Best Family Quotes in Hindi: Hello friends – When a person gets tired of working all day, he comes to his family only in the evening. By spending time talking to his family members, his tiredness of the day goes away. Family gives you a reason to smile even after facing a million problems.
Family is the lifeline of any person. In our Indian society, family has been considered very important since ancient times. In today’s article, here we have given family quotes in Hindi, family thoughts in Hindi, quotes on family in Hindi, Happy family quotes in Hindi, Family quotes in Hindi for instagram. Share these Family Quotes in Hindi, परिवार कोट्स हिंदी में with your family and friends.
Best Family Quotes in Hindi | परिवार कोट्स हिंदी में
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/family-quotes-in-hindi.jpg)
पैसा कमाने का मज़ा तब है जब
आप उसे परिवार के साथ बाँट सकें
लोग कहते हैं पहला प्यार भुलाया नहीं जाता
फिर क्यों लोग अपने माता पिता के प्यार को भूल जाते हैं
परिवार से प्यार करते हो
बताने से क्यों डरते हो
उन्हें भी तो पता चले
उनके लिए कइयों से लड़ जाते हो
पूरी दुनियां में पत्नियां और रिश्तेदार हो सकते हैं
लेकिन हर जगह लक्ष्मण जैसा भाई नहीं हो सकता
हर किसी को रहने के लिए
एक अच्छा घर चाहिए
लेकिन उस घर में रहने के लिए
पहले एक अच्छा परिवार होना चाहिए
Always Love Your Family
दुनिया बस आपका परिवार ही है
जो आपके हर एक मुसीबत में आपके साथ खड़ी रहेगी
एक घर बनता है परिवार से
परिवार बनता है विश्वास से
जिसमें रहते हैं सभी
प्यार भरे एहसास से
हम चाह कर भी जिनका बुरा नहीं सोच सकते हैं
वो हमारे परिवार के लोग होते हैं
मेरी मां मुझ पर करती है गर्व
मेरे पिता की मैं हूं शान
निभाऊंगा मैं रिश्ते सभी
जब तक रहेगी मुझमें जान
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को
जीवन की ऊंचाइयों पर पहुँचा सकती है
Family Thoughts in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Thoughts-in-Hindi.jpg)
मैं घर से दूर था मुझे मेरे परिवार की याद सताती
रही और उस याद में मैं रात भर रोता रहा
मेरी मां धरती है तो पिता आसमां
ये दोनों ही हैं मेरा सारा जहां
रिश्ते एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए बनाने चाहिए
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं
मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ
बनाने वाले को ही पता होती है तोड़ने वालों को नहीं
जिसके पास अच्छा परिवार होता है
उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है
अपने कभी एक दूसरे से बैर नहीं करते
परिवार वाले अपनों को गैर नहीं करते
चाहे कोई दूर ही क्यों न चला जाए
उसे परिवार वाले कभी भूला नहीं करते
दुनिया के लिए तो आप बस एक व्यक्ति है
लेकिन आप अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया है
Family Love
परिवार बस एक
शब्द नहीं दुनिया है मेरी
वो हर लम्हा खूबसूरत होता है
जिसमें परिवार साथ होता है
परिवार के बिना तो
सब कुछ अधूरा होता है
आपको हर दिन ये सोचना चाहिए कि
आप अपने परिवार के लिए और अच्छा क्या करें
Quotes on Family in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Quotes-on-Family-in-Hindi.jpg)
