Hello friends, in today’s article the best Sweet Couple Quotes in Hindi are given. Do read it completely. Couple means JODA in Hindi. When a man and a woman love each other and get married, they are called a couple. It is believed that God matches are made in heaven. But some people suffering from superstitions leave no stone unturned to break them.
It is very difficult for both boys and girls to find a true partner. Because there are ten-twenty humans in every human being. Which are visible only according to time. Still, many people get the match of their choice and they are known as a beautiful couple.
In today’s post we have, love quotes for couple in hindi, best couple shayari, couple status, couple shayari hindi, couple quotes in hindi 2 line, couple shayari hindi, couple shayari in hindi, couple romantic quotes in hindi, couple status in Hindi, best quotes for couple in Hindi etc. are given.
Sweet Couple Quotes in Hindi
मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है
उस धड़कन की कसम तू जान मेरी है
तू हमसफ़र है
फिर क्या फिकर है
तुम बहुत पसंद हो मुझे
वजह मत पुछना मालूम नहीं
धड़कते रहेंगे तुम्हारे दिल
की गहराइयों में दिन रात हम
जो कभी खत्म न हो वो अहसास हैं हम
प्यार इतना हो गया है तुमसे कि जीने के लिए
“साँसों” की नहीं “तुम्हारी” जरूरत है
इंतजार तो बस उस दिन का है
जिस दिन तेरे नाम के आगे मेरा नाम होगा
थोड़ी खुशी माँगी थी रब से रब ने
हमें आप से मिला कर खुसनसीब बना दिया
तुम पूछ लेना सुबह या शाम से
यह दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से
किसी ना किसी को किसी पर ऐतबार हो जाता है
एक अजनबी सा चेहरा बेशुमार यार हो जाता है
सपने तुम देखो साकार साथ में करेंगे
तुम्हारे बिना इस दुनिया में हम क्या करेंगे
कपल कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी
कहने को तो मेरा दिल एक है
लेकिन जिसको दिल दिया है
वो हज़ारों में एक है
दिल में सिर्फ वो और होठो पर उसी का नाम है
मोहब्बत करे या न करे जिंदगी बस उसी के नाम
बहुत बुरे हो तुम मगर तुमसे अच्छा
मुझे कोई लगता भी नहीं है
दुनिया का सबसे कीमती तोफा हमसफर है
जो कीमत से नहीं किस्मत से मिलता है
ना कम होगा ना खत्म होगा
ये प्यार है जनाब हर पल होगा
साँसे तेरी रोक लूँ अपनी ये तो मेरे वास् में है
याद कैसे रोक लूँ तेरी तू मेरे नस नस में है
मेरी जिंदगी सफल हो गई
मेरी हर सोच नज़्म हो गई
जब पहली बार देखा था
तुम्हें तभी से तुम्हें पाने
की चाहत हो गई
हँसना उनकी आदत है
और उन्हें देखना मेरी आदत है
वो जब अपने हाथो की लकीरों में
मेरा नाम ढूंढ कर थक गये
सर झुकाकर बोले लकीरें
झूठ बोलती है तुम सिर्फ मेरे हो
गुस्सा कितना भी हो
मेरा प्यार तुम ही हो
2 Line Couple Quotes in Hindi
तेरे इश्क में इस तरह मैं नीलाम हो जाऊ
आखरी हो तेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ
सुनो प्यार तो तुमसे करते हैं
लड़ाई करने और कही थोड़ी जायेंगे
क्या ऐसा नहीं हो सकता दो दिन
तुम मेरे पास रहो और दो दिन
मैं तुम्हारे पास रहूँ चार दिन की जिंदगी है
ना तुम उदास रहो ना मैं उदास रहूँ
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है
मेरी हर चीज तुझसे है
मैंने इतनी वफाओं का इम्तिहान दिया
