Dhoka Quotes, Status And Shayari In Hindi: Hello friends – Nowadays cheating has become a common thing, some are getting cheated in love and some are getting cheated in life. Nowadays people have made playing with someone’s life like a drama. You too must have been cheated at some point in your life.
If you are also looking for Dhoka Shayari, then you have come to the right post. In today’s post, here you will get to see and read Dhoka Quotes, Status And Shayari in Hindi etc., after reading which the burden on your heart will definitely be reduced. And you can express your heartache to someone by sending these Best Dhoka Quotes in Hindi with Images, Pyaar Mein Dhoka Status, Quotes and Shayari.
Dhoka Quotes, Status And Shayari In Hindi

मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र-गुजार हूं
तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए
इसलिए इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं
इन आँखों में आँसू आये न होते अगर
वो पीछे से मुस्कुराये न होते
उनके जाने के बाद बस यही गम रहेगा
कि काश वो हमारी ज़िन्दगी में आये न होते
रिश्ते को बचाने के लिए हर बार तेरे आगे झुकता रहा मैं
और तुम उसे ही मेरी औकात समझने की भूल कर बैठे
हैसीयत ही नहीं थी हमारी तुम्हे चाहने की
तभी तो कोशिश नहीं की तुमने वापस लौट आने की
मेरे सच्चे प्यार को झुठला कर तुम भी कहां चैन पाओगे
नींद तो छोड़ो खुली आंखों में भी मेरे ही सपने देखा करोगे
उनकी कमी से दिल मेरा उदास है पर मुझे
तो आज भी उनके मिलने की आस है
ज़ख़्म नही पर दर्द का एहसास है ऐसा लगता है
दिल का एक टुकड़ा आज भी उनके पास है
मुझ पर बेवफाई का दाग लगाने वाले जान लें कि बदलते
वक्त के साथ तुम्हारी राय भी एक दिन जरूर बदलेगी
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है
धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है
न तेरे झूठे वादे की जरूरत है न तेरे दिखावटी साथ की
बाकी की जिंदगी गुजारने के लिए बस तेरी यादें ही काफी हैं
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत नादिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है
Quotes on Dhoka in Love

किसी को बेइंतहा चाहना भी बुरी बात है जिसे इंसान
तब सीखता है जब किसी से प्यार में धोखा खाता है
कोई तुमसा भी काश तुम को मिले
मतलब तो हम को बस इन्तकाम से है
हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी
उन्हें पाने की छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें
अकेला इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की
बड़े किस्मत वाले होते है वो लोग
जिनको प्यार और दोस्ती में
धोखेबाज़ी का शिकार नहीं बनना पड़ता है
जिंदगी में जब कदम-कदम पर मिलने लगी ठोकरें तो पता चला
कि बादाम खाने से नहीं बल्कि धोखा खाने से आती है अक्ल
धोखा खाकर भी हम ज़िन्दा हैं
तेरे दर्द के साथ भी हम जिन्दा हैं
प्यार में धोखा मिला तो जिंदगी में उदासी छा गई
बड़े दिल से चाहा था मैने उसे न जाने कहां गई
वफा के नाम लेकर बेवफाई करने वाला कौन है
आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया फिर भी बता
न पाए कि इस धोखेबाजी की गुनहगार कौन है
काश इश्क करने से पहले धोखे और दर्द का पता होता
तो आज तुझ पर बेवफाई का इल्जाम न लगता
मैं मतलबी नहीं जो साथ रहने वालो को धोखा दे दू
बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात
Dhoka Attitude Quotes

