158+ Best Dikhawa Shayari in Hindi | दिखावा शायरी हिंदी में – Show Off Quotes in Hindi

Hello friends – how are you guys, I hope you guys are fine. Today our blog post is Best Dikhawa Shayari Quotes, Status Hindi which you will like very much, many people pretend to do any work.

For some such people, which is not good, we have brought Show Off Quotes in Hindi, Dikhawa Pyar Shayari Quotes Hindi, Dikhawa Shayari In Hindi For FB-WhatsApp, which you can put on your WhatsApp status to make others feel like showing off. Yes, if you like this status then definitely read our Dikhawa Pyar Shayari Quotes Hindi. Thank you.

Best Dikhawa Shayari Quotes, Status Hindi

दिखावे की मोहब्बत का बाज़ार चलता है यहाँ

सच्चे एहसास रोज खुदखुशी करते है

दिखावे वाला प्यार 

कभी प्यार नहीं होता

जो भी दिखावा करते है उनकी असलियत 

एक न एक दिन सामने आ ही जाती है

अपने रिश्ते को लेकर कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए 

क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव रिश्ते पर जरुर पड़ता है

नकली नकली सा लगने लगा है ये जमाना

दिखावे का कितना बढ़ गया है फ़साना

बड़ा नकली सा हो गया है जमाना सबको है यहाँ दिखाना

दिखावट के चक्कर में मंजूर है अपनों को गवाना

ये दोस्त इतना ना दिखावा कर के दोस्ती 

तो रह जायेगी लेकिन गांठ पड़ जायेगी

जो आप पर भरोसा करते है

उनके सामने कभी दिखावा मत करना

दिखावे की दुनिया में दिखाते ही रह गये 

जो सादगी में थे वो हमसे आगे निकल गये

इस फरेबी दुनिया से हम दूर जा रहे है 

जिंदगी की कठिन राहो पर हम चलते जा रहे है

दिखावा शायरी हिंदी में

दिखावा शायरी

झूठ को सच साबित करने के लिए दावा मत किया करो

चाहते नहीं हो अगर तो चाहने का दिखावा मत किया करो

बनावटी दुनिया में इंसानियत का तमाशा देखा

आज हाथ उठे भी मदद को तो दिखावे के लिए

जो नाजुक दिखते है बाहर से पत्थर से 

वास्ता पड़ा तो अंदर से पत्थर ही निकलते हैं

यह बात हमेशा याद रखना सिर्फ दुनिया को दिखाने 

के लिये अच्छा बनना बुरे बनने से भी बुरा है

दिखावे की दुनिया में दिखाते ही रह गये 

जो सादगी में थे वो हमसे आगे निकल गये

ये बोझ धोकेबाज़ी का उठाया नहीं जाता पहला धोका 

तो पहले धोका होता है भूले से भी भुलाया नहीं जाता

कुछ ख़ास तो लूट गए तुम्हें दिखावे’ ही करते हुए 

मुझ आम के दिखावे से गरीब का चुल्हा तो जलता है

जिन में सादगी होती है वो अक्सर 

दिखावे वालों से आगे निकल जाते

कभी किसी के साथ प्यार का दिखावा मत करना क्योंकि यह 

दिलों को हीं नहीं बल्कि लोगों को भी पूरी तरह से तोड़ देता है

Show Off Quotes in Hindi | शो-ऑफ़ कोट्स

Show Off Quotes in Hindi

क्या उम्मीद रखना उन दिखावटी हमदर्द से

जो दर्द में असली रंग दिखाया करते है

दिखावे की भी एक सीमा होती है उस सीमा को पार 

करने का मतलब होता है मुसीबत को न्योता देना

उसका मुझसे दूर होना सिर्फ एक बहाना था उसे तो कभी 

मुझसे मोहब्बत थी ही नहीं मैंने तो सच्चे दिल से उसे 

माँगा था मगर उसका मुझे चाहना सिर्फ एक दिखावा था

जिनके पास पैसा है वो इस 

दुनिया में इश्क़ भी खरीद सकता है

जब प्यार है ही नहीं तो दिखावा क्यों करते हो 

जब निभा ही नहीं सकते है तो वादा क्यों करते हो

दिखावा मत करो खुद के होने का 

मुझे पता है तुम जा चुकी हो मेरे टूटे दिल से

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता

जो मैं नहीं हूँ वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता 

उनमें सादगी होता है जो रहते हैं गाँव में 

दिखावा बढ़ जाता है जो रहते है पैसों की छाँव में

एक ज्ञानी व्यक्ति कभी भी अपने 

ज्ञान का दिखावा नहीं करता है

प्यार करने वाले कभी 

दिखावा नहीं करते

Sad Dikhawa shayari Aur Status In Hindi