तब जाके कहीं नतीजे में वो मेरे हुए
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है
पहले गुस्सा हो जाना फिर प्यार से
मानना तेरी ये अदा भी कमल की है
काश वो पल वहीं थम जाएँ
जब वो मेरे सीने से लग जाएँ
नजरों से ना देखो हमें तुम में हम छुप जाएंगे
अपने दिल पर हाथ रखो तुम हम वही तुम्हें मिल जाएंगे
Couple Love Quotes in Hindi
दास्तां-ए कलम की जुबानी लिखनी है
हमारे जीवन की कहानी जिसमें राजा होऊंगा मैं
दुआए मेरी उस खुदा से बार-बार है
कि तुम मेरे ही रहो
इस दिल को जो तुम्हारी दरकार है
आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है
पास नहीं हो तुम फिर भी ये इंतजार क्यो है,
तुम ही बताओ ना हमें तुमसे इतना प्यार क्यों है
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता
हर रास्ते का मुकाम नही होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िंदगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे
तू प्यार है तू ही अहसास है
जिससे चलती है जिंदगी तू वो मेरी सांस है
खबर ही नहीं हुई
कि कब तुम मेरे दिल में आ गए
मेरी आँखों मे बसकर मेरी नींद उड़ा गए
तुझ से लड़ना तो सिर्फ एक बहाना है
गले लगाकर तुमको प्यार से मनाना है
एक खूबसूरत सा रिश्ता यूँ खत्म हो गया
हम दोस्ती निभाते रहे और उसे इश्क़ हो गया
चुरा लो हसीं लम्हों को उम्र से
ज़िम्मेदारिया मोहलत कब देती है
Couple Romantic Quotes in Hindi
मेरी आंखों का ख्वाब हो तुम
मेरी धड़कन का अहसास हो तुम
तुम ही मेरी सुबह हो और रात भी हो तुम
बहुत बुरे हो तुम
मगर तुमसे अच्छा
मुझे कोई लगता भी नहीं है
हर किसी के पास ऐसा नोबिता हो
जो अपनी सुजुका को कभी रोने न दे
सच्ची मोहब्बत की निशानी ये होती है
कि उसके बाद फिर किसी से मोहब्बत नहीं होती है
चुरा लो हसीं लम्हों को उमरे से
ज़िम्मेदारिया मोहलत कब देती है
फिक्र तेरी करता हूं मैं खुद से ज्यादा
प्यार रहेगा सदा तुमसे मैं करता हूं वादा
शफक हो, फूल हो, शबनम हो माहताब हो तुम
नहीं जवाब तुम्हारा कि लाजवाब हो तुम
बिना तेरे हर खुशी अधूरी सी लगती है
साथ जब होती हो तुम
तब मेरी दुनिया पूरी सी लगती है
सब ने कहा मेरी आँखें बड़ी कमाल है
मैंने कहा इसमें बसने वाली भी बेमिसाल है
ढूंढने से नहीं मिलते रूह से चाहने वाले खुद
खुदा धुंध के देता है वो शक़्श जो दिल को सुकून दे
तुम्हारी आवाज सुनकर सब अच्छा लगता है
तुम्हारे साथ हर सपना सच्चा लगता है
आई लव यू
Couple Sad Quotes in Hindi
बेखबर से रहते हो और खबर भी रखते हो
बात भी नहीं करते और प्यार भी करते हो
कभी कभी सोचता हूँ वो कितनी खुशनसीब
होगी न जिसका मैं दूल्हा बनुगा
तू क्या जाने क्या क्या करता था मैं तेरे लिए
रात दो बजे उठ जाता था सुबह नौ बजे मिलने के लिए
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ
जब से मिली हो तुम हर वक्त तुम्हें याद करता हूं
सलामत रहो हमेशा तुम ये खुदा से फ़रियाद करता हूं
कभी-कभी तुम्हे देख लेने से
इतना सुकून मिलता है
कि दिल करता है सारा दिन
बस तुम्हे देखते रहे
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे के
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने
जो मुझे तुम मिल गयी
अपनी मोहब्बत की खुशबू से नूर कर दे
जुदा ना हो सकू इतना मगरूर कर दे
मेरे दिल में बस जाएँ वफ़ा तेरी
किसी और को ना देखू इतना मजबूर कर दे
सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा
ये जो तेरी आंखों के प्याले है
ये मेरी ज़िंदगी के उजाले है
Love Quotes for Couple in Hindi
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का
रहना यूँ तेरे खयालों मे ये मेरी आदत है
कोई कहता इश्क कोई कहता इबादत है
करना क्या है बस तुझे चाहना है
तू मिले तब भी तू ना मिला तब भी
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है
कैसे भी हों हालात हम होते हैं हमेशा साथ
एक दूसरे पर है विश्वास तभी हमारा रिश्ता है खास
मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मज़बूत करना
ज़रा से भी चुके तो मोहब्बत हो जाएगी
चलो दिल की अदला-बदली कर लें
तड़प क्या होती है समझ जाओगे
मैं तुम और वक़्त तीनों एक जगह हो
इतनी गुंजाइश शायद अब मुमकिन ना हो
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो
ये जीवन तेरे नाम है तुझसे ही तो मेरी पहचान है
हम पति-पत्नी एक दूसरे का करते सम्मान है
Couple Quotes in Hindi 2 Line
हम तेरे इश्क़ के उस मुकाम पे आ पहुँचे है
जहां दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है
जब मैं रूठ जाऊं तुम मुझे मना लेना
कुछ मत कहना बस गले लगा लेना
तेरे मेहँदी वाले हाथों पर मेरा नाम लिखा हो
जरा से लफ्ज़ में कितना पैगाम लिखा हो
मुझे बस दो चीजों से डर लगता है
एक तेरे रोने से दुसरा तुझे खोने से
चलो गुफ्तगू करें
एक दूसरे से खुद रू-ब-रू करें
अजनबी के साथ ये जीवन नहीं चल सकता
तो चलो एक दूसरे के लिए प्यार भरें
Married Couple Real Love Husband Wife Love Quotes
पता नहीं कौन-सी नेकी की थी मैंने
जो मुझे तुम मिल गयी
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी
तुझे ही देखने की चाहत रहती है
तेरे मिलने से कुछ ऐसी बात हो गई
कुछ भी नहीं था मेरे पास और अब
जिन्दगी से मुलाकत हो गई
मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन तुम हो
हर कामयाबी हासिल हो गई हर ख्वाब कामिल हो गए
जो मिले हो तुम मुझे हर खुशियां हासिल हो गईं
हैप्पी एनिवर्सरी लव
Cute Couple Quotes in Hindi
तुम ढल गए हो मुझमे कुछ इस कदर
कि आईने में जब खुद को देखता हूँ
तो नज़र तुम आ जाते हो
जिसे मैंने अपने रब से माँगा
हाँ तू वही तमन्ना है मेरी
कैसे कहूँ की इस दिल के लिए कितने ख़ास हो तुम
फ़ासले कदमो के है पर हर वक़्त दिल के पास हो तुम
कभी कभी इतना जोर का प्यार आता है
दिल करता है चॉकलेट समझ के खा जाऊं
एक शख्स जिसने मेरी जिंदगी में आकर
जिंदगी बदल दी थी आज वह भी बदल गया
सिर्फ 2 ही वक़्त पे तेरा साथ चहिये
एक तो अभी और एक आने वाले कल में
जल्दी से officially मेरे हो जाओ
फिर तुम्हे रोज तंग करूँगा
मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है
जान अआप के साथ बात करते करते
कब मूड रोमांटिक हो जाता है पता ही नहीं चलता
तुमसे बात होती है तब
दिन की शुरुआत होती है
Romantic Couple Quotes in Hindi
ख्वाहिश नहीं है मुझे तुझको रंग लगाने की
अब तो बस ख्वाहिश है तेरे ही रंग में रंग जाने की
हँसना उनकी आदत है
और उन्हें देखना मेरी आदत है
दिन में सबसे ज्यादा ख़ुशी तब होती है
जब तुमसे मेरी बात होती थी
अधूरा लगता है वो दिन
जिस दिन तुमसे बात नहीं होती
पूरा हो जाता हूँ मै जब तुम पास होती हो
ओए पागल कहां मिलेगा तो मैं मेरे जैसा
शख्स जो दूर रहकर भी तुम्हारी इतनी
परवाह और प्यार करते
तुम पूछ लेना सुबह से या शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से
Also Read🙏