वफा के नाम लेकर बेवफाई करने वाला कौन है
आंखों के सामने ही लुट गई दुनिया फिर भी
बता न पाए कि इस धोखेबाजी की गुनहगार कौन है
आँखें तो देख सकती है फिर भी अक्सर धोखा खा जाती है
अगर दिल ने धोखा खाया तो हैरानी कैसी दिल की आँखें थोड़ी होती है
अब अक्सर इश्क में धोखा खाने की शिकायत करने लगे हैं लोग
क्योंकि अब दिल से ज्यादा जिस्म की चाह रखने लगे हैं लोग।
विश्वास तो अपनों पर ही किया जाता है
अब जाना ज़ख्म भी उन्हीं से मिलता है
दिल से चाहा था उसे बे-अंत प्यार के साथ किसी
और के लिए छोड़ गई वो मुझे बेइंतहा दर्द के साथ
अब इश्क करने की जहमत नहीं करेंगे
कई दफा धोखा है खा लिया
वो रूठा हे तो रूठा ही रहने दो
शायद उसे जरूरत से ज्यादा ही मना लिया
मुझे अपनों ने ही दिया इस कदर धोखा कि अब
अपने में ही रहते हैं और अपना ही गम सहते हैं
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में
तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया
बहुत शौक था मुझे प्यार करने का
पर जब से तुमसे दिल लगा
तो पता चला कि किसी को चाहना बुरी बात है
साथ जीने मरने का वादा करते थे जो
वो आज हमसे नजरें तक नहीं मिलाते
पहले ही बता दिया था उन्हें कि बड़ा नाजुक है दिल
मेरा जिसे तोड़कर वो अब समेटने तक नहीं आते
Dhoka Dena Quotes – Dhoka Shayari

वो हमें धोखा देकर बदल गए ये कहकर
कि बदलाव को कुदरत का नियम है
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर
भी ये हुस्नओ इश्क़ तो धोखा है सब मगर फिर
तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है
जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे
जला डाली उस धोखेबाज की सभी तस्वीरें मैंने
फिर भी दिल में उसकी याद आज भी जिंदा है
हमे लगा हमे देख कर मुस्कुराना सीखा है
उन्होंने पर वो तो पैसों से मुस्कुराया करते थे
धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है अकेला
जीना सीख लें यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई
नहीं करता तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें
जब से प्यार में धोका खाया है
हर हुस्न वालों से डर लगता है
पहले अंधेरे की आदत नहीं थी मुझे
अभी उजालों से डर लगता है
किसी से दिल लगाने से पहले उस दिल को परखना सीख लें
क्योंकि हर खूबसूरत चेहरे की फितरत में वफा नहीं होती
दिल किसी से तब ही लगाना जब दिलो को परखना
सिख लो हर एक चेहरे की फितरत में वफादारी नहीं होती
प्यार में धोखा कोट्स और शायरी – Pyaar Mein Dhoka Status

प्यार में धोखा तुमने दिया और बेवफा हम हो गए
तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा लेकिन लुट हम गए
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है
धोखा देने वाले की याद में आंसू बहाना फिजूल है
क्योंकि वो आपके इन कीमती मोतियों के काबिल नहीं
यक़ीन उसी के वादे पे लाना पड़ेगा
ये धोका तो दानिस्ता खाना पड़ेगा
कांच के टुकड़े को हीरा समझ बैठे हम बहुत मासूम था
चेहरा उसका जिसे देखकर ही धोखा खा बैठे हम
रिश्तें टूट कर चूर चूर हो गये
धीरे धीरे वो हमसे दूर हो गये
हमारी खामोशी हमारे लिये गुनाह बन गई
और वो गुनाह कर के बेकसूर हो गये
जिनका साथ पाकर हम भूल जाते थे वक्त को
वो बेवफा मुझे ही भूल गया वक्त के साथ
सच्चे दिल जब मिलते है
तो धोखे का वजूद नहीं छोड़ते
उसकी हर चाल समझता था मैं फिर भी धोखा खा गया इस कदर हुनर
था उन्हें लूटने का कि मेरी आंखों का एक कतरा आंसू भी न छोड़ा उसने
बड़ी हसीन थी जिंदगी जब ना किसी से मोहब्बत ना
किसी से नफ़रत थी जिंदगी में एक मोड़ ऐसा आया
मोहब्बत उससे हुई और नफ़रत सारी दुनिया से हो गयी
Dhoka Quotes 2 Line

