158+ Best Religious Quotes in Hindi | धार्मिक अनमोल विचार

Best Religious Quotes in Hindi: Hello friends- In today’s article we have given Quotes About Religion In Hindi and precious religious thoughts.

What is religion? On this, I believe that when feelings like kindness, forgiveness, love, truth, non-violence, benevolence arise in a person’s heart, then he moves on the path of religion. But in today’s times people associate colour, bigotry, hatred and violence with religion, which is a very wrong concept. In this article, Dharmik Vichar in Hindi and Religion Quotes in Hindi said by great men are given. This will make it easier for you to understand religion.

dharmik quotes in hindi, Dharmik Suvichar, धर्म पर अनमोल विचार, Quotes About Religion In Hindi, Devotional Quotes in Hindi, धार्मिक अनमोल विचार, Dharmik Vichar in Hindi, भगवान के शुभ विचार

Best Religious Quotes in Hindi

मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख आप कर्म 

अच्छा करते चलें फिर ईश्वर की महिमा देखें

ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षा सिर्फ इन्सान की प्रगति 

के लिए होती है और ईश्वर इस परीक्षा को खुद लेते है

अगर आप ईश्वर से

आगे बदने की चाहना करते हो तो

खुद भी औरों को आगे बढ़ाना सीखो

धर्म का मुख्य स्तम्भ भय है।

अनिष्ट की शंका दूर कर दीजिये,

फिर तीर्थ यात्रा, पूजा पाठ, स्नान ध्यान,

रोजा नमाज, किसी का भी

निशान मात्र न रहेगा।

प्रेमचंद 

ना मंदिर में छुपा है ना मस्जिद में छुपा है

जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है

सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाय बोले

मैं इस दुनिया से क्यों डरु मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले

ईश्वर का कहना है जब भी तुम अकेले महसूस किया करो 

तो मुझे याद कर लिया करो तुम्हारी तन्हाई दूर हो जाएगी

ईश्वर कहते है उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ पलकों को बंद 

कर और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ

हे प्रभु:

