174+ NEW Depression Quotes in Hindi | डिप्रेशन कोट्स हिंदी में 2025

NEW Depression Quotes in Hindi 2025: Hello friends- Depression is something that many people are victims of today. This is such a thing which keeps making a person sad inside. And it is a serious medical illness that negatively affects how you feel.

Negatively impacts the way you think and the way you act. If you are not able to succeed in something then keep calm and wait for your success. It can cause a variety of emotional and physical problems and can also affect a person’s ability to function at work and at home.

Therefore, always keep yourself calm and keep waiting for your success till the end. Friends, we have brought this post today for those troubled people who are not able to move forward towards their success due to depression. So friends, let’s read Depression Motivational Quotes in Hindi and motivate yourself – please share this post with your friends, thank you.

Depressed Life Quotes in Hindi, Life Depression Quotes In Hindi, Alone Depressed Quotes In Hindi, Depression Shayari Status Quotes in Hindi, Sad Depression Shayari in Hindi, Mental Depression Quotes in Hindi, Depression Quotes in Hindi for Instagram

NEW Depression Quotes in Hindi 

Depression Quotes in Hindi for Instagram

चिंता न करो अपना बेहतर दो मुश्किल समय है 

यह लेकिन खुद को शांत करो और 

इस मुश्किल समय को बीत जाने दो

गर हो डिप्रेशन में तो खुश रहो

अगर सोचते हो ज्यादा तो व्यस्त रहो

अगर दिल टूटा है तुम्हारा तो फिर विकल्प चुनो

जब कोई न हो तो खुद को बहला लो 

चिंता के अंधेरों पर उजियारा फैला लो

चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर 

ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है

दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है

डिप्रेशन कोट्स हिंदी में 2025

Mental Depression Quotes in Hindi

भीड़ में अकेला होना पड़े फिर भी

शोर में खामोश रहना पड़े फिर भी

खुद को हिम्मत देते रहना हमेशा

चाहे हो जाए जीवन में कुछ भी

जब तक वो हो नहीं जाता तब 

तक वो असम्भव लगता है

किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम 

एक तुम्ही को चाहा है और तुमसे ही दूर है हम

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको

क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो

मन को उड़ान दो सोच को आकाश दो

चिंता होना हार नहीं ये खुद को विश्वास दो

एक बार आप उम्मीद का 

चुनाव कर लें फिर कुछ भी संभव है 

Depressed Life Quotes in Hindi

Sad Depression Shayari in Hindi

हम क्या उम्मीद करते अंजान लोगो से

जब मुसीबत के समय हमारे अपनों ने 

ही हमारा साथ छोड़ दिया

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है

हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

अगर चिंताएं जीने नहीं देती

तो अच्छी सोच खुद को खोने नहीं देती

होता है हर रात के बाद सवेरा

उम्मीद दामन छोड़ने नहीं देती

जब कोई नहीं था ख़ुद ने ही ख़ुद को 

सहलाया बस यूं समझ लो 

अंधेरों ने ही उजियारा फैलाया

बहुत तकलीफ होती है

जब समझने वाला भी

आपकी तकलीफ ना समझे

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा

और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा

मन को रखो शांत प्रिय

तन को रखो कांत प्रिय

सोच-सोच कर क्यों रोते हो

इस समय को गुजर जाने दो प्रिय

जब आप किसी बात को 

जरूरत से ज्यादा महत्व देने लगते हैं

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं

अगर याद करना फितरत है आपकी

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

बहुत तकलीफ होती है

जब समझने वाला भी

आपकी तकलीफ न समझे

खुद को दुख क्यों है देना

सोच-सोच कर परेशान क्यों है होना

हिम्मत है तुम्हारे हर आंसू का जवाब

मन से यह हौसला कभी न है खोना

Depression Motivational Quotes in Hindi

Depression Shayari Status Quotes in Hindi

अधूरे प्यार का स्वाद 

जैसे डिप्रेशन

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा

ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा

अभी जिन्दा हु तो बात कर लिया करो

क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है

करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है

गुजर जाती है हर काली रात

बेवजह न सोचो तुम कोई बात

चिंता से मन की शांति क्यों खोते हो

नया दिन लाएगा खुशियों की सौगात

जब एक दरवाजा बंद होता है दूसरा खुल जाता है

लेकिन अक्सर हम उस बंद

दरवाजे को इतने अफ़सोस के साथ देखते हैं 

कि जो दरवाजा खुला है उसे देख नहीं पाते

अगर आप बार-बार Depression के शिकार हो जाते हैं

तो आपको जिंदगी में बड़े बदलाव लाने चाहिए

क्योंकि ऐसा किये बिना Depression की

परेशानी आपका पीछा नहीं छोड़ने वाली

जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर

उस बदनसीब से शायरों की बात न कर

तुम्हारा ही तो है अवसाद

किसी का दिया तोहफा नहीं है

छोड़ दो तुम इसका साथ

आखिर क्यों बढ़ा रहे हो बात