हम तो अपनी वफाओं से रिश्ते को बचाने की हर संभव कोशिश
करते रहे और तुम्हारे धोखे ने इसकी नींव को ही गिरा दिया
धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे कभी जानते ही नहीं थी
अब ऐसे नफरत जताते हो जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे
अपनी हर दुआ में ये दुआ मांगा करते थे कि तेरी हर दुआ पूरी हो
मुझे क्या पता था कि वो दुआ भी मुझसे दूर जाने की मांगा करते थे
जिंदगी इतनी मुश्किल ना होती अगर तुमसे मोहब्बत ना की होती
हम इस तरह से बर्बाद ना होते अगर दिलरूबा तू बेवफा ना होती
जिस इंसान की फितरत में ही धोखा देना लिखा
हो उस पर विश्वास करना सबसे बड़ी मूर्खता है
अब मत खोलना मेरी जिंदगी की पुरानी
किताबों को जो था वो मैं रहा नहीं जो हूँ
वो किसी को पता नहीं
दिल टूटने पर दुख होता है
तन्हाई में अक्सर रोता है
बहुत दर्द उठता है सीने में
जब महबूब किसी और की बाहों में होता है
तेरी बेवफाई का किस्सा जब जब याद आएगा
मेरे तन बदन में एक आग सी भड़काएगा
जो तूने किया कोई दुश्मन भी नहीं करता
देख लेना एक दिन तू भी बोहत पछताएगा
अक्सर औरों को धोखा देने वाले लोग
खुद को मिला धोखा सह नहीं पाते
आदमी जान के खाता है मोहब्बत में फ़रेब
ख़ुद-फ़रेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे
Dhoka Quotes in Hindi 2 Lines

आज जिंदगी ने रोते हुए ये पूछा मुझसे
कि ऐसा भी क्या है उसके प्यार में
जिसके लिए तूने मुझे ही बर्बाद कर दिया
माफ कर दिया हमने एक दूसरे को
क्योंकि गलती हम दोनो की थी
फर्क बस इतना था माफी मेने मांगी उसने नही
जिनके दिल भर जाते हैं वो
दूर जाने के बहाने ढूंढ ही लेते हैं
हवस ने पक्के मकान बना लिए हैं जिस्मो
में और सच्ची मोहब्बत किराए की
झोपड़ी में बीमार पड़ी है आज भी
तेरी झूठी मोहब्बत के फसानों में इस कदर खो गया हूं मैं
कि तुझे पाने की जिद में अपने आप को ही भूल गया हूं मैं
न जाने उनकी क्या मजबूरी थी जो छोड़ गए हमें
किस्मत ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
किस्मत अगर छीन ले खुशियां सारी
तो दिखावटी ही सही मगर मुस्कुरा देना
चमक चमक के सितारो मुझे फ़रेब न दो
तुम अपनी रात गुज़ारो मुझे फ़रेब न दो
जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है
अक्सर वही धोखा देकर आपकी आंखे खोल देते हैं
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ दिनों में ये
भरम टूट जायेगा मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा
को जब उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा
Mohabbat Me Dhoka Quotes

जब कोई तुम्हें धोखा दे तो समझ लेना
यह उनके चरित्र का दोष है आपका नहीं
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए
कितना प्यार था उनसे यह जता न सके साए की तरह
साथ रहे उसके फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए
तेरे बिन टूट कर बिखर जाएंगे
तुम मिल जाओ तो गुलशन की तरह खिल जाएंगे
तुम ना मिली तो जीते जी मर जाएंगे
तुम्हे जो पा लिया तो मर कर भी जी जाएंगे
धोखा देना जिसकी फितरत में हो
उससे वफा की उम्मीद लगाना बेवकूफी है
उम्मीद न कर इस दुनिया में किसी से हमदर्दी की
बड़े प्यार से जख्म देते है शिद्दत से चाहने वाले
मेरी आंखों को दिखाए झूठे सपनों को वापस ले लो शायद
किसी और का दिल तोड़ने के लिए ये तुम्हारे काम आएंगे
सारा दिन गुज़र जाता है खुद को समेटने में
फिर रात को उसकी याद की हवा चलती है
और हम फिर बिखर जाते हैं
अच्छा किया तुमने प्यार कर ठुकरा दिया हमें नहीं
तो यह प्यार का काला सच हमें पता ही नहीं चलता
कोई भी मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं
हम इतना अपने अंदर जुनून रखते हैं लेकिन मुझे कोई
Pyar me Dhoka Quotes in Hindi

