191+ Latest Heartbreak Quotes in Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में

Latest Heartbreak Quotes in Hindi: Hello friends- Welcome all of you to Learningadda.in. When we trust someone very much and when the same person breaks our trust, we become mentally very sad and we never trust him again.

When we truly love a person and he breaks our heart and leaves us, our mood becomes that of a sad person and we start feeling sad all the time. Friends, today’s post is special for those people whose love has gone away from them and in today’s post we bring for you Sad Heart Broken Quotes in Hindi with Images, heart break quotes in Hindi, BROKEN HEART MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI , Heartbreak quotes in hindi for instagram, Heartbreak quotes in hindi for him, Heartbreak quotes in hindi for girl 2025, which you can download very easily and also share it with your friends on social media.

Heartbreak Quotes in Hindi | ब्रोकन हार्ट कोट्स हिंदी में

Heartbreak Quotes in Hindi
Heartbreak Quotes in Hindi

कांच का तोहफा न देना कभी किसी

रूठ के लोग तोड़ दिया करते हैं

जो बहुत अच्छे हों उनसे प्यार मत करना

अच्छे लोग ही दिल तोड़ दिया करते हैं

हैरान हूँ मैं खुद अपने सब्र का पैमाना देखकर

उसने याद नहीं किया और मैंने इंतज़ार नहीं छोड़ा

मैंने भी देखने की हद कर दी

वो भी तस्वीर से निकल आया

बस चुप ही रहना है अब ज्यादा बोलो 

तो लोग बात करना बंद कर देते है

सारी रात न सोये हम

रातो को उठ के कितना रोये हम

बस एक बार मेरा कसूर बता दे रब्बा

इतना प्यार करके भी क्यों न किसी के हुए हम

हर तरफ ढूंढा उसे

अब तो कदमों ने भी हार मान लिया

जख्म तो हम भी अपने दिल में

तुमसे गहरे रखते हैं मगर हम जख्मों पे

मुस्कुराहटों के पहरे रखते हैं

तुम सोच भी नहीं सकते 

हम कितना सोचते है तुम्हे

किसी तितली ने डस लिया था मुझे

अब खेरियत पूछने मेरी सांप आते हैं

मैं मर भी जाऊँ तो उसे खबर

भी ना होने देना दोस्तों

शख्स है वो कहीं बहुत व्यस्त

उसका वक्त बर्बाद न हो जाये

Sad Heart Broken Quotes in Hindi

Sad Heart Broken Quotes in Hindi
Sad Heart Broken Quotes in Hindi

मुकर गए वो चाहतों से

मेरी आदतें बिगाड़ कर

ये हकीक़त है कि होता है असर बातों में

तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलक़ातों में

तुम से सदियों की वफाओं का कोई नाता न था

तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे हाथों में

तेरे मासूम सवालों का

जवाब तो था मेरे पास

पर तेरी मासूमियत देखकर

वह कड़वा सच बोल ना पाया

वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है

जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है

दिल को मैंने दी कसम ना धड़के तेरे बिना

धड़के तो सारी ज़िन्दगी ये तड़पे तेरे बिना

काश हमें पता होता की तुम हमारे साथ ऐसा करोगे

तो सच मनो रिश्ता जोडने से पहले हाथ जोड लेते

जल्द महसूस होगा तुम्हे

कि मेरा होना क्या था

और मेरा ना होना क्या है

तुम पूछो और मैं न बताऊँ ऐसे तो हालात नहीं

एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं

जरा देखना दरवाजे पर कोई कुछ देने आया है क्या

जख्म हो तो हां कर देना इश्क हो तो रफा दफा कर देना

कुछ बोलने से पहले

हजार बार सोच लीजिए

क्योंकि आपका एक लफ्ज़ काफी है

किसी का दिल तोड़ने के लिए

Broken Heart Quotes In Hindi

Broken Heart Quotes In Hindi
Broken Heart Quotes In Hindi

मैं फुरसतें अपनी महफूज़ रखता हूँ

मुझे हर घड़ी तुम्हे सोचना होता है

दूरियां अच्छी लगने लगी है अब मुझे

ज़बरदस्ती के प्यार से अब मन थक चूका है