मेरा हाथ सदा थामें रखना अपने 

चरण की शरण में मुझे सदा रखना

कुछ रिश्ते दरवाजे खोल जाते हैं या तो दिल के या तो आँखों के

कद्र तो लोग ईश्वर की भी ना करें अगर हालातों से मजबूर ना हो

धार्मिक अनमोल विचार

हे भगवान

सुख देना तो बस इतना देना कि जिसमें अहंकार न आये

और दुःख देना तो बस इतना कि जिसमें आस्था ना टूटे

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता जो आपको 

अच्छा लगता है बल्कि ईश्वर वो देता है जो आपके लिए अच्छा होता है

ईश्वर की उपस्थिति हर जगह है 

सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए. Dharmik Vichar in Hindi

जो मनुष्य जीवन में सत्य के मार्ग पर चलता हैं

उसका सफ़र ईश्वर के पास आके ही समाप्त होता है

ईश्वर करुणा के सागर है

तू मोह माया को छोड़

और उनके सागर में डुबकी लगा

कभी कभी तो हम कहते हैं की कोई हमारे साथ नहीं है

लेकिन सच तो यह है की

हम ये बात भूल जाते है की हमारे साथ कोई हो या नहीं

लेकिन ईश्वर हमारे साथ होते है

भगवान से निराश कभी मत होना

संसार से आशा कभी मत करना

नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची

सच्चे मन से ही की गई प्रार्थना 

ईश्वर तक जरूर पहुँचती है

Dharmik Quotes in Hindi

ईश्वर हमेशा आपको वह देता है जो आपके लिए अच्छा होता है

इसीलिए हमेशा परमात्मा की रजा में राज़ी रहा करो

अच्छे लोगों की परमात्मा परीक्षा बहुत लेता है परंतु साथ नही छोड़ता

बुरे लोगों को परमात्मा बहुत कुछ देता है परंतु साथ नही देता

बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर मैं भी

वफा की उम्मीद करते है

यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग

भगवान तक बदल दिया करते है

सभी इंसानों की एक जैसी शारीरिक रचना इस बात 

का प्रमाण है की हम सब एक ही ईश्वर की संतान है

एक भगवान आपके घर में भी होता है

जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है

मत कर गुरुर ए दोस्त खुद पर

इतना क्योंकि तेरे और मेरे जैसे

इस कायनात में लाखों लोग

ऐसे हैं जो बादशाहत के बाद भी

मिट्टी में मिला दिए जाते हैं

कृपा बनाये रखना

जो रास्ता सही हो उसी पर चलाये रखना

ना हो इस संसार में मुझ से कोई दुखी

बस इतनी मेहरबानी मुझपे बनाये रखना

परमात्मा का कहना है जब सब तेरा साथ छोड़ दें थक हार जाओ 

तो चले आना मेरे पास मैं तेरे सारे गुनाह माफ़ कर दूंगा

धर्म वह वस्तु है

जिससे पशु मनुष्य तक

और मनुष्य परमात्मा तक

उठ सकता हैं।

स्वामी विवेकानन्द

Quotes on Religion in Hindi

मनुष्यता और ईश्वर की कसौटी पर

जो जीवन खरा उतरे, वही सच्चे धर्म

का एकमात्र प्रमाण-पत्र है।

डॉ. जॉनसन

अपना उल्लू सीधा करने के लिए

शैतान भी धर्मशास्त्र का हवाले दे सकता हैं।

शेक्सपीयर

जो सचमुच धर्म में रहते हैं

वो धर्म से ज्यादा कर्म करते हैं

अगर आपकी समस्या एक जहाज जितनी बड़ी है

तो यह मत भूलना की ईश्वर की कृपा सागर जितनी विशाल है

जो मनुष्य हर हाल में सिर्फ सच का 

साथ देता है वो ईश्वर के मार्ग पर है. Quotes About Religion In Hindi

बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही

मेरे ईश्वर की याद आते ही

ये चेहरा गुलाबी हो जाता है

आपको कब और क्या देना है

वह आप से बेहतर ईश्वर को पता है

सच्चा प्यार ईश्वर कि तरह होता है

जिसके बारे में बातें तो सभी करते हैं

लेकिन महसूस कुछ ही लोगों ने किया होता है

ईश्वर द्वारा ली गई हर परीक्षा सिर्फ 

इन्सान की प्रगति के लिए होती है

जब आप एकदम अकेला महसूस करते है 

तब भी आपके साथ ईश्वर होता है

परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखते जीवन के हर कदम पर 

हमारी सोच हमारा व्यव्हार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते हैं

