देता है
जितना टूटे हुए दिल के साथ उसी से जुड़े
रहना तकलीफ देता है
बोहोत पुराना किस्सा है शायद
एक रानी ने राजा को भिकारी बना दिया
अब तो हर रात दर्द में गुजर जाती है मुझे उसकी कुछ खबर नहीं आती है
एक वक्त था जब साथ थे दोनो अब तो उसे मेरी याद भी नहीं आती है
Best Pain Quotes in Hindi
ज़हर देता है कोई कोई दवा देता है
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है
और भी कर देता है
मेरे दर्द में इजाफ़ा
तेरे रहते हुए
गैरों का दिलासा देना
मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की
कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली
किसी को परेशान देखकर
अगर आपको तकलीफ होती है
तो यकीन मानिए, ईश्वर ने
आपको इंसान बनाकर कोई
गलती नहीं की है
पराया ना किया करो मुझे दोस्तो के बीच
कमसे कम दुसरो के सामने इज्जत रखलो
लोग कहते हैं जो भी होता है अच्छे के लिए होता है
पर उसके जाने में मेरा कुछ अच्छा नहीं था
गई है जिस दिन से वो तन्हा छोड़कर
कोई मेरे उस दिन से करीब नहीं था
वादा-ए-वफा करो तो फिर खुद को फना करो
वरना खुदा के लिए किसी की जिंदगी ना तबाह करो
जिंदगी जिंदादिली जियो
ये मशवरा देते हुए
जिंदगी खुद रो पड़ी
मुझे हौसला देते हुए
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते
सजा देना हमें भी आता है ऐ बेखबर
लेकिन तू दर्द-तकलीफ से गुजरे
ये हमें मंजूर नहीं
Dard Quotes in Hindi Attitude
बस खामोश रहना पसंद है
जो हंसाने वाला था वो सक्स गुमसुम कर गया
मैं तो अब कभी कही जा भी नहीं सकता तेरे सिवा किसी से प्यार कर भी नहीं सकता
तू खुश रह सकती है बेशक पर मैं तुझे कभी भुला नहीं सकता
मुश्किल हालात से कह दो आज हमसे ना उलझे
दुआओं से हाथ भरे है मेरे तुम्हें कहाँ संभाल पाउँगा
दिल में किसी को इस
तरह से मत बसाना
जब वो तुम्हे छोड़ जाएँ
तो दिल पत्थर हो जाए
बरबाद करना था तो किसी और तरीके से
करते जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने
तकलीफ में साथ
देने वाले को भूल जाते है
लेकिन इश्क़ में दिल को दर्द
देने वाले को कभी नहीं भूलते
रुला ले जिंदगी कितना भी अकेला समझ कर
मैं उसकी तरह संगदिल नही हु जो तेरा साथ छोड़ दू
काम निकल गया तो छोड़कर चली गई
आजकल की मोहब्बत थी
इसलिए दिल तोड़कर चली गई
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है ज़िन्दगी का तज़ुर्बा थोड़ा थोड़ा
खुशी देने वाले भले ही
हमेशा अपने नहीं होते
लेकिन दर्द देने वाले हमेशा
अपने होते है
सुकून और इश्क वो
भी दोनो एक साथ
रहने दो अब कोई
अक्ल वाली बात करो
जो अपना है ही नहीं
उस पर हक क्या जताना
जो तकलीफ न समझे
उसे दर्द क्या बताना
Zindagi me Dard Quotes
किसी से उम्मीद कम रखिए जनाब
आजकल लोग जज़्बात से खेलते है
मुझे रुला कर खुश तू भी नहीं रह पाएगा याद करना
एक दिन कोई होगा ऐसा जो तेरी ही तरह तुझे सताएगा
तन्हा रहना तो सीख लिया
पर खुश ना कभी रह पायेंगे
तेरी दूरी तो सह लेता दिल मेरा
पर तेरे प्यार के बिन ना जी पायेंगे
कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जिसे हम सिर्फ सह सकते हैं
किसी को कह नहीं सकते
कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जिसे हम सिर्फ सह सकते हैं
किसी को कह नहीं सकते
कभी-कभी दर्द और तकलीफ में भी
मुस्कुराना पड़ता है
ताकि हमारे घर वाले हमारी
वजह से परेशान ना हो
बोहोत कुछ सहना पड़ता है अकेले रहकर
अपने आप को तसल्ली देना एक बड़ी बात है
अब अगर सामने से गुजर जायगी देखूंगा तक नही
इतना दर्द दिया है तूने माफ कभी मैं करूंगा नही
सारी खिड़कियां
दरवाजे बंद कर लेता हूं
फिर भी न जाने कहां
से आ जाती हैं तुम्हारी यादें
Pain Shayari in Hindi
सुना है दर्द घट जाता है जब इन्सान रोता है
मगर वो क्या करे जिस के कभी आँसू नही निकले
मरहम जैसे होते हे कुछ लोग
बात करते ही
सारा दर्द गायब हो जाता है. Painful Quotes in Hindi
लाख जमाने भर की
डिग्रियां हो हमारे पास
अपनों की तकलीफ नहीं पढ़ पाए
तो अनपढ़ ही है हम
बाकी सब ठीक है मगर सुनो तो
तुम रोकर मुझे भी रुला देते हो
Also Read🙏