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार

दोनों मिलकर उसे भूल जाते है

जबतक इन्सान मर नही जाता

तबतक दुसरो को उसकी अच्छाई दिखाई नही देती

सोचो कितनी मोहब्बत करता

होगा वो शख्स

जो अपने प्यार की ख़ुशी के लिए 

उसे किसी और का होने देता है

आज की हकीकत यही है

आपने सुन लिया तो सुलझ गए

और सुना दिया तो आप उलझ गए

बातो की मिठास अंदर का भेद नहीं खोलती

मोर को देखकर कौन कह सकता है ये सांप खाता होगा

अपने हर पल में बसाया है तुम्हे

अपने हर लम्हे में सजाया है तुम्हे

ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा मेरा कोई नहीं

ज़िन्दगी से बढ़कर हमने चाहा है तुम्हे

ज़िंदगी में हजारों लोग आवाज देंगे

मगर वहीं बैठना जहां अपनेपन का एहसास हो

अब दर्द होता है तो दवा खा लेता हूँ

लोंगो ने मरहम के नाम पर सिर्फ घाव ही दिए है

लोग मुझे आवारा कहते है

पर मै आवारा तो नहीं

बस जब किसी की याद सताती है

तो घर अच्छा नहीं लगता

Broken Heart Quotes in Hindi with Images

Broken Heart Quotes in Hindi with Images
Broken Heart Quotes in Hindi with Images

फर्क सिर्फ इतना था

कि उसे गैरों के पीछे भागना था

और मुझे सिर्फ उसके पीछे

हम झुके अपनों को उठाने के लिए

और अपने झुके हमे गिराने के लिए

वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने

ज़िंदगी बिताने के लिए

बेवजह खुश रहिए

वजह बहुत महंगी है

नींद का क्या कसूर जो आती नहीं रांतभर

कसूर तो उस चेहरे का है जो हमें सोने नहीं देती

मैं नासमझ सही पर वो तारा हूँ जो

तेरी एक ख्वाहिश के लिए सौ बार टूट जाऊ

कोई आदत कोई बात या सिर्फ मेरी ख़ामोशी

कभी तो कुछ तो याद उसे भी आता होगा

तुझे दर्द देने का शौक था बहुत

हमे भी दर्द सहने का शौक था बहुत

तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी

हम तो तुझे याद करते रहते है

तुझे देखने को दिल तरसता रहता है

और हम तेरा इंतजार करते रहते है

हरपल आपको हसाना आपसे बातें करना 

थोड़ा सा लड़ना और हद से

ज्यादा प्यार करना बस यही तो है मेरी ज़िन्दगी

ज़रा-सा बात करने का तरीका सीख लो तुम भी

उधर तुम बात करते हो दिल टूट जाता है

न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम

जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम

Broken Heart Motivational Quotes In Hindi

Broken Heart Motivational Quotes In Hindi
Broken Heart Motivational Quotes In Hindi

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते है

और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में

इक आइना था टूट गया देख-भाल में

कुछ नहीं चाहिए मुझे तुमसे

बस इतना याद रखो 

तुम मेरे थे मेरे हो और मेरे ही रहीगे

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाज़मी था

कांच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी

नफरत करनी है तो इस कदर करना

की हम दुनिया से चले जाये पर

तेरी आँख में आँसू न आये

हवा गुजर गयी पत्ते हिले भी नही

वो मेरे शहर मे आये और मिले भी नहीं

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया

पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे

दिल को गवारा ना हुआ

मैं दिल हूँ और तुम साँसे हो मेरी

में जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी

रखा करो नज़दीकियां ज़िन्दगी का भरोसा नहीं

फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं

कैसे भुला दू उसको मौत इंसानों 

को आती है यादों को नहीं

यादों के बक्से में बंद हो गया एक और दिन

खाबों के पन्नों को खोलकर बैठी है रात फिर से

Heartbreak Quotes in Hindi for Instagram

Heartbreak Quotes in Hindi for Instagram
Heartbreak Quotes in Hindi for Instagram