Sab Dikhawa hai Quotes In Hindi

इस फरेबी दुनिया के फसाने बहुत है 

और आजकल के लोगो के चेहरे पर मुखोटे बहुत है

एक नफरत ही हैं जिसे दुनिया चंद लम्हों में जान लेती हैं

वरना चाहत का यकीन दिलाने में तो जिन्दगी बीत जाती हैं

दिखावे की जिन्दगी दिखावे की मुस्कान खुद 

को आईने में तू देख कितना बदल गया इंसान

जो दिखावो से दूर 

है वो खुश है

प्यार करके दिखावो पर दिखावे का प्यार कभी मत करना 

दिल जितना दर्द सह ले किसी से उतना ही प्यार करना

पैसों का दिखावा करना 

आजकल आम बात हो गई है

फ़िल्मी लोग अंग प्रदर्शन करते हैं और फिर भी 

किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है क्योंकि 

अब लोग उनके अंग प्रदर्शन के आदि हो गये हैं

दिखावा मत कर मेरे शहर में शरीफ होने 

का हम खामोश तो है लेकिन ना-समझ नहीं

हर किसी को आईना दिखते फिरते हो 

कभी अपने आप की शक्ल देख लो

अक्सर दिखावे का प्यार ही ज्यादा शोर करता है 

वरना सच्ची मोहबत तो इशारो मे ही सिमट जाती हैं

HINDI QUOTES ON DIKHAWA

Dikhawa Shayari In Hindi

जब प्यार है ही नहीं तो दिखावा क्यों करते हो

जब निभा ही नहीं सकते है तो वादा क्यों करते हो

जिन्हें अपने बारे में पता नहीं वो औरों को जानने का दावा करते है 

लोग उतने अच्छे है नहीं जितना होने का दिखावा करते हैं

दिखावा हर चीज का होता है 

ज्ञान की नहीं की जा सकती

प्यार हैं तो इसका 

दिखावा क्यों

दिखावा मंजूर है मगर हकीकत नहीं 

लोगों को इसमें भी कोई दिक्कत नहीं

तुझे तो मोहब्बत भी तेरी औकात से ज्यादा की थी

अब तो बात नफरत की है सोच तेरा क्या होगा

ऐ दुनिया वालों दिखावा करना बंद करो क्योंकि

यह दुनिया की खूबसूरती को कम करती है

जिस दिन आप दिखाना छोड़ 

देंगे लोग देखना शुरू कर देंगे

यक़ीन मानो शक्ल ज्यादा नहीं बदलेगी बस 

तुम ना पहचानने का दिखावा मत करना

जो लोग दिखावे में विश्वास करते हैं 

वे हमेशा बेचैन फिरते हैं 

बेमतलब जोड़ गुना भाग लगाते है

लोग बातों बातों में आग लगाते है

और जिन्हें पसंद होते है पंछी बहुत

जनाब वो पिंजरे नहीं बाग़ लगाते है

Dikhawa Pyar Shayari Quotes Hindi

Best Dikhawa Shayari Quotes

जो लोग दिखावे में यकीन करते हैं 

वे हमेशा बेचैन रहते हैं

जो दिखावा करते है उन 

पर कभी भरोसा मत करना

मुझसे की है मोहब्बत बे-मतलब की ऐसा तू दावा मत कर 

जो चाहे गर तो ना हो मेरा मेरा होने का तू दिखावा मत कर

और दिखावे से ऊपर उठकर देखो 

ए-दोस्त मेरे ये जिंदगी तुम्हारी अपनी है

दिखावे के लिए अच्छा बनना बंद करो असलियत एक 

ना एक दिन सबको पता चल ही जाती है क्योंकि 

आजकल लोग सीरत भी देखकर पसंद किया करते हैं

जिन्दगी में दिखावा इतना भी न करें कि 

जिन्दगी के आख़िरी पल अफ़सोस में गुजारना पड़े

हम अब उनके साथ बैठ नहीं सकते दिखावा 

करते करते हम अपने आप को भूल गए थे

दिखावा करने वालो को कोई कुछ क्यों नही कहता हैं 

अक्सर लड़कियों के सामने लड़का ज्यादा दिखावा करता हैं

आओ लौट चले फिर से

अपनी ख्वाबो की दुनिया

में हमे नही रहना इस

दिखावे भरी दुनिया में

प्यार में तो दिखावे के 

लिए बिल्कुल जगह नहीं होती है

दिखावे की ज़िन्दगी की इतनी कहानी हैं 

हकीकत एक दिन सबके सामने आनी हैं

लोग यहाँ कपड़ों से जाने 

जाते है ख्यालों से नहीं

Sab Dikhawa hai Quotes In Hindi

दिखावा शायरी हिंदी में

नकली-नकली सा लगने लगा है ये जमाना 

दिखावे का कितना बढ़ गया है फ़साना

पवित्र रिश्ते पर उसने खुद कलंक लगाया है

छीन के मेरा सब कुछ मुझे रंक बनाया है

मुझसे की है मोहब्बत बे-मतलब की ऐसा तू दावा मत कर 

जो चाहे गर तो ना हो मेरा मेरा होने का तू दिखावा मत कर

दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे लेकिन 

ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी

बहुत सादगी थी हम में भी कुछ फिर कुछ 

