314+ Mahabharat Quotes in Hindi | महाभारत के अनमोल वचन

Hello friends, today in this article we have shared Mahabharat Quotes in Hindi said by Shri Krishna with you. Mahabharata is also called Dharma Yuddha and Bhagavad Gita is also based on this Dharma Yuddha. Bhagavad Gita is a book in which the solutions to all the problems of life are written.

If a person reads this book with full devotion and accepts the truths written in it and implements it in his life, then that person takes his life towards progress. Let us read the Powerful Mahabharat Hindi Quotes for Inspiration, महाभारत शायरी स्टेटस, Lord Krishna Mahabharata Motivational Quotes in Hindi, Mahabharat Shayari Status written below.

Mahabharat Quotes in Hindi | महाभारत के अनमोल वचन 

Inspirational Mahabharat Quotes in Hindi

लोग आपके अपमान के बारे में हमेशा बात करेंगे

सम्मानित व्यक्ति के लिए अपमान मृत्यु से भी बदतर है

बुरे कर्मों का बुरा

परिणाम निकलता है

लोभी मनुष्य किसी कार्य के दोषों को नहीं 

समझता वह लोभ और मोह से प्रवृत्त हो जाता है

महाभारत

लोभ धर्म का नाशक है

अशांत को सुख कैसे हो सकता है

सुखी रहने के लिए शान्ति बहुत जरुरी है

जब-जब घर में द्वेष बढ़ेगा

जब-जब नारी का मान घटेगा

जब-जब भाई पर भाई का अन्याय बढ़ेगा

तब-तब महाभारत होगा और

भाई के हाथों भाई का शीश कटेगा

बैर के कारण उत्पन होने वाली आग

एक पक्ष को स्वाहा किए

बिना कभी शांत नहीं होती

अधर्म और अत्याचार होते हुए

देखकर जो लोग सिर झुका लेते है

उनके सिर एक दिन अवश्य कटते है

महाभारत इस बात का साक्षी है

मोह मे फंसकर अधर्म का प्रतिकार न करने

के कारण ही महाभारत जैसे युध्द

से महान जन-धन की हानि हुई

जुआ खेलना अत्यंत निष्कृष्ट कर्म है

यह मनुष्य को समाज से गिरा देता है

Powerful Mahabharat Hindi Quotes for Inspiration

Mahabharata Motivational Quotes in Hindi

ये इन्द्रियाँ ही स्वर्ग और नरक है

इनको वश में रखना स्वर्ग

और स्वतंत्र छोड़ देना नर्क है

झूठे पर विश्वास और विश्वस्त पर

भी विश्वास सहसा नहीं करना चाहिए

जैसे तेल समाप्त हो जाने पर

दीपक बुझ जाता है

उसी प्रकार कर्म के क्षीण हो जाने पर

भाग्य भी नष्ट हो जाता है

वाणी को वाणी बनाएं बाण ना बनाएं

क्योंकि वीणा बनेगी तो जीवन में संगीत होगा

बाण बनेगी तो जीवन में महाभारत होगा

भाई को भाई से लड़ना पड़े

बेकार है वो दौलत वो विरासत

अन्याय को मिटाने के लिए श्रीकृष्ण को

अक्सर रचाना पड़ता है महाभारत

सदैव संदेह करने वाले व्यक्ति के लिए

प्रसन्नता ना इस लोक में है ना ही कहीं और

विपत्ति के आने पर अपनी रक्षा के लिए

व्यक्ति को अपने पड़ोसी शत्रु

से भी मेल कर लेना चाहिए

अभीष्ट फल की प्राप्ति हो या न हो

विद्वान पुरुष उसके लिए शोक नहीं करता

संसार में वही मनुष्य प्रशंसा के योग्य है

वही उत्तम है वही सत्पुरुष और वही धनी है

जिसके यहाँ से याचक या शरणागत निराश न लौटे

इस जीवन में ना कुछ खोता है

ना व्यर्थ होता है

महाभारत शायरी स्टेटस

Mahabharat Quotes in Hindi

जो विपत्ति पड़ने पर कभी दुखी नहीं होता

बल्कि सावधानी के साथ

उद्यम का आश्रय लेता है

तथा समय आने पर दुख भी सह लेता है

उसके शत्रु पराजित ही हैं

परिवार में चल रहे अनबन

को हमेशा राज रखना चाहिए

वरना ऐसी खबरों को लोग बड़ी