संघर्ष मैंने पिता से सीखा है
संस्कार मुझे मेरी मां से मिले हैं
दुनिया ने मुझे कुछ नहीं दिया
सब मुझे परिवार से मिला है
आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है
और आपकी परवरिश बताती है आपका परिवार कैसा है
मेरी खुशी का हर
मायना मेरा परिवार है
हर गम छुपाए रखते हैं
खुशियां बांट देते हैं
एक परिवार ही तो होता है
जो ये सब कर सकता है
दूर होके भी जो सदा दिल के पास होती है
वो एक फॅमिली है मेरे दोस्त जो हर किसी की ख़ास होती है
परिवार से राष्ट्र बनता है
और राष्ट्र से विश्व
प्यार और मुहब्बत
का दूसरा नाम परिवार है
कभी कोई गलती हो तो अपनों से माफी मांग लेना
वो हर गलती माफी कर देंगे ये बात जान लेना
पहाड़ो पर जाकर तप करना महान बात है
लेकिन उससे भी महान बात है
परिवार के बीच रहकर संयम बनाये रखें
Always Love Your Family
संसार में परिवार से
बढ़कर कोई धन या दौलत नहीं है
Happy Family Quotes in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Happy-Family-Quotes-in-Hindi.jpg)
दौलत-शोहरत कुछ नहीं चाहिए
बस अपनों का साथ चाहिए
हर पल अपने हों मेरे पास
यही है रब से मेरी अरदास
जीवन में मिलने को आपको हज़ारो लोग मिलेंगे
लेकिन हज़ारो गलतियाँ माफ़ करने वाले माँ बाप दुबारा नहीं मिलेंगे
अपनों के साथ होने पर हर
मुश्किल आसान हो जाती है
अपनों के साथ रहने पर हर
मंजिल मिल जाती है
हम लोगों को यह भी मानना चाहिए कि ये पूरी दुनियां एक परिवार है
और हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए
मेरा प्यार मेरे परिवार में था
इसलिए मैं घर में ही रह गया
निस्वार्थ प्यार करते हैं
पर कभी कहते नहीं हैं
मेरे बिना वो घर में
इक पल आराम से रहते नहीं हैं
संयुक्त परिवार पर सुविचार
एक खुशहाल परिवार का प्यार
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद होता है
हमारी अच्छी आदतें और अच्छे संस्कार ही
परिवार को जोड़ रखते हैं और यही कर
को स्वर्ग के समान बना देते हैं
किसी भी इंसान की
असली ताकत उसका परिवार है
अकेलापन हर किसी को सताता है
परिवार संग रहने पर अकेलापन दूर हो जाता है
Family Love Quotes in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Love-Quotes-in-Hindi.jpg)
दुनिया में सफल वही है
जिनके लिए उनका परिवार
सबसे पहले आता है
Family Love
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है
पर एक-दूसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है
दुनिया में सबसे प्यारा एहसास प्यार का होता है
यह एहसास परिवार में होता है
जब ये साथ हो तो कोई नहीं रोता है
क्योंकि खुशी देने वाला परिवार सब संभाल लेता है
परिवार का सबसे बुज़ुर्ग व्यक्ति ही
परिवार का असली खज़ाना होता है
जोड़े रखती है वो हर कड़ी
परिवार में हैं वो सबसे बड़ी
डरते हैं घर में सभी उनसे
क्योंकि दादी के हाथ में रहती है छड़ी
जब परेशानी में पूरी दुनियां आपके खिलाफ होती है
तो बस एक परिवार ही होता है जो आपके साथ खड़ा होता है
कभी नहीं हाथ छोड़ते ये परिवारवाले हैं
दोस्त ये कभी नहीं भूलते
अपनों के बीच बैठकर खाना है
खुशीयों के गीतों को साथ गाना है
आप लोगों के साथ ही मिलता है आनंद
हर लम्हा मुझे आनंद में ही बिताना है
दुनियां में सबसे महत्वपूर्ण प्यार का
स्थान अगर कोई है तो वो परिवार का है