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे

मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे

दिल का रिश्ता

ऐ हवा जाकर उसका दिल धड़का दे

उसे याद दिला दे कि कोई है

दिल ही तो था

बस भर गया होगा हमसे

ज़िद मत किया करो

मेरी दास्तान सुनने की यारो

मै हँस कर कहूँगा तो भी तुम रोने लगोगे

आज-कल के रिश्तें बहुत अटेंशन चाहतें हैं

इसलिए रिश्तें से जुड़े दोनों ही टेंशन में रहते हैं

सोचा था तुझे दिल से निकाल देंगे

हिम्मत भी ना कर पाए तेरी एक तस्वीर

भी फोन की गैलरी से निकालने की

गीत आपका होगा गजलहम बनायेगे

रास्ते आपचुनेंगे मंजिल हम बनायेगे

हाथ आप देंगे साथ हम निभाएंगे

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी अजीब था

अपना भी ना बनाया

और किसी और का भी ना होने दिया

उस शक़्स को अलविदा कहना

कितना मुश्किल है

जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो

किस रिश्ते में बांधू तुमको

हर रिश्ते की महक है तुम में

बहुत से अल्फाजों का गला घोट दिया मैंने

हां जिनमें तेरा जिक्र था

वह अल्फाज लिखना छोड़ दिया मैंने

Heart Touching Heartbreak Quotes in Hindi

Heart Touching Heartbreak Quotes in Hindi
Heart Touching Heartbreak Quotes in Hindi

