नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम आपके लिए New Quotes in Hindi, New FB Quotes in Hindi, New Whatsapp Quotes in Hindi, New Quotes in hindi for Instagram, New Quotes in hindi for Student, नए सुविचार हिन्दी में 2024 लेकर आये हैं जिसे आप जरुर पसंद करेंगे
New Quotes in Hindi | नए सुविचार हिन्दी में 2025
ज़िंदगी मे काफी नुकसान हमने झेले है
जिनको समझते थे हम अपने
वही हमारे दिलो से खेले है
जिंदगी में रिश्ते बनाने से ज्यादा
अगर निभाने की सोचो
तो हर रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा
जिस-जिस पर यह जग हंसा है
उसी ने इतिहास रचा है
मत सोच इतना जिंदगी के बारे में
जिसने जिंदगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियां बदलने की जरुरत नहीं दिशाओं को
बदलो तो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं
सीखना है तो ज़िंदगी जीने का हुनर सीखो
क्योंकि ज़िंदगी तो हर कोई काट लेता है
जिंदगी खुलकर जी लो नहीं तो
जिंदगी खोलकर मारेगी
एक ही तो ज़िंदगी मिली है
जो दुसरो की खुश करने मे निकाल दी
जितनी भी बच गयी है अब ज़िंदगी
अब उसको खुद को संवारने मे लगा दी
किसी की नही चलती ज़िंदगी के आगे
वही चला सकता है ज़िंदगी
जो ज़िंदगी की दौड़ से न भागे
मुश्किलें तो सिर पर हमेशा ही भारी है
जिंदगी एक बार मिली है इसलिए
इसे जीने के लिए कोशिश अभी भी जारी है
New Quotes in Hindi for FB
ना चांद की चाहत ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश
मैं बेचैन सा लगता हूं
वो राहत जैसी लगती हैं
मैं खो जाता हूं ख्वाबों में
वो भीतर मेरे जगती हैं
तम्मना हो मिलने की तो
बंद आँखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे
आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते
ज़िंदगी मे कामयाब होना है तो
अपने अनुभव और दूसरो की गलतियों से सीख लो
ए-जिंदगी
क्यों इस कदर मुझे बेताब करती है
क्या कसूर है मेरा जो हर बात का
मुझसे हिसाब करती है
कुछ लोगो के लिये हमने ज़िंदगी जी ली
और कुछ लोगो ने हमे ज़िंदगी जिन सीखा दिया
ज़िंदगी मे गलती हर बार करेंगे
गलती करके ही तो नए सबक सीखेंगे
जिंदगी में परेशानियों का बोझ
चाहे कितना भी हो
आपकी रगो में नशा जिंदगी काटने का नहीं
जीने का होना चाहिए
ज़िंदगी मे कुछ रिश्ते ऐसे भी बनाना
जो तुम्हे सहारा दे सके
ऐसे रिश्ते बिलकुल मत बनाना
जो वक़्त पड़ने पर वक़्त न दे सके
New Whatsapp Quotes in Hindi
ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम
मृत्यु से डरता नहीं जिसे सत्य की पहचान है
मृत्यु ही है मंजिल तुम्हारी
जिंदगी तो बस कुछ दिनों की मेहमान है
ज़िंदगी मे सोचते कुछ है
पर होता बिलकुल अलग है
जो कभी हार न माने
उसके सामने हार मान लेती है ज़िंदगी
तुम्हारी पग पग पर परीक्षा लेकर
तुमको मजबूत बनाती है ज़िंदगी
जिंदगी का यह कैसा दस्तूर है
खुशी पाने की चाह में
हम अपनों से ही दूर है
कुछ ऐसे दोस्त जरूर बनाना
जो तुम्हारी खैरियत पूछे
वरना आजकल के लोग हैसियत के
हिसाब से खैरियत पूछते है
हर पल में जिंदगी को जीना सीखो
कल का इंतजार करोगे
तो वक्त निकल जाएगा
बहुत कुछ पाने की इच्छा है हमको
पर उसमे ही खुश हो जायेंगे हम
ज़िंदगी जो भी तू हमे देने की रखती इच्छा है
ज़िंदगी को किसी के लिये
