222+ Radha Krishna Love Quotes in Hindi | राधा कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

Radha Krishna Love Quotes in Hindi: Hello friends- Whenever it comes to love, the love story of Radha and Krishna is remembered first in the history of mankind. Their love is a divine and selfless love, where each sacrificed everything for the other.

It is said that the bond between Radha and Krishna was not just that of two individuals, but the union of two souls. Radha-Krishna love story has always been a symbol of true love, and their love quotes in Hindi have touched the hearts of people all over the world.

In today’s article, we have compiled some of the most meaningful and enjoyable True Love Radha Krishna Quotes In Hindi, radha rani shayari 2 line, Radha Krishna Love Quotes in Hindi, radha krishna prem quotes in hindi, राधा कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन that will inspire you to love and Will inspire you to find love.

Radha Krishna Love Quotes in Hindi | राधा कृष्ण लव कोट्स हिंदी

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

कान्हा की हर धड़कन में जिनका वास है

उन्हीं श्री राधा जी का पूरा ब्रज धाम है

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी 

मेरे पास वक्त कम हैं और बाते हैं ढेर सारी

प्रेम पूरा हो तो श्री राम जैसा हो

और अधूरा हो तो राधे श्याम जैसा हो

पाने को ही प्रेम कहे जग की ये है रीत

प्रेम का सही अर्थ समझायेगी राधा-कृष्णा की प्रीत

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी 

जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था

दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था

प्रेम तो उस अमृत का पेय है

जिसे पीकर मानवता का भाव अमर हो जाता है

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में

तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में 

प्यार मे कितनी बाधा देखी

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकते

जो गहराई में नहीं उतर सकते

प्रेम की गहराई राधे कृष्णा में है

Unique Radha Krishna Quotes in Hindi With Images

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

हे कान्हा तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं 

तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए

कान्हा की वंशी की पुकार श्री राधा रानी है 

घनश्याम के जीवन का सार श्री राधा रानी हैं

श्याम की बंसी जब भी बजी है

राधा के मन में प्रीत जगी है

किसी की सूरत बदल गयी किसी की नियत बदल गयी

जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ राधे मेरी तो किस्मत ही बदल गयी

मटकी तोड़े माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये 

राधा के वो प्यारे मोहन महिमा उनकी दुनिया गाये

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले

मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले

प्रेम का परिचय है राधा-कृष्णा

प्रेम में पवित्रता का प्रतीक है राधा-कृष्णा

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी

जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी

हे कान्हा समझ नहीं आता की

तुम मुझे दर्द दे रहे हो या ख़ुशी

तुम्हे याद करते ही तेरी आँखों में आंसू

आ जाते है और होटों पर मुस्कान

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा

कब तक तेरी राह निहारूं अब तो आओ कृष्णा

Radha Krishna Images With Quotes | राधा कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