ख़ुद से ख़ुद को संभालना सीखिए

क्योंकि कोई नहीं दिखेगा जब ज़रूरत पड़ेगी

सब एक दरवाजा बंद होता है

तो दूसरा खुल जाता है

लेकिन अक्सर हम उस बंद दरवाजे को

इतने अफसोस के साथ देखते हैं

कि खुले दरवाजे को नहीं देख पाते

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है

कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है

Life Depression Quotes In Hindi

निराशा को त्याग कर आशा चुनो 

अवसाद को छोड़ कर प्रसन्नता चुनो 

प्रेम चुनो साथ चुनो समय का तुम साज चुनो

चाहे आप कितने हीं गम्भीर Depression में क्यों ना हों  

लेकिन तब भी आपको काम करना चाहिए

भीड़ में अकेला रहा तू शोर में खामोश रहा तू

खुशियों में गम छुपाता रहा तू यूं जिंदगी से कैसे हार गया तू

कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए

कुछ मैंने देखने छोड़ दिए

जीवन में खुशी आए या कोई गम

खुद को हिम्मत देते रहो हरदम

कोई भी परफेक्ट नहीं है 

इसीलिए पेंसिलोंमें इरेज़र लगे होते हैं

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो

वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको

क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो

अधूरी कहानी पर खामोश होठों का पहरा है

चोट रूह की है इसलिए दर्द जरा गहरा है

मन में क्यों अवसाद है यारों

किसके लिए बर्बाद हो यारों

जिंदगी हर पल जीने का नाम है

क्यों गहरी सोच में डूबते हो यारों

कुछ यूँ उसने मेरी रात की नींदें छीनी है

करवटें दो ही है दोनों तरफ बेचैनी है

अब ना किसी का दिल दुखायेंगे

अब ना किसी पर हक़ जताएंगे

अब यूही खामीश रहकर

ये दी पल की जिंदगी बिताएंगे

Alone Depressed Quotes In Hindi

ज़ाहिर हो जाए वो दर्द कैसा

खामोशी ना समझ पाए वो हमदर्द कैसा

जब घेरे अवसाद तब बात करो 

बैठो मिलो और मजाक करो 

लाइफ में नहीं होता रिटेक 

जो मिला समय उसमें काम करो

जिस नसीब में हो जमाने भर की ठोकर

उस बदनसीब से शायरों की बात न कर

अभी की पीढी की सबसे बड़ी खोज य़ह हैं

कि अगर इंसान अपना एटिट्यूड बदल दे तो

वह अपनी लाइफ बदल सकता है

इश्क़ है तो फिर शक कैसा

अगर नहीं है तो फिर हक कैसा

न रहो न उदास करो मन को 

कुछ बात करो कुछ बात करो 

ये समय यूं ही बीत जाएगा दोस्त 

समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो

सुबह की ख्वाहिशें शाम तक टाली है

कुछ इस तरह हमने जिंदगी संभाली है

न जाने कौन टूटकर रोया 

यादें ख्वाहिशें ख्वाब या अरमान 

कल रात धड़कनों में 

सिसकियों का शोर बहुत था

इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालों में है

पर तेरी मेरा मिलना अब भी सवालों में हैं

उदासियां स्थाई नहीं होती

उनकी उम्र छोटी है

अवसाद समय से डरता है

उसकी प्रकृति विरोधी है

कुछ ख़्वाब तुमने तोड़ दिए

कुछ मैंने देखना ह़ी छोड़ दिए

Depression Quotes in Hindi for Instagram

हँसते हुए चेहरों का यह मतलब नहीं है

कि उन्हें कोई दुःख नहीं है

बल्कि इसका मतलब यह है

कि वे उस दुःख से लड़ना जानते हैं

तू हौसला है बढ़ना काम है तेरा 

तेरे सामने जिंदगी में विकल्प और भी हैं

बनके अजनबी मिले है ज़िंदगी के सफर में

इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं

अगर याद करना फितरत है आपकी

तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं

जब कोई नहीं था ख़ुद ने ही ख़ुद को सहलाया

बस यूं समझ लो अंधेरों ने ही उजियारा फैलाया

जो फूल खिलने की चाह रखते हैं 

उन्हें आंधियां भी नहीं रोक पाती हैं

जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है

दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है

ज़िन्दगी को खुद को मायूस नहीं करने दें

हर कोई जहाँ वो आज पहुंचा है 

उसे वहां से शुरू करना पड़ा था जहाँ वो था

अभी से घबरा गए हो क्या

अभी तो सफर की शुरुआत है

जारी रखें पढ़ना डिप्रेशन शायरी

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है

हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

कुछ लोग जिंदगी से तो चले जाते है

मगर दिल से कभी नहीं जा पाते है

ये कह कर मैंने दिल को खुश किया है

राहों में आगे हसीन मौसम के साए हैं

Sad Depression Shayari in Hindi

दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूंढता रहा

और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा

दिल तेरी याद में आहें भरता है

मिलने को पल-पल तड़पता है

मेरा यह सपना टूट न जाएँ कहीं

बस इसी बात से दिल डरता है

चलने वाले तू पांव के घाव न देख

कौन है संग तू साथ न देख

अभी तुझे बहारों से भी मिलना है

सब्र कर तू अभी से अंजाम न देख

दिल परेशान रहता है उनके लिए

हम कुछ भी नहीं है जिनके लिए

मत कर कोशिशे मेरे अजीज

मेरे दर्द को समझने की

तू इश्क़ कर फिर चोट खा

फिर लिख दवा मेरे दर्द की

बीता हुआ कल एक सपना था

आने वाला कल उम्मीदों से भरा होगा

इतना भी ना चाहो किसी को वो चला जाये

और ज़िन्दगी बेरंग बोझिल और गुमनाम हो जाए

हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है

वो बुरा कहता है तो क्या कम से कम कोई याद तो करता है

Also Read🙏

Dikhawa Shayari in Hindi

Love Quotes in Hindi

Couple Quotes in Hindi

Attitude Quotes in Hindi

Leave a Comment