यूं बर्बाद न करना
जो चीज़ गलत लगे
उसको तुम बर्दास्त न करना
जिंदगी की यह कैसी रीत है
पत्थरों को लगाए जाते हैं भोग
और सड़कों पर मर जाते हैं भूखे लोग
New Quotes in hindi for Instagram
चाहे जितना भी किसी को अपना बना लो
वो एक दिन आपको गैर महसूस करा ही देते हैं
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया
अपनो ने अकेला इतना कर दिया
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है
ज़िंदगी का हर किरदार बखूबी निभाना
ताकि तुम्हारे जाने के बाद
भी तुमको याद करे यह ज़माना
मजाक बना लो अभी जब तक गमों की रात है
सबको औकात दिखाएंगे
बस कुछ दिनों की बात है
ज़िंदगी की सच्चाई से आज रूबरू होना है
कौन देगा साथ और कौन छोड़ जायेगा साथ
आज यह जानना है
ज़िंदगी जीनी है तो
तो पहले खुद को तलाश लो
जो भटकाए तुम्हारा मन
उन सबसे तुम सन्यास लो
जिंदगी को हंसकर जियो
क्योंकि रुलाना तो तुम्हें
वक्त और अपने लोग सिखा ही देंगे
ज़िंदगी मे वक़्त की कीमत बहुत ज्यादा है
जो समझ ले इसकी कीमत वो आगे
बढ़ता दुसरो से ज्यादा है
जिंदगी में उन्हें कभी मत भूलना
जो तुम्हें तब जानते थे
जब तुम कुछ भी नहीं थे
New Quotes in hindi for Student
ज्ञान और शिक्षा को समझना भले ही मुश्किल है
लेकिन कामयाबी भी उन्ही को मिलती है
जो मुश्किलों से डर कर रोया नहीं करते
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द
जो आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते है
अच्छी शिक्षा पाने के लिए आप कड़ी मेहनत को
अपना दोस्त बनालो तो सफलता आपकी ग़ुलाम हो जाएगी
जो चला गया
वो वापस नही आता
चाहे वो ज़िंदगी हो या लोग
ज़िंदगी मे ऊँची उड़ान सम्भलकर भरनी चाहीये
क्योंकि ऊँचाई से चीज़े गिरकर टूट भी सकती है
जीना है खुद की जिंदगी बहार करके
क्यों बहाना है आंसू यारों
मुस्कुराना है अब जमाने को बेकरार करके
साइकिल के दो पहिये 🚲 है
इसलिये सम्भलकर चलानी पड़ती है
पर ज़िंदगी के तो पहिये ही नही है
तो सोचो उसे कितना सम्भलकर
चलाना पड़ेगा
गुरूर ना कर बंदे
सब खाक है
जिसे तुम्हारी कद्र नही
उसकी तुम फ़िक्र न करो
ज़िंदगी बिगाड़ दी जिसने
उसका अपनी बातो मे
भी तुम ज़िक्र न करो
कदम कदम पर इम्तिहान लेती है ये ज़िंदगी
अपने तरीके से इंसान को सबक देती है ये ज़िंदगी
Best Hindi New Quotes – New FB Quotes in Hindi
हम जिंदगी से वह चाहते हैं
जो हमें ठीक लगता है
लेकिन जिंदगी हमें वह देती है
जो हमारे लिए ठीक होता है
नाराज़ सी हो गयी है ज़िंदगी
न ख़ुशी देती है न गम देती है
बहुत बेरंग सी हो गयी है ज़िंदगी
जिंदगी के इस खेल में वही पास होंगे
जो जिंदगी को हर मुश्किल में
खुलकर जिया करेंगे
ज़िंदगी बदलनी है अगर
खुद का व्यवहार बदलो
ज़िंदगी खूबसूरत बनाने के लिये
खुद के नकारात्मक विचारो को बदलो
ज़िंदगी कभी सुकुन
तो कभी तन्हाई देती है
बेरंग सी होती है ज़िंदगी
पर इसे खुशियो से रंगीन बनाई जाती है
दुखद यादों की पोटली
बनाने से किसका भला है
यह जिंदगी है साहब
यहां खुश रहना एक अनोखी कला है
ज़िंदगी मे असफल होने पर तुम हार न मानना
असफलता ही सफलता की सीढ़ी है यह बात तुम जानना
हर वह इंसान धनवान है
जिसकी जुबान पर राधा राधा नाम है
जिनके लिये आधी ज़िंदगी बिता दी
अब वो ही इस ज़िंदगी
मे अकेला छोड़ चले गए