बैठ कर खामोश अब हम तुम्हें आजमाएंगे

देखते है अब हम तुम्हें कब याद आएंगे 

वजह बता देते मुझे छोड़ने की

नाराज़ थे मुझसे या हज़ार थे मुझसे

ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार

दोनों मिल कर उसे भूल जाते है

तुम्हारे माथे पर सजाया गया सिंदूर

मेरी उम्मीद खत्म कर सकता है प्रेम नहीं

मेरी बरकत को तुमने किसी और का नाम दे दिया

तुमने निकाह पढ़ ली और हम शायर बनकर रह गए

चाहे तुझसे बाते हो या ना हो 

पर तेरी फिक्र मुझे हर पल होती रहती है

फिर उसी मोड़ से ज़िन्दगी शुरू करूँगा

सबको अपना और तुम्हें पराया करूँगा

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मुहब्बत की दास्तान

उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये

खूबसूरती न सूरत में है न लिबास में

निगाहें जिसे चाहे उसे हसीन कर दें

दूरियों का गम नहीं अगर फासले दिल में न हो

नजदिकियां बेकार है अगर जगह दिल में न हो

मत करो हमसे यूँ गैरो जैसे सलूक 

खबर हमे भी है हम आपके कोई नही

Trust Broken Quotes in Hindi

Trust Broken Quotes in Hindi
Trust Broken Quotes in Hindi

कभी फुर्सत मिले तो सोचना कि

तुम भी हमारे हो

या बस हम ही तुम्हारे है

जिस्म से मेरे तड़पता दिल कोई तो खींच लो

मैं बगैर इसके भी जी लूँगा मुझे अब है यकीं

मुझे इसलिए भी लोग कमज़ोर समझते है

मेरे पास ताक़त नहीं किसी का दिल तोड़ने की

उस शक़्स को अलविदा

कहना कितना मुश्किल है

जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियां

लिखीं ही नहीं होती शायद मैं भी

उन्हीं में से एक हूं

बेवफाई के ज़माने में वफ़ा ढूंढ रहे हो

तुम ज़हर की बोतल में दवा ढूंढ रहे हो

दर्द को दर्द अब होने लगा है

दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है

अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा

क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है

तसल्ली से पढ़ा होता तो समझ में आ जाते हम

कुछ पन्नें बिना पढ़ें ही पलट दिए तुमने

 हमारे रिश्तों के सब सपने टूट गए

उनकी यादों में खुद को हम खो गए

इस दुनिया में कोई किसीका नहीं होता

लाख निभाओ रिश्ता पर कोई अपना नहीं होता

अफसोस इस बात का है कि

एक तू और एक वक्त दोनों ही बदल गए

Heartbreak Quotes in Hindi for Girl

Heartbreak Quotes in Hindi for Girl
Heartbreak Quotes in Hindi for Girl

इरादों में अभी भी क्यों इतनी जान बाकी है

तेरे किये वादों का इम्तिहान अभी बाकी है

अधूरी क्यों रह गयी तुम्हारी यह बेरुखी

अभी दिल के हर टुकड़े में तेरा नाम बाकी है

अगर तुम अपने दुख में अकेले हो

तो सुख में किसी को आने मत देना

दर्द भी उनको मिलता है

जो रिश्ते दिल से निभाते हैं

जो भी मिले खिलाड़ी ही निकले

कोई दिल से खेल गया तो कोई जिन्दगी से 

ख़ुद को ज़लील करने का

दूसरा नाम है मोहब्बत

ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर

देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर

किसी ने पूछा कभी किसी का इंतजार किया है

हम मुस्करा कर बोले आज भी कर रहे है

ख्वाहिशें थीं चाँद तारे तोड़ लाने की मगर

देख लो बिखरा पड़ा है वो जमीं पर टूट कर

पता नहीं कब मुलाकात होगी तुमसे

तुम्हारी एक झलक देखने को

तरस रहा है ये मेरा दिल

कुछ कब्रे दिल के अंदर भी होती है

जहां इंसान नही

उसके ज़ज़्बात दफन होते हैं

मै नासमझ सही पर वो तारा हूँ 

जो तेरी एक खवाइश के लिए सो बार टूट जाऊ

Also Read🙏

Himmat Shayari in Hindi

Heartbreak Quotes in Hindi

Dhoka Quotes And Shayari

Breakup Quotes in Hindi

Best Broken Heart Quotes In Hindi

Best Broken Heart Quotes In Hindi
Best Broken Heart Quotes In Hindi

महक से रूह की जिसकी जिसे पहचान लेते हैँ

ज़िन्दगी उसकी ही हमसे आज पर्दादारी है

बिखरा वजूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ

कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत

सच में मोहब्बत है या

सिर्फ वक़्त बिताना चाहते हो

औकात से ज़्यादा मोहब्बत कर ली

इसलिये बर्दाश्त से ज़्यादा दर्द मिल रहा हूं

उसकी मोहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब था

अपना भी न बनाया और किसी और का भी होने न दिया

जो सहना सीख जाते हैं

वो फ़िर कहना छोड़ देते हैं

मौत की हिम्मत कहां थी मुझसे टकराने की

कमबख्त ने मोहब्बत को मेरी सुपारी दे डाली

एक बात तो सच है जिनसे

हम बहुत प्यार करने लगते है

वो इंसान बहुत भाव खाने लगता है

मैं जिस दिन उसको छोड़ने वाला था

उसी दिन वो सबसे प्यारी लग रही थी

हम रोज़ उदास होते हैं और रात गुज़र जाती हे 

एक दिन रात उदास होगी और हम गुज़र जाएँगी

मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई

जब मोहब्बत तुमसे हुई

चाहे तू कितने भी करले सितम

मुस्कुराकर सह लेंगे

हमें प्यार करो ना करो हमसे

तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम

Heartbreak Quotes in Hindi for Him

Heartbreak Quotes in Hindi for Him
Heartbreak Quotes in Hindi for Him

तू तंग आ चूका है मुझसे

तेरा वक्त बर्बाद नहीं करुँगी

मैं सब कुछ करूंगी तेरे लिए

पर अब तुझसे बात नहीं करुंगी

मैं समझ गया हूं कि

रिश्तों को मैं कभी पसन्द नहीं आऊंगा

इसलिए एहतियात बरतुंगा

अब ख़ुद में बदलाव नहीं लाऊंगा

कुछ रहम कर ए ज़िन्दगी थोड़ा सवर जाने दे

तेरे अगला ज़ख़्म भी स्याह लाएँगे पहले वाला तो भर जाने दे 

बग़ैर तेरी बातों के मेरा मन नहीं लगता

कहीं ऐसा तो नहीं इसे ही इश्क़ कहते हों

इंसान की खामोशी ही काफ़ी है

ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है

जिंदगी ने हमें ऐसी जगह लाके खड़ा कर दिया है

ना तो हम जी पा रहे हैं  और ना ही मर पा रहे हैं

काश तू सिर्फ मेरा होता

या फिर मिला ना होता

Heartbreak Quotes in Hindi for Boy

Heartbreak Quotes in Hindi for Boy
Heartbreak Quotes in Hindi for Boy

इजाज़त तो दी थी मैंने हर शरारत की तुम्हे

पर तुमने जो तोडा है वो दिल था मेरा

नहीं है कुछ भी मेरे दिल में सिवा उसके

मैं उसे अगर भुला दूँ तो याद क्या रखूँ

अब उनके दिल पर लग जाती है हमारी बातें

जो कहते थे तुम कुछ भी कहो अच्छा लगता है

काश कि मुझे मौत आ जाए

और सब आजाद हो जाए

हम सबको बहुत परेशान करते है

हर ठोकर इस बात की चेतावनी देती है

की अब संभाल जाओ

रिश्ता टूट गया लेकिन 

दिल से हम आज भी साथ है

Leave a Comment