पत्थर दिल से धड़कन की उम्मीद लगा बैठे
बेवफा से दिल लगाकर वफा की उम्मीद लगा बैठे
बड़ी मेहनत से मेरी दुनिया लुटाई होगी
मेरी मोहब्बत की हस्ती मिटाई होगी
ला तेरे पैरों में मरहम लगा दूँ
मेरे दिल को ठोकर मारने में तुझे चोट तो आई होगी
प्यार में धोखा देने वाले अक्सर भूल जाते हैं कि यह
जीवन का कर्मा है जो धोखा दिया है तो खाना भी पड़ेगा
उन्हें बेवफा बोलूं तो अपमान है वफ़ा का
वो तो वफ़ा निभा रहे हैं कभी इधर कभी उधर
खुशी के आंसुओं से नाता था उनका
हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए
उसकी हर चाल समझता था मैं फिर भी धोखा खा गया
इस कदर हुनर था उन्हें लूटने का कि
मेरी आंखों का एक कतरा आंसू भी न छोड़ा उसने
माना धोखा तुम्हारा यह प्यार मेरे लिए हम इस
धोखे में भी खुश थे तुम्हारे झूठ में बसी थी दुनिया मेरी
अब सच्चाई सामने है फिर भी उससे नजरे नहीं मिला पाते
धोखा देकर कोई नहीं बचता इस जिंदगी में
किसी ना किसी की बद्दुआ जिंदगी तबाह कर ही देती है
हमारी मोहब्बत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा
हम तो धोखा खाने के बाद आज भी उन पर मरते हैं
कदम युही डगमगा गए
सभालना हम भी जानते थे
ठोकर लगी उस पत्थर से
जिसे अपना समझते थे
Also Read🙏
Best Dhoka Quotes in Hindi with Images

आज फिर निकला हूं प्यार की तलाश में दोस्तों तुम भी दिल
से दुआ करो यारों इस बार भी राह में कोई बेवफा न मिले
न तुमको कोई ऐसा #मौका देते की तुम धोका देते.
अच्छा होता बेडियो से बाँध कर अपने गिरफ्त में रखते
मेरी जिंदगी की हर एक सांस पर हक था तुम्हारा
मुझे दगा देकर तुमने वो हक भी खो दिया
जिंदगी में एक पल भी सूकून ना पाया
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा पाया
तेरे दिये जख्मों को प्यार समझते रहे
तेरे धोखे में आके किसी से दिल ना लगाया
उनसे इनकार करने का इरादा था लेकिन इकरार कर बैठे
इस दुनिया की बेरुखी से अंजान थे इसलिए प्यार कर बैठे
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत नादिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है
Dosti Me Dhoka Quotes, Status And Shayari In Hindi

समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं हालात बदल जाते हैं कभी
गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए तो हम वो बात ही बदल लेते हैं
जब साथ ही नहीं देना होता तो
क्यों लोग प्यार में नाता जोड़ लेते हैं
साथ जीने और मरने की कसमें खाकर
बीच राह में धोखा देकर छोड़ देते हैं
उनके पास कोई वजह नहीं थी मुझे छोड़ कर जाने की
तो बेवफाई का दाग लगा कर मुझे ही बदनाम कर गए
धोका देने की मुझको तेरी हिम्मत नहीं है विश्वास पर
वार किया है तुमने वफ़ा निभाने की तेरी हैसियत नहीं है
अनजाने में दिल लगा बैठा मैं
प्यार में धोखा खा बैठा था मैं
उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें
बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं
साथ जीने मरने का वादा था
मर के भी साथ न छोड़ने का वादा था
सारी बातों से तू मुखर क्यूँ गयी
ए सनम तू मुझे धोका दे कर चली गयी
लोग सब बहुत अच्छे होते है बशर्ते
हमारा वक्त अच्छा होना चाहिए
बड़ा मासूम सा लगता था वो शख्स जब उनसे मोहब्बत हुई थी
दिल में घर करते ही न जाने कैसे वो धोखेबाज बन गया