ज़िंदगी चाँद की तरह खूबसूरत है
इसलिए हमको इसके दाग़ भी कबूल है
Latest Quotes in Hindi
काश कोई मुझे मुझ जैसा मिले
जो जिंदगी से कुछ रुठा हुआ हो
जिसका दिल इश्क में टूटा हुआ हो
कठिन रास्ता है ज़रा चलना तुम सम्भलकर
हिम्मत के साथ पार करना तुम यह ज़िंदगी की डगर
पीड़ा देने वाला कितना भी बलवान क्यों न हो
लेकिन ईश्वर की कृपा-दृष्टि से बलवान कभी नहीं हो सकता
खुदा भी काफी महान है
ज़िंदगी मे सिर्फ खुदा है
और खुदा ही मेरा पूरा जहां है
ज़िंदगी अब सुकून से जीने दे
गम के आँसू पिए है बहुत
अब हमे ख़ुशी के घूंट पिने दे
जिंदगी से कोई नहीं जीत पाया है
इसने तो खेलने की उम्र में
बच्चों से काम करवाया है
इंसान गलती करके ही सीखता है
गलती करके ही इंसान ज़िंदगी
मे कुछ मुकाम हासिल कर पाता है
लोगों की सुने इतनी फुर्सत कहां
हमारी खुद की जिंदगी हमसे मुंह फुलाए बैठी है
ऐ ज़िंदगी
आज तूने भी हमे अनदेखा कर दिया
हम खुशियो का इंतज़ार करते रह गए
और तूने हमे गमो मे ढकेल दिया
ज़िंदगी सुधरने के लिये
तुमको बहुत इशारे देती है
फिर भी न समझे तुम
तो कदम कदम पर हज़ार ठोकरे देती है
New Life Quotes in Hindi
यह जिंदगी है साहब
यहां चमत्कार खुद की मेहनत से होते हैं
मंदिर में जाकर मत्था टेकने से नहीं
ज़िंदगी जीने की कला हर किसी को नही आती
कुछ अनजान रहते है इससे तो कुछ से वाकिफ़ है यह होती
जीवन में चाहे कितनी भी दुविधा आए
अगर आपको विश्वास है कि
ईश्वर आपके साथ है
तो इस चिंतन से चिंता धीरे-धीरे घटती है
ज़िंदगी उसके साथ बिताना
जो आपकी ज़िंदगी को ✈ खूबसूरत बनाये
न की सिर्फ खूबसूरत बातें बनाये
लोग पल भर मे अपनी बात बदल लेते है
छोटी छोटी बात पर जज़्बात बदल लेते है
जिंदगी जख्म तो अनेकों देती हैं
लेकिन जिस जख्म को आप दिल में लेते हो
वहीं से एक नई कहानी लिखी जाती है
ज़िंदगी के हर कदम सम्भलकर चलना
गिरकर खुद उठ सको इतनी हिम्मत तुम रखना
सुख ,दुःख ,सफलता ,असफलता,
इन सबका नाम ही है ज़िंदगी
कोई भी काम ठंडे दिमाग से करो क्योंकि
शांत रहना ही विजेताओं को बाकियों से अलग करता है
यहाँ लोगो की बोली बदल जाती है
उनका ज़िंदगी मे अहमियत बदलना
कौन सी बड़ी बात है
New Motivational Quotes in Hindi
खुद के दर्द को दर्द समझते है लोग
दुसरो के दर्द को नज़रअंदाज़ कर देते है लोग
खूबसूरत रिश्ते पानी की तरह बह जाते हैं
जब अपने ही अपनों की जिंदगी से रूठ जाते हैं
कोई फैसला सोच समझकर लेना
फैसले का तुम्हारे भविष्य पर
क्या असर होगा यह भी सोच लेना
ज़िंदगी के बहुत पड़ाव है
कुछ लोगो के लिये हम अच्छे है
तो कुछ लोगो के लिये हम खराब है
इंसान की जैसी सोच होती है
वह लोगों को वैसे ही जज करता है
जो आपके सबसे करीब होता है
वही आपको सबसे ज्यादा
दुःख😖 देने का सोचता है
ज़िंदगी एक सर्कस है
जो बहुत खेल दिखाती है
कभी हँसाती है तो कभी रुलाती है
जिंदगी जितना भी दे हमें कम ही लगता है
इसलिए जितना है उतने में खुश रहे
ज़िंदगी मे किसी को इतनी अहमियत मत दो
की वो आपकी अहमियत तक समझे न
ज़िंदगी सरल नही है
पर तुम इसे सरल बना सकते हो
अगर ज़िंदगी एक पहेली है
तो तुम इसे सुलझा भी सकते हो
Atitude New Quotes in Hindi
जिनके पास बहुत सारे विकल्प होते हैं
ऐसे लोग अपने संकल्प नहीं निभा पाते हैं
जितना वक़्त हम किसी के साथ बिताते है
उतना ज्यादा हम उसको जान जाते है