Religion Quotes in Hindi

हे भगवान

मुझ पर इतनी कृपा बनाए रखना कि

इस संसार में मेरे मन कर्म वचन से कोई दु:खी न हो

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में हे ईश्वर 

बिना मतलब के तो लोग तुझे भी याद नहीं करते

एक भगवान आपके घर में भी होता है 

जिसे हम माँ-बाप के नाम से जानते है

दुनिया में ठोकर खाकर

हम कह देते हैं कि

कोई किसी का नहीं है

लेकिन जो हमारा है

उसे हम भूले भी तो बैठे हैं. dharmik quotes in hindi

ईश्वर में यकीन रखने वाले 

लोग कभी तनहा नहीं होते

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता

तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नहीं होता

संसार में धर्म ही सबसे श्रेष्ठ है।

धर्म में ही सत्य की प्रतिष्ठा है।

वाल्मीकि

सच्चा धर्म पापों की जड़ काटकर

मुक्ति का मार्ग-प्रदर्शन कराता है।

रस्किन

धर्म पर अनमोल विचार

सच्चे धर्म के क्षेत्र में

कोरे पुस्तकीय ज्ञान का

कोई स्थान नहीं

स्वामी विवेकानंद 

तुम्हारी किस्मत का लिखा तुम से कोई नहीं छीन सकता अगर 

भरोसा है उपरवाले पर तो तुम्हें वो भी मिलेगा जो तुम्हारा हो नहीं सकता

हे मनुष्य दु:खी मत हो मैं तेरे साथ ही हूं आंखे बंद 

कर और मुझ में ध्यान लगा मैं तेरे आस पास ही हूं

माता-पिता की सेवा ईश्वर 

की सेवा के बराबर होती है

ये मत कहो ईश्वर से कि मेरी मुश्किलें बड़ी है

इन मुश्किलों से कह दो मेरा ईश्वर बड़ा है

मत करना अभिमान खुद पर ऐ इन्सान तेरे और मेरे जैसे 

कितनो को ईश्वर ने माटी से बनाकर माटी में मिला दिया

ईश्वर का कहना है जब भी तुम अकेले महसूस किया करो 

तो मुझे याद कर लिया करो तुम्हारी तन्हाई दूर हो जाएगी

जो बाहर की सुनता है वह बिखर जाता है 

जो भीतर की सुनता है वह संवर जाता है

जैसे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम जरूरी है

उसी तरह आत्मा के सुख के लिए ध्यान जरुरी है

और परमात्मा को पाने के लिए समर्पण जरुरी है

खुदा अपने बन्दों पर उसकी झेलने की क्षमता 

से ज्यादा उसे आजमाइश में नहीं डालता है

Quotes About Religion In Hindi

अच्छे लोगों की अक्सर परीक्षा ज्यादा क्यों होती है

क्योंकि काबिलियत जिसमें हो उन्हें ही तराशा जाता है

मौन प्रार्थनाएँ जल्दी पहुँचती है भगवान तक

क्योंकि वो शब्दों के बोझ से मुक्त होती है

ईश्वर की उपस्थिति हर जगह है 

सिर्फ इसे देखने वाला चाहिए. धार्मिक अनमोल विचार

जो मनुष्य लाइफ में सत्य के मार्ग पर चलता है

उसका सफर ईश्वर के पास आके ही समाप्त होता है

माता पिता को thanks बोलने से सबसे अच्छा है 

की आप उनकी मनोकामना को पूरा कर के दिखा दो 

ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो

क्योंकि ईश्वर वो नहीं देता

जो आपको अच्छा लगता है

बल्कि ईश्वर वो देता है

जो आपके लिए अच्छा होता है

अगर आपको विश्वास है कि

आप परमात्मा का ही अंश हो तो

आपके लिए असंभव कुछ भी नहीं है

जब भी आपसे कोई चीज छिन जाये तो समझ जाओ 

ऊपर वाला आपको पहले से कुछ बेहतर देना चाहता है

हर डगर हर पल तेरे साथ है सब भले ही साथ 

छोड़ जाएँ लेकिन भगवान कभी साथ नहीं छोड़ता है

आप वही हैं जो परमात्मा 

आपको बना चाहते हैं

जिस तरह थोड़ी सी दवाई शरीर के रोग को ठीक कर देती है 

उसी तरह परमात्मा में ध्यान लगाना उनमें मन लगाना हमारे 

मन को संसार की हर व्याधि से शांत कर देता है

Devotional Quotes in Hindi

हर दुख से आपको बचाने 

वाला ईश्वर आपके साथ रहता है  

प्रभु के सामने जो झुकता है

वह सबको अच्छा लगता है

लेकिन जो सबके सामने झुकता है

वह प्रभु को भी अच्छा लगता है