अपनों के दिखाये हुए रास्तो पर चलने लगे

दिखावे के अक्सर चकाचौध में हम अपने अंदर 

के गम को छिपा जाते है अश्क गिरने की कोशिश 

करे भी कहीं तो निकल लेते कह कर अभी आते हैं

दिखावटी यह जमाना है

दिखावटी सपने बुनता है

दिखावटी चेहरो पर

दिखावटी मुखड़ा ही खिलता है

नफरतों को जलाओ मोहोब्बत की रौशनी होगी

वरना इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है

बड़ा नकली सा हो गया है जमाना सबको है यहाँ दिखाना 

दिखावट के चक्कर में मंजूर है अपनों को गवाना

जिसकी घाव दिखती है यहाँ उनके 

दर्द का हर कोई कायल है यहाँ

अगर हो कोई तो तेरी जैसी नसल हो

दिखावा भी इस क़दर करती हो जैसे असल हो

Dikhawa Shayari In Hindi For FB – WhatsApp

Show Off Quotes in Hindi

यक़ीन मानो शक्ल ज्यादा नहीं बदलेगी बस 

तुम ना पहचानने का दिखावा मत करना

झूठ को सच साबित करने के लिए दावा ‘मत’ किया करो 

चाहते नहीं हो अगर तो चाहने का दिखावा मत किया करो

दिखावा करने का शौख उन्हें होता है 

जिनो ने दुनिया में कुछ हांसिल नहीं किया है

दिखावा मत कीजिये क्योंकि यह 

अक्सर लोगों को बर्बाद कर देता है

तुम झूठ कहना हम सच मान लेगे

तुम हमदर्दी का दिखावा करना

हम उसे मोहब्बत समझ लेगे

झूठी शान के परिन्दें ज्यादा ही फड़फड़ाते है

सादगी की उड़ान बाज की तरह ऊँचा उड़ कर दिखाते हैं

अच्छे होते है बुरे लोग कम से कम 

अच्छे होने का दिखावा तो नहीं करते

मेरे लिए सबसे अच्छे वो लोग है 

जो मुझे पसंद नहीं करते 

कम से कम वो दिखावा नहीं करते

इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है 

तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है

दिखावा किया जब था संभलना

अफ़सोस करने का अब फायदा क्या

बाहरी दिखावे से पहले अपने घर में झाँक कर 

देखो ये खोखली नुमाइशें घर में सुख नहीं लायेंगी

Dikhawa Quotes on Life

Sab Dikhawa hai Quotes In Hindi

जो दिखावटी है 

वो बनावटी है

अब तो दोस्त भी रूठने लगे हैं 

शायद मेरे दिखावे से ऊबने लगे हैं

स्मार्टफोन सी आदतें इंसान की हो गयी

एक ऊँगली के कुरेद से कितनी परतें खुल गई

दिखावटी दुनिया की चका-चौंध 

अधिक दिन तक नहीं रहती

जिस्म सवार कर दिखावा करने का तरीका सबको मालूम है 

यहाँ अपने आप से अपना हाल पूछने ना जाने क्यू शर्म आती है

दिखावे से दूर हकीकत से वास्ता हो 

ज़िन्दगी सरल हो भले ही कठिन रास्ता हो

दिखावा मत करो खुद के होने का

मुझे पता है तुम जा चुकी हो मेरे टूटे दिल से

इतनी तो औकात भी नहीं तुम में जितना 

तुम Attitude ले कर चलते हो

ये नकाब पहन कर मेरे दिल के दरवाज़े पर आया मत करो 

दुश्मन हो तो खुल कर कहो मुझे अपना दोस्त बताया मत करो

Paise ka Dikhawa Quotes in Hindi

Dikhawa Shayari In Hindi For FB

समझदार इंसान कभी 

भी दिखावा नहीं करता

दिखावा इतना भी ना कर 

कि अपने ही दूर हो जाए

न थी कोई ख्वाहिश न ही कोई फरमाइश

थी तो सिर्फ़ उस झूठे प्यार की नुमाइश

अपने रिश्ते को लेकर कभी भी दिखावा नहीं करना चाहिए 

क्योंकि इसका नकारात्मक प्रभाव रिश्ते पर जरुर पड़ता है

इस दुनिया में हर तरह के लोग है

कोई दिखाने के लिए खाता है

और कोई खाने के लिए दिखता है

शून्य को छोड़ संख्याओं से दोस्ती की 

संख्याओं ने फिर से न्य ही बना डाला

झूठा दिखावा शायरी

Dikhawa Quotes on Life

अक्सर लाखों उड़ा देते हैं लोग दिखावे में

पैसों की कमी हो जाती है गरीबों के इलाके में

रिश्ता अब दुनिया से दुनिया की ही तरह निभाना पड़ता है 

अंदर से कुछ और बहार से कुछ और बन कर दिखाना पड़ता है

जिनके पास कुछ नहीं होता इस दुनिया 

में वो सबसे ज्यादा दिखावा करते 

प्यार में तो दिखावे के लिए 

बिल्कुल जगह नहीं होती है

Also Read🙏

Love Quotes in Hindi

Couple Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi

Depression Quotes in Hindi

Leave a Comment