दिलचस्पी से फैलाते है और

मजाक बनाते है भले ही उनके

घर में खुद महाभारत हो रहा हो

भुलाकर गीता क ज्ञान

मानवता सदा हारी है

इसलिए संसार में कहीं न कहीं

महाभारत जारी है

जैसे बिना नाविक की नाव जहाँ कहीं भी जल 

में बह जाती है और बिना सारथी का रथ चाहे 

जहाँ भटक जाता है उसी प्रकार सेनापति बिना 

सेना जहाँ चाहे भाग सकती है

स्वार्थ की अनुकूलता और प्रतिकूलता से ही

मित्र और शत्रु बना करते हैं

जिस परिवार व राष्ट्र में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता

वह पतन व विनाश के गर्त में लीन हो जाता है

किसी के प्रति मन मे क्रोध रखने की अपेक्षा

उसे तत्काल प्रकट कर देना

अधिक अच्छा है जैसे पल मे जल जाना

देर तक सुलगने से अच्छा है

अपनी निंदा सहने की शक्ति रखने

वाला व्यक्ति मानों विश्व पर विजय पा लेता है

आत्म -ज्ञान की तलवार से काटकर अपने ह्रदय से

अज्ञान के संदेह को अलग कर दो अनुशाषित रहो उठो

अपनी प्रभुता के लिए चाहे जितने उपाय किए जाएं

परन्तु परिश्रम के बिना संसार में सब फीका है

भाईचारा निभाना हो तो नम्रता को ओढ़ लेना चाहिए

छल-कपट में ही लिपटे रहे तो महाभारत ही होगा

Mahabharat Shayari Status Quotes in Hindi

Powerful Mahabharat Hindi Quotes for Inspiration

जो मनुष्य अपने माता-पिता

की सेवा पुरे सद्भाव से करते है

उनकी ख्याति इस लोक मे ही

नही बल्कि परलोक मे भी होती है

परिवर्तन इस संसार का अटल नियम है

और सब को इसे स्वीकारना ही पड़ता है

क्योकी कोई इसे बदल नही सकता

सत्य ही धर्म तप और योग है सत्य ही

सनातन ब्रह्मा है

सत्य को ही परम यज्ञ कहा गया है तथा

सब कुछ सत्य पर ही टिका है

एक बुरा आदमी उतना ही प्रसन्न होता है

जितना कि एक अच्छा आदमी दूसरों

के बीमार बोलने से व्यथित होता है

महाभारत सो कर नींद जीतने का प्रयास न करें

कामोपयोग के द्वारा स्त्री को जीतने की इच्छा न करें

संसार में वही मनुष्य प्रशंसा के योग्य है

वही उत्तम है वही सत्पुरुष और वही धनी है

जिसके यहाँ से याचक या शरणागत निराश न लौटे

रामयण से धर्म सीखो तो

महाभारत से धर्म बचाना भी सीखो

किसी का सहारा लिए बिना

कोई ऊंचा नहीं चढ़ सकता

अत: सबको किसी प्रधान

आश्रय का सहारा लेना चाहिए

एक मनुष्य को अपनी मातृभूमि सर्वोपरि रखनी चाहिए

और हर परिस्थत मे उसकी रक्षा करनी चाहिए

व्यक्ति को अभिमान नहीं करना चाहिए

नहीं तो दुर्योधन जैसा हाल होगा

Mahabharat Quotes in Hindi for Instagram

महाभारत शायरी स्टेटस

जिसे सत्य पर विश्वास होता है

और जो अपने संकल्प पर दृढ होता है

उसका सदैव कल्याण होता रहता है

जिसने पहले तुम्हारा उपकार किया हो

वह यदि बड़ा अपराध करे तो भी उनके

उपकार की याद करके उसका अपराध क्षमा दो

एकमात्र विद्या ही

परम तृप्ति देने वाली है

अधर्म पर मौन रहोगे तो

भीष्म द्रोण कर्ण की तरह मारे जाओगे

महाभारत के इक-इक किरदार को

देखो जीवन आप समझ जाओगे

कि मौन रहने की कितनी भारी कीमत

चुकानी पड़ती है ये फिर जान पाओगे

केवल मन ही किसी का 

मित्र और शत्रु होता है

उससे मत डरो जो वास्तविक नहीं है

ना कभी था ना कभी होगा

जो वास्तविक है वो हमेशा था और उसे

कभी नष्ट नहीं किया जा सकता

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है

जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है

ज्ञानरूप जानने योग्य और ज्ञान से प्राप्त 

होने वाला परमात्मा सबके हृदय में विराजमान है

किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि

अपना काम करें भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े

Inspirational Mahabharat Quotes in Hindi

Mahabharat Shayari Status Quotes in Hindi

सभी को भ्रातृभाव

से रहना चाहिए

राजधर्म एक नौका के समान है यह नौका

धर्म रूपी समुद्र में स्थित है

सतगुण ही नौका का संचालन करने वाला बल है

धर्मशास्त्र ही उसे बांधने वाली रस्सी है

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता है

अक्सर ये दिल के बहुत पास होता है

महाभारत का उदाहरण देख लो

जब भाई-भाई लड़ते है तो कुछ का नाश होता है

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है

मैं और मेरा की

लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है

उसे ही शांती प्राप्त होती है

अपनी दृष्टि सरल रखो कुटिल नहीं

सत्य बोलो असत्य नहीं

दूरदर्शी बनो अल्पदर्शी नहीं

परम तत्व को देखने का प्रयास करो

क्षुद्र वस्तुओं को नहीं

अहंकार मानव का और मानव समाज का

इतना बङा शत्रु है जो सम्पुर्ण मानव जाति के

कष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बनता है

यदि अपने पास धन इकट्ठा हो जाए तो वह पाले हुए 

शत्रु के समान है क्योंकि उसे छोड़ना भी कठिन हो जाता है

पुरुषार्थ नहीं करते वे धन मित्र ऐश्वर्य

उत्तम कुल तथा दुर्लभ

लक्ष्मी का उपयोग नहीं कर सकते

बड़े से बड़ा शूरवीर भी अगर अधर्म और

अन्याय का साथ देता है तो धर्म के

आगे उसे अन्ततः झुकना ही पड़ता है

अहंकार मानव का और मानव समाज का

इतना बङा शत्रु है जो सम्पुर्ण मानव जाति के

कष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बनता है

Lord Krishna Mahabharata Motivational Quotes in Hindi

Mahabharat Quotes in Hindi for Instagram

भीष्म भले हो कोई नहीं पर भीषण जीवन जीता है

नीलकंठ शंकर सा नहीं पर विष हर कोई पीता है

सबके अपने कृष्ण अलग है अपनी-अपनी गीता है

कुरूक्षेत्र में सभी खड़े है महाभारत हर कोई जीता है

कर्म करते जाओ

फल की चिंता मत करो

विधि के विधान के आगे कोई नही टिक सकता

एक पुरुर्षाथी को भी वक्त के साथ

मिट कर इतिहास बन जाना पड़ता है

नारी प्रकृति की बेटी है उस पर क्रोध मत करो

उसका हृदय कोमल है उस पर विश्वास करो

जो सज्जनता का अतिक्रमण करता है उसकी आयु 

संपत्ति यश धर्म पुण्य आशीष श्रेय नष्ट हो जाते है

नारी वह धुरी है

जिसके चारों ओर परिवार घूमता है

द्वैष से 

सदैव दूर रहें

परिवर्तन इस संसार का अटल नियम है

और सब को इसे स्वीकारना ही पड़ता है

क्योकी कोई इसे बदल नही सकता

जीवन में क्या करना है

यह रामायण सिखाती है

जीवन में क्या नहीं करना है

यह महाभारत सिखाती है

और जीवन कैसे जीना है

यह गीता सिखाती है

सच्चा धर्म यह है कि जिन बातों को इन्सान

अपने लिए अच्छा नहीं समझता दूसरों के लिए भी न करे

सत्पुरुष दूसरों के उपकारों को ही याद रखते हैं

उनके द्वारा किए हुए बैर को नहीं

Mahabharat Quotes in Hindi on Life

जो कार्य में निष्क्रियता और

निष्क्रियता में कार्य देखता है

वह एक बुद्धिमान व्यक्ति है

जो मनुष्य नाश होने वाले सब 

प्राणियों मेंसम भाव से रहने वाले

अविनाशी परमेश्वर को देखता है

वही सत्य को देखता है

लज्जा नारी का अमूल्य रत्न है

व्यक्ति जो चाहे बन सकता है

यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर

लगातार चिंतन करे

जो मनुष्य अपने माता-पिता