ना मंदिर में छुपा है ना मस्जिद में छुपा है

जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में उपरवाला है

ईश्वर आपकी हर कार्य 

करने में help करते हैं 

ईश्वर को देखना है तो तन की आंखों से नहीं

मन की आंखों से देखो वह तुम्हें सब में नजर आएंगे

अपने बुरे समय में भगवान

और समय पर विश्वास रखें

समय कोयले को भी हीरा बना देता है

और भगवान रंक को भी राजा

उपरवाले पर यकीन और कभी ना हारने वाला Attitude 

हो तो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी

किसी को डर है की भगवान देख रहा है 

और किसी को भरोसा है की ईश्वर देख रहा है

जब तक ऊपर वाला तुम्हारे साथ है दुनिया 

की कोई भी ताकत तुमको हरा नहीं सकती

भगवान कहते हैं कि उस मित्र से अच्छा 

शत्रु है जो पीठ पीछे वार नहीं करता है

पकड़ लो हाथ मेरा प्रभु जगत में भीड़ भारी है

कही मैं खो ना जाऊं जिम्मेदारी ये तुम्हारी है

Also Read🙏

Himmat Shayari in Hindi

Heartbreak Quotes in Hindi

Motivational Suvichar in Hindi

Funny Friendship Quotes in Hindi

धार्मिक अनमोल विचार

माँ बाप का आशिर्वाद किसी कम 

में कभी भी निराश नहीं होने देगा 

भगवान को मंदिर से ज्यादा

हमारे दिल में रहना क्यों पसंद हैं

क्योंकि मंदिर तो चार दिवारी का बना है

जब कि हमारा दिल हमारी अंतरात्मा और

हमारी भावनाओं से जुड़ा हुआ है

प्रार्थना शब्दों से नहीं हृदय से होनी चाहिए क्योंकि 

ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं सकते

जो मिला है वो भी अच्छा है

जो नहीं मिला वह भी अच्छा है

क्योंकि देने वाले को सब पता है कि

मेरे लिए क्या सही और क्या गलत है

धर्म जिंदगी की हर एक सांस

के साथ अमल में लाने की चीज है।

महात्मा गांधी

मन को निर्मल रखना ही धर्म है,

बाकी सब कोरे आडम्बर हैं।

संत तिरुवल्लुवर

धर्म बाहर से भीतर की यात्रा है

जिसे सत्य के रथ पर बैठकर पूरी की जाती हैं

ईश्वर आपकी मनोकामनाओं 

को पूरा करें

इस जीवन में प्रभु के अलावा कुछ भी 

हमारे पास सदैव रहने वाला नही है

Dharmik Vichar in Hindi

मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं आपकी पूजा

भगवान बोले तू खुद भी मुस्कुरा

औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे बस हो गई पूजा

भगवान से प्राथना सिर्फ़ शब्दों से नही

दिल से करनी चाहिए क्योंकि भगवान 

उनकी भी सुनते हैं जो बोल नहीं पाते

अगर आप सच की राह पर चल रहे है तो 

याद रखिए की ईश्वर सदा आपके साथ है

ईश्वर चाहता है कि आपकी 

जिंदगी स्वर्ग के जैसी हो

भगवान को मंदिर से ज्यादा मनुष्य का हृदय पसंद है

क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है हृदय में भगवान की

परमात्मा शब्द नहीं जो तुम्हें पुस्तक में मिलेगा

परमात्मा मूर्ति नहीं जो तुम्हें मंदिर में मिलेगी

परमात्मा मनुष्य नहीं जो तुम्हें समाज में मिलेगा

परमात्मा जीवन है जो तुम्हें अपने भीतर मिलेगा 

ईश्वर हर रूप में तुम्हारी मदद करने आता है 

लेकिन हां उसको ढूंढ़ना मत सिर्फ पहचाना

जिस तरह थोड़ी सी औषधि भयंकर रोगों को शांत कर देती है उसी तरह

ईश्वर की थोड़ी सी स्तुति बहुत से कष्ट और दुखों का नाश कर देती है

प्रार्थना और ध्यान में बहुत अंतर है

प्राथना में आप भगवान को सुनाते हो

ध्यान में आप भगवान की सुनते हो

भगवान के शुभ विचार

इश्वर आपको सदा 

सुखी और समृद्ध करें

मन को निराश न कर बस उपरवाले पर तू विश्वास कर

हर पल साथ है वो उपरवाला इस बात का एहसास कर

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

Leave a Comment