राधा कृष्ण प्रेम शायरी 2 लाइन

कान्हा के प्रेम को श्री राधा रानी जी ही पूरा करती हैं

एक ऐसा प्रेम जो युगों-युगों से अमर है युगों-युगों के लिए

राधा मुरली-तान सुनावे कान्हा मंद-मंद मुस्कावें

राधा ने छेड़ी प्रेम की धुन कृष्ण को नाच नचावें।

जय श्री राधे कृष्णा

श्री कृष्ण कहते थे प्रेम का अर्थ

किसी को पाना नहीं किन्तु

उसमें खो जाना है

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं 

कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं

प्रेम की पराकाष्ठा वो नहीं जान सकते 

जो गहराई में नहीं उतर सकतेप्रेम की गहराई तो राधा कृष्णा में है

प्रेम वह आत्मीय सुख है

जिसके होने मात्र से नर नारायण को पा लेता है

जिस प्रकार श्री राधा जी ने पाया घनश्याम को

कन्हैया को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा

पूरे खत में सिर्फ कान्हा का ही नाम लिखा

जय श्री कृष्णा

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया

बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़त्म

जय श्री कृष्णा

प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा 

चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो 

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है

राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है

क्या गोकुल क्या बरसाना 

यहाँ तो सारा ब्रज धाम ही साक्षी है 

राधा-कृष्णा के पवित्र प्रेम का

Radha Krishna Quotes in Hindi With Images

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

दौलत छोड़ी शोहरत छोड़ी सारा खजाना छोड़ दिया

कृष्णा के प्रेम दीवानों ने सारा जमाना छोड़ दिया

कृष्ण ने राधा से पुछा ऐसी एक जगह

बताओ जहाँ में नहीं हूँ

राधा ने मुस्कुरा के कहा बस मेरे नसीब में

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं 

राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं

अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना

जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना

श्री राधा जी के नाम में कान्हा का संसार है 

सीमाओं और बंधनों से परे ही होता सच्चा प्यार है

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे 

जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े ही नहीं

विवाह के बाद भी अगर प्रेम मे हो तुम

तो आप प्रेमी नहीं राधा कृष्ण हो तुम

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं 

खुदको जितना भी रोक लू प्यार हो ही जाता हैं

जिस पर राधा को मान हैं जिस पर राधा को गुमान है  

यह वही कृष्ण है जो राधा के दिल में विराजमान हैं

कान्हा के प्राणों में है केवल राधा

राधा का जीवन ही घनश्याम हैं

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता

Radha krishna Love quotes

radha rani shayari 2 line

राधे तेरे इश्क़ से मिली हैं मेरे वजूद को ये शोहरत

मेरा जिक्र ही कहाँ था तेरी दास्तां से पहले

हे कान्हा तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती

मैं बस लम्हे जीती हूँ इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती

हर पल हर दिन कहता है कान्हा का मन

तू कर ले पल-पल राधा का स्मरण

प्रेम की प्रतिज्ञा में सौगंध यदि राधा-कृष्णा के नाम की है

तो कुछ हो या न हो आपका प्रेम पवित्र अतुल्नीय

अनमोल और आत्मीय जरूर हो सकता है

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम है

लोग कान्हा से पहले लेते राधा का नाम है।

राधे राधे

जो प्रेमगली में आया ही नहीं

प्रीतम का ठिकाना क्या जाने 

जिसने कभी प्रीत लगाई नहीं

वो प्रीत निभाना क्या जाने 

राधा-श्याम जोड़ी कुछ भाये ऐसे जग में 

प्रीत की डोरी में बंधे तेरे ही संग में 

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार

क्योंकि यही वह नाम है जिससे कृष्ण को प्यार है

प्रेम हो राधा-कृष्णा जैसा

जो हो तो ऐसा हो कि अमर हो जाए

राधा को कन्हैया ने प्यार का पैगाम लिखा

पूरे खत में सिर्फ़ राधा-राधा नाम लिखा राधे राधे

इश्क़ तो राधा ने किया था

जिसको कृष्ण की दूरियां भी मंजूर थी

और रुकमणी भी कबूल थी

Krishna Love Quotes in Hindi

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा 

खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम न होता

श्री राधा जी ने निज श्याम को ऐसा अपनाया कि 

फिर कोई उन्हें उनसे दूर न कर पाया

कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी

इन नैनों में खो गये मेरे बांके बिहारी

प्रेम कृष्ण की बांसुरी राधा बंशी की तान

सुर है राधे बंशी की कृष्ण प्रेम का धाम 

प्रेम से बोलिए राधे राधे

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया 

बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म 

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले

मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले

ब्रज का कण-कण आज भी राधा-कृष्णा की प्रेमकथा सुनाता है

प्रेम तो वही है जो सीमाओं को लांघकर अमर हो जाता है

एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी 

जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी

जब तुम्हे खुशियाँ मिलने लगे

तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे ये खुशियाँ दी

राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार 

क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार 

Radha Krishna Prem Quotes in Hindi

radha krishna prem quotes in hindi

चारों तरफ फैल रही है इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी 

कितनी प्यारी लग रही है राधे-कृष्ण की यह जोड़ी

कैसी व्यथा होगी ब्रज की जब राधा-कान्हा बिछड़े होंगे 

पेड़-पत्ते और यह मौसम उस विरह की आग में जले होंगे

राधे एहसास हो तुम उस

प्रेम का जो उपजता है

पहली बार नाजुक से ह्रदय में

कहीं कोई कहे छोड़ो ना सताओ मोरे कान्हा 

मन ही मन प्रीत करे सब तुझसे सुन कान्हा