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात है
Family Motivational Quotes in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Motivational-Quotes-in-Hindi.jpg)
कोई थोड़ा धन कमाता है तो कोई ज्यादा कमाता है
लेकिन सब अच्छा परिवार नहीं बना पाते है
परिवार से अलग होकर रहना मुश्किल है
परिवार के साथ ही हर व्यक्ति कामिल है
प्यार कीजिए पर शर्त बिना
तकरार कीजिए पर घमंड बिना
ये रिश्तों का माया जाल है साहब
एक चूक से तो परिवार टूट जाते हैं
Always Love Your Family
परिवार जोड़े रखने के लिए आपकी सोच
और आपकी आदतें अच्छी होनी जरुरी है
कामयाबी की राह पर
अपनों को साथ रखना
अपनों के सपनों को भी
तुम्हें ही है पूरा करना
किसी भी इंसान का परिवार के बिना कोई महत्व नहीं है
वह बिना जड़ के पेड़ की तरह होता है
गम में वो आंसू पोंछे
खुशी में साथ मुस्कुराए
परिवार ही तो है वो
जो ये फर्ज निभाए
दुनियां में अगर कोई सबसे ज़्यादा क़ीमती
चीज़ है तो वो बस हमारा परिवार होता है
परिवार वो है
जिसमें सब कुछ है
माता-पिता का ख्याल रखना
परिवार को संभाल कर रखना
दुनिया के हैं ये सबसे अनमोल रत्न
इन्हें रिश्तों के धागों में पिरोए रखना
Family Relation Quotes in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Relation-Quotes-in-Hindi.jpg)
मेरे परिवार को खुश रखना ऊपरवाले का काम है
मैं परिवार में और परिवार मुझमें है
मेरे पापा मेरा हर सपना पूरा कर देते हैं,
जरूरत पड़ने पर लोगों से लड़ लेते हैं,
फिर भी उन्हें कुछ नहीं चाहिए मुझसे,
वो मेरी खुशी को ही अपनी खुशी कहते हैं
आपका परिवार आपका दिल होता है
और दिल की अहमियत आप अच्छे से जानते हो
ढेर सारी कमियों के बावजूद
परिवार का कोई विकल्प नहीं होता है
किसी भी मुसीबत में आपके साथ
बस आपका परिवार ही खड़ा होता है
परिवार की कीमत किसी बेघर से पूछो
परिवार साथ है इसलिए खुद को खुशनसीब समझो
जिसके पास अच्छा परिवार होता है
उनकी ज़िंदगी सबसे अच्छे से कटती है
Love Your Family
परिवार के साथ दुःख आधा
हो जाता है और सुख दोगुना
जब मैं चल नहीं पता हूं
तब वो मेरा सहारा बनते हैं
मानो जैसे वो समुंदर के बीच
मेरा किनारा बनते हैं
डूबने नहीं देते कभी कश्ती को ये मेरी
शायद इसी वजह से इन लोगों को परिवार कहते हैं
मैं जानता हूँ मैं आगे चल कर बहुत अधिक पैसे कमाना चाहता हूँ
क्योंकि मैं अपने परिवार को बहुत ख़ुश देखना चाहता हूँ
Love Quotes for Family in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Love-Quotes-for-Family-in-Hindi.jpg)
परिवार के बिना ज़िंदगी
का कोई मायना नहीं है
बस अपनों का साथ हो
हर पल अपने पास हो
दूर रहने पर भी
अपनों का एहसास हो
कितना अनमोल है ये मेरा रिश्ता
एक परिवार से तो दूसरा प्यार से
माता-पिता, भाई-बहन इनसे ही मेरी पहचान है,
मेरे परिवार के लोगों में ही बस्ती मेरी ये जान है
जब आप ज़िन्दगी की तरफ देखते हो तो
आपकी सबसे बड़ी ख़ुशी आपका खुशहाल परिवार होता है
एक सुखी परिवार कुछ
नहीं बस स्वर्ग से पहले स्वर्ग है
दुनिया में सफल वही है जिनके
लिए उनका परिवार सबसे पहले आता है
घर में चहल-पहल और हंसी खुशी हो
कभी भी परिवार में न कोई दुखी हो
दुनिया से प्यार करना हो
तो शुरुआत अपने परिवार से कीजिए
प्यार से ही बनता है परिवार
इनके बीच न हो कभी जुबानी वार
दूर रखना हमेशा