पर ज़िंदगी का तो यही उसूल है
कोई साथ रहता है तो कोई तन्हा छोड़ जाते है
घड़ी की सुइयां भागती रहती है
सपनो को पूरा करने के खातिर
ये आँखे रात भर जागती रहती है
तुम अगर किसी को रुलाओगे
तो एक दिन तुमको
उससे ज्यादा रोना पड़ेगा
ज़िंदगी सबको मौका देती है
किसी की ज़िंदगी संवार देती है
किसी की ज़िंदगी बिखेर देती है
ज़िंदगी की राह बहुत लंबी है
अभी तो सिर्फ चलना शुरू किया है
हिम्मत रख राह खत्म भी करनी है
सुना है शरीर में सबसे पवित्र
स्थान हृदय होता है
बस वही रहते हैं आप
आँखे बन्द कर चैन से सोना चाहते है पर सो नही पाते है
ज़िंदगी जीते हुए ज़िंदगी जीने का सलीक़ा सोचते है
New Love Quotes in Hindi
अगर वक़्त साथ है
तो अपने भी साथ रहते है
जब वक़्त बुरा आता है
तो अपने भी साथ छोड़ देते है
ए जिंदगी तेरी इस शान
और शौकत का क्या करना है
जब पता है आज नहीं तो कल सबको मरना है
एक समय ⌚ आता है
जब कामयाबी आपके ज़िंदगी के
दरवाज़े पर दस्तक देती है
या तो आप दरवाज़ा नही खोलते
या फिर आप वह समय नही पहचान पाते
काफी अँधेरे भरी ज़िंदगी थी
फिर कुछ लोगो का साथ छोड़ दिया
अब काफी रौशनी सी बिखरी है
जीवन मर्यादाओं से चलता है
मर्यादा ही इंसान के जीवन को सुचारू बनाती है
छोटी छोटी चीज़ों मे ख़ुशी ढूँढना सीखो
ज़िंदगी के कठिन समय मे भी मुस्कुराना सीखो
ये बात कभी मत भूलना की
ज़िंदगी तुम्हें जीने के लिये दी है
न की ज़िंदगी भर रोने के लिये
आदमी की कहानी बड़ी हो या ना हो
कुछ करने के
जज्बात बड़े होने चाहिए
गुलाब 🌹 की खुशबु बिखेरनी थी
पर ज़िंदगी मे सिर्फ कांटे आये
Sad New Quotes in Hindi
राहे मुश्किल भरी हों या हों आसान
हंसते रहो हमेशा ना हो कभी परेशान
हर किसी के लिये नही
बल्कि सपने के लिये जियो
ज़िंदगी मे सफलता का अमृत पीना है
तो पहले असफलता का विष भी पियो
ज़िंदगी ने कभी हँसना तो कभी रोना सिखाया है
इसने ही हमे लोगो के असलियत से वाकिफ़ कराया है
मुस्कुराहटें बयां करती है हकीकत-ए-जिंदगी
दिल में झांककर आंखों में उतरो
मिलेगी यहां सिर्फ प्यार की जमी
ज़िंदगी मे हमने सबको आजमाया
कुछ चले गए छोड़कर
तो सिर्फ कुछ ने ही साथ निभाया
Alone New Quotes in Hindi
कोरा कागज़ है तुम्हारी ज़िंदगी
जो भी तुम लिखोगे इस पर
वैसी ही बन जायेगी तुम्हारी ज़िंदगी
किस्मत की लकीरें खुद बना लो
ज़िंदगी बहुत बड़ी है
इसे रो कर नही हंस कर गुज़ार लो
ज़िंदगी की नदी आसानी से पार नही होती
किसी की कश्ती डूब जाती है
तो किसी की कश्ती तैर जाती है
ए जिंदगी थक चुका हूं मैं
अब कोई ऐसा ही ख्वाब
दिखाना जो पूरा हो सके
सूखा हुआ पेड़ कभी छाया नही देता
इन कमजोर कन्धों से अब ज़िंदगी का
बोझ उठाया नही जाता
आज ज़िंदगी के आगे
हम खुलकर रो दिए है
जो दर्द छुपा था दिल मे
वो ज़िंदगी के किताब मे लिख दिए है
ज़िंदगी मे हज़ार लोग मिलेंगे
पर जो सच मे तुम्हारा हो
बस वही तुम्हारे साथ रहेंगे
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आज का ये लेख Best Hindi New Quotes, Latest Quotes in Hindi, New Life Quotes in Hindi, New Motivational Quotes in Hindi, Atitude New Quotes in Hindi, New Love Quotes in Hindi, Sad New Quotes in Hindi जरुर पसंद आया होगा यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें धन्यवाद
Also Read🙏