श्याम के प्रेम में राधा इस तरह खो गई

जैसे समुद्र में कोई पानी की बूंद गुम हो गई

प्रेम की गाथाओं में एक गाथा राधा-कान्हा की है

जिस गाथा से सम्मानित होता प्रेम आज भी है

अधूरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना

जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना

कृष्ण मिलन है राधा है विरह

कृष्ण चन्द्र है राधा है चकोर

कृष्ण वर्षा है राधा है मौर

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया

तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया

ना बांधा कोई बंधन ना रस्मो का इकरार किया

तुम दिल को ऐसे भाये बस सीधा सच्चा प्यार किया

Radha Krishna Shayari for Instagram in Hindi

राधा कृष्ण प्रेम शायरी

राधा जी के रोम-रोम में कान्हा और 

कान्हा की हर धड़कन में राधा जी का नाम होना 

यही प्रेम प्रतिज्ञा थी

बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया

बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म

वो एक रिश्ता जो सदियों से अधूरा है 

किंतु मुकम्मल है राधे कृष्णा 

हर पल हर दिन कहता हैं कान्हा का मन

तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन 

कृष्णा राधा के निश्चल प्रेम को

ये दुनिया क्या समझ पाएगी

जो खुद को शरीरों में बांधती है

वह आत्मा को क्या समझ पाएगी

प्रेम कोई बंद पिंजरा नहीं बल्कि यह 

तो स्वतंत्र हवा के समान होता है

जिसमें मन पंछी बनकर उड़ान भरता है

प्यार में दो आत्माओं का मिलन ठीक वैसे ही होता है

जैसे कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है

प्रेम कोई प्रमेय नहीं

जो निश्चित सूत्र में ही सिद्ध होता हो

प्रेम तो अपरिमेय है

जो हैं माखन चोर जो हैं मुरली वाला 

वही हैं हम सबके दुःख दूर करने वाला

जहां राधा वहां कृष्ण जिस दिल में कृष्ण बस जाए

वह विरह में भी दिल में कृष्ण को ही पाए

राधे कृष्णा राधे कृष्णा

राधा-कृष्णा की जोड़ी ने मानव को प्रेम की उचित परिभाषा सिखाई

जिसने इस परिभाषा को महसूस की उसने जीवन का सारा सार जान लिया

True Love Radha Krishna Quotes In Hindi

radha krishna prem quotes

हे मन तू अब कोई तप कर ले

हर पल में कृष्ण नाम का जप कर ले

जय श्री राधे-कृष्णा

सखी राधा जहां जहां श्री कृष्ण वहां वहां हैं

जो हृदय में बस जाएं वो बिछड़ता कहां है

राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे 

एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे

सब के वो है दुखहर्ता सबके बनाते बिगड़े काम

इस धरती पर एक ही नाम राधेश्याम राधेश्याम

प्रेम में इतना सामर्थ्य होता है कि प्रेम अपने साथ-साथ 

संपूर्ण सृष्टि का पालन-पोषण करता है

यदि प्रेम राधा कृष्णा जैसा पवित्र हो तो यह संभव है

रंग बदलती दुनिया देखी देखा जग व्यवहार

दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार

प्रेम की केवल सुंगध होती है

व्याख्या विज्ञापन या स्पष्टीकरण नहीं 

कोई मुझसे पूछता था परमात्मा को कहा खोजे 

मैंने कहा प्रेम में

नन्दलाल की मोहनी सूरत दिल में बसा रखे हैं 

अपने जीवन को उन्ही की भक्ति लगा रखे हैं

तेरी मुस्कान से ही शुरु हुई है 

अपनी कहानी

राधे तुम सदा मुस्कुराती रहो

यही है कान्हा कि जिंदगानी

प्रेम की प्रतिज्ञा बनकर राधा-कृष्णा की प्रेमकथा ने अनेकों 

प्रेमियों को प्रेम करना सिखाया उन प्रेमियों में भक्ति भाव 

और समर्पण का संचार करकेउनका जीवन सफल बनाया

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना

जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरे

Radha Rani Shayari 2 Line

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

प्यार मे कितनी बाधा देखी

फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी

राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी 

आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी

जब तक राधा के दिल में कान्हा बसते रहेंगे

तब तक इस दुनिया में प्रेम के फूल खिलते रहेंगे

प्रेम की प्रतिज्ञा बनकर राधा-कृष्णा की 

प्रेमकथा ने अनेकों प्रेमियों को प्रेम करना सिखाया

उन प्रेमियों में भक्ति भाव और 

समर्पण का संचार करके उनका जीवन सफल बनाया

सुध-बुध खो रही राधा रानी इंतजार अब सहा न जाए

कोई कह भी दो साँवरे से वो जल्दी राधा के पास आएँ।

राधे-राधे

पूर्ण है श्री कृष्ण परिपूर्ण है श्री राधे

आदि है श्री कृष्ण अनंत है श्री राधे

हर पल आंखों में पानी हैं क्योंकि चाहत में रुहानी हैं 

मैं हूँ तुझसे तू हैं मुझसे अपनी बस यही कहानी हैं

जब भी राधा की आंख में आंसू आते है

तब तब कृष्ण का सहारा उनके पास ही होता है

मैं बनूँ प्रेम में कान्हा तुम्हारे गीत तुम्हीं पर लिखता जाऊं

तुम बन कर आन मेरी राधा जिसे मैं खुलकर अपनाऊं

Latest Radha Krishna Love Quotes in Hindi Text

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दीवानी

जब-जब कान्हा मुरली बजाए दौड़ी आये राधा रानी

राधे- राधे

प्यार करो तो राधा-कृष्ण जैसा शादी के बंधन

मैं भले ना बंधे लेकिन दिल में हमेशा महफूज रहे

राधा की कृपा कृष्णा की कृपा जिस पर हो जाए 

भगवान को पाए मौज उड़ाए सब सुख पाए

जग की झूठी दौलत नहीं चाहिए

झूठी शहोरत नहीं चाहिए

कृष्ण के दीवानों को

सच्चे कृष्ण के सिवा कुछ नहीं चाहिए

तुम्हारे प्रेम में देखों राधा मैं कान्हा भी आधा हो गया

पवित्र प्रेम के पवित्र भाव से सुगंधित जग सारा हो गया

जो प्रेम की पूजा करते हैं

राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं

सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता

तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता

कर भरोसा राधे नाम का धोखा कभी ना खायेगा 

हर मौके पर कृष्ण तेरे घर सबसे पहले आयेगा

प्रेम हो हरिओम – सपना  जैसा

जो हो तो ऐसा हो कि अमर हो जाए 

बंधन रिश्तों का नहीं एहसासों का होता है

जहाँ एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म्म 

Leave a Comment