जितने भी हैं बुराई के हथियार
Family Quotes in Hindi for Instagram
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Quotes-in-Hindi-for-Instagram-1.jpg)
बहुत कम लोग है इस दुनिया में
एक वक्त का खाना अपने परिवार के साथ करते है
दुनिया ढूंढ ली नहीं मिला सुकून का ठिकाना
घर ही है सबसे अच्छा आशियाना
सारे शहर भटक कर अब है ठाना
सारा समय घर वालों के साथ है बिताना
आप अकेले बोल तो सकते हो लेकिन बात चीत नहीं कर सकते
बात चीत करने के लिए परिवार का होना ज़रूरी है
मेरा पहला शिक्षा घर
में मेरे परिवार से था
दुनिया से धोखा मिलने के बाद ही
लोगों को अपने परिवार पर भरोसा होता है
बुढ़ापे में मां-बाप का सहारा बनना है
उनके आंखों का तारा बनना है
उन्होंने जितना भी किया मेरे लिए
मुझे वे सभी कर्ज अदा करना है
आप चाहे जितनी भी दूर क्यों ना रह लो
लेकिन आप दिमाग़ और दिल से हमेशा
अपने परिवार के साथ रहते हो
परिवार हमारी ताकत होती है इसलिए परिवार
को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
परिवार मेरे
घर का दिल है
पैसों तो लाखों कमा लेंगे परिवार का प्यार नहीं
परिवार से बढ़कर कोई दूजा संसार नहीं
Blessed Family Quotes in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Blessed-Family-Quotes-in-Hindi.jpg)
रोटी तो हर कोई कमाता है
लेकिन कुछ ही लोग रोटी परिवार के
साथ बैठ कर खाते हैं
Love Your Family
परिवार ही आपके साथ हमेशा एक जैसा बर्ताव करता है
चाहे आप किसी भी परिस्तिथि में हो
दुनिया में सबसे
कीमती चीज परिवार है
माता-पिता का बुढ़ापे में ध्यान रखना है
उनके दिए हुए ज्ञान को याद रखना है
हम सब एक दूसरे के बिना बिलकुल अधूरे हैं
बस यही परिवार की खूबसूरती की पहचान होती है
परिवार साथ रहने से नहीं
बल्कि हमेशा साथ जीने से बनता है
Love Your Family
ऐसे जीना भी क्या जीना जहां
जीवन का अंग परिवार ही नहीं हो
रिश्तों को कभी ठुकराना नहीं
अपनों को कभी भुलाना नहीं
जान भी दे देंगे ये अपनों के लिए
बस इन्हें कभी अजमाना नहीं
आप चाहे कहीं भी चले जाएं चाहे स्वर्ग में ही क्यों ना चले जाएं
लेकिन आप अंत में अपने घर को ज़रूर याद करोगे
मेरा परिवार मेरी ताकत
और मेरी कमजोरी हैं
Family Slogan in Hindi
![](https://learningadda.in/wp-content/uploads/2024/10/Family-Slogan-in-Hindi.jpg)
जो हमारा बिना स्वार्थ के ही ख्याल रखते हैं
वो हमारे परिवार के ही लोग होते हैं
किसी भी बच्चे का पहला
पाठशाला उसका परिवार होता है
माता-पिता साथ हों तो हर कामयाबी मिल जाएगी
जीवन से फूलों की तरह हर दम खुशबू आएगी
हर परिवार में समस्या होती है
किंतु वे लोग खुशनसीब होते हैं
जिनका परिवार होता है
Always Smile Family
भाग्य तो आजकल सब बनाते है
पर अपना परिवार कोई-कोई बना पाते है
भाई-बहन और माता-पिता का प्यार
इसे ही तो कहते हैं परिवार
इनके बिना अधूरा है मेरा संसार
अगर ज़िन्दगी एक सफ़र है तो
परिवार उस सफ़र का सबसे खूबसूरत हमसफ़र है
परिवार ज़िंदगी
की ठोस नींव होती है
अगर ज़िन्दगी एक सफर है
तो परिवार उस सफर का
सबसे सुन्दर हमसफर है
Family Love
मेरे परिवार का रीत भी कमाल का है
इसमें वजन भी है पर मुझपे जरा सा भी बोझ नहीं
माता-पिता के बिना घर अधूरा है
वो हैं तभी मेरा हर सपना पूरा है
कुछ नहीं है उनसे बढ़कर
उनके बिना मेरी जिंदगी में सब कोरा है
Also Read🙏