की सेवा पुरे सद्भाव से करते है

उनकी ख्याति इस लोक मे ही

नही बल्कि परलोक मे भी होती है

जुबान से मीठे और दिमाग से जहरीले शकुनि से बचे

अन्यथा महाभारत का युद्ध आपके जीवन में भी हो सकता है

गहरे जल से भरी हुई नदियां समुद्र में मिल जाती हैं 

परंतु जैसे उनके जल से समुद्र तृप्त नहीं होता

उस प्रकार चाहे जितना धन प्राप्त हो जाए

पर लोभी तृप्त नहीं होता

मन वचन और कर्म से प्राणी मात्र के साथ अद्रोह

सब पर कृपा और दान यही

साधु पुरूषों का सनातन धर्म है

नारी प्रकृति की बेटी है उस पर क्रोध मत करो

उसका हृदय कोमल है उस पर विश्वास करो

मन अशांत है और उसे नियंत्रित करना कठिन है

लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है

अपनी प्रभुता के लिए चाहे जितने उपाय किए जाएं 

परन्तु परिश्रम के बिना संसार में सब फीका है

जो मन को नियंत्रित नहीं करते

उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है

Mahabharat Krishna Quotes in Hindi for Success

Inspirational Mahabharat Quotes in Hindi

चतुर मित्र सबसे श्रेष्ठ

व मार्ग-प्रदर्शक होता है

हर व्यक्ति का स्वभाव 

उसके विश्वास के अनुसार होता है

कलयुग के महाभारत को जीतने के लिए

तुम्हें ही कृष्ण और तुम्हें ही अर्जुन बनना पड़ेगा

अपने पूर्वजों का सम्मान करना चाहिए

उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए

उनके दिए उपदेशों का आचरण करना चाहिए

निर्माण केवल पहले से मौजूद

चीजों का प्रक्षेपण है

सदाचार से धर्म उत्पन्न होता है 

तथा धर्म से आयु बढ़ती है

महाभारत, शरणागत की रक्षा करना

बहुत ही पुनीत कर्म है

ऐसा करने से पापी के भी

पाप का प्रायश्चित हो जाता है

अमृत और मृत्यु दोनों इस शरीर में ही स्थित हैं मनुष्य 

मोह से मृत्यु को और सत्य से अमृत को प्राप्त होता है

जहाँ सब लोग नेता बनने के इच्छुक हों

जहाँ सब सम्मान चाहते हों और पंडित बनते हों

जहाँ सभी महत्वाकांक्षी हों

वह समुदाय पतित और नष्ट हुए बिना नहीं रह सकता

बुद्धिमान व्यक्ति को समाज कल्याण के लिए

बिना आसक्ति के काम करना चाहिए

महाभारत की पंक्तियां | Mahabharat Dialogue in Hindi

Lord Krishna Mahabharata Motivational Quotes in Hindi

याद रखना अगर बुरे लोग सिर्फ समझाने से समझ जाते

तो बाँसुरी बजाने वाला कभी महाभारत होने नहीं देता

अत्यंत लोभी का धन तथा अधिक आसक्ति 

रखनेवाले का काम ये दोनों ही धर्म को हानि पहुंचाते हैं

भक्ति मन साफ़ कर देती है और

साफ़ मन कभी बुरे कर्म नही कर सकते है

जब राजनीति में धर्म आता है

तो रामायण लिखी जाती है

और जब धर्म में राजनीति आती है

तो महाभारत लिखी जाती है

मनुष्य का पराक्रम

उसके सब अनर्थ दूर कर देता है

प्रिय वस्तु प्राप्त होने पर भी तृष्णा तृप्त नहीं होती

वह ओर भी भड़कती है जैसे ईधन डालने से अग्नि

जिस परिवार व राष्ट्र में स्त्रियों का सम्मान नहीं होता

वह पतन व विनाश के गर्त में लीन हो जाता है

क्षमा धर्म है क्षमा यज्ञ है क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है 

जो इस प्रकार जानता है वह सब कुछ क्षमा करने योग्य हो जाता है

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का ये लेख पढ़कर जरुर अच्छा लगा होगा Mahabharat Quotes in Hindi, महाभारत के अनमोल वचन, Powerful Mahabharat Hindi Quotes for Inspiration, महाभारत शायरी स्टेटस तो कृपया कमेन्ट करके अपने विचार हमसे जरुर साझा करें

Leave a Comment