130+ Krishna Motivational Quotes in Hindi | श्री कृष्णा कोट्स इन हिंदी

Krishna Motivational Quotes in Hindi: नमस्कार दोस्तों यदि आप भगवान् श्री कृष्ण के भक्त हो और कृष्ण द्वारा कहे गए सुविचार को पढ़ना चाहते हो तो आप बिल्कल सही पोस्ट पर आए हो। आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए New Krishna Motivational Quotes in Hindi, Krishna Motivational Whatsapp Quotes in Hindi, Krishna Motivational Quotes in hindi for Student लाए है यदि आप श्री कृष्ण के एक सच्चे भक्त हो तो श्री कृष्ण की कही हुई ये बाते आपकी जीवन में सकारात्मक बदलाव लायेंगे। 

श्री कृष्ण के ये सुविचार आपके जीवन पर एक बहुत ही positive असर डालेगी। साथ ही ये krishna motivational quotes in hindi, krishna quotes on truth in hindi, lord krishna quotes in hindi, motivational krishna quotes on life आपको जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा भी देंगे। 

यदि आप चाहें तो इन difficult time inspirational krishna quotes in hindi, heart touching inspirational krishna quotes in hindi, Self Motivation Difficult Time Inspirational Krishna Quotes in Hindi, krishna Motivational Quotes in Hindi 2 Line को अपने मित्रों व प्रिय जनों को भी शेयर कर सकते हैं।

Krishna Motivational Quotes in Hindi | श्री कृष्णा कोट्स इन हिंदी

lord krishna quotes in hindi

घमंड व्यक्ति

को ले डूबता है

र्मी और ठंड, सुख और दर्द की भावना

इंद्रियों के अपनी वस्तुओं के संपर्क के कारण होती है 

वे आते हैं और चले जाते हैं, चिरकाल तक

आपको उन्हें स्वीकार करना चाहिए

हे अर्जुन, जो मन के द्वारा इन्द्रियों पर लगाम लगाता है,

और इसके बजाय कर्मयोग (अपने कर्म-अंगों के माध्यम से)

बिना किसी आसक्ति के निष्पादित करता है, वह श्रेष्ठ है

आनंद बस मन की एक स्थिति है

जिसका बाहरी दुनिया से कोई नाता नहीं है

उम्मीद ही आपको रिश्ते में कमजोर बनाती है

उम्मीद का जन्म आपके मन में ही होता है

आत्म-ज्ञान की अग्नि कर्म के सभी

बंधनों को भस्म कर देती है

हे अर्जुन, जैसे धधकती आग

लकड़ी को राख कर देती है

मैं किसी का भाग्य निर्माण नहीं करता

हर व्यक्ति अपना भाग्य स्वयं बनता है

परिवर्तन होना ही इस संसार में स्थाई है

इसलिए मनुष्य को परिवर्तन से कभी नहीं घबराना चाहिए

चिंता नहीं

चिंतन करो

यह प्रकृति है जो सभी गतियों का कारण बनती है

अहंकार से मोहित, मूर्ख उस धारणा को

धारण करता है जो कहती है “मैंने किया

Krishna Motivational Quotes in Hindi

पशुओं में मैं सिंह हूं पक्षियों के बीच चील गरुड़

मैं प्रह्लाद हूं जो राक्षसों के बीच पैदा हुआ हूं

और उन सभी उपायों में मैं समय हूं

अर्जुन, केवल भाग्यशाली योद्धा

ही ऐसा युद्ध लड़ने का अवसर पाते हैं

जो स्वर्ग के द्वार के समान हैं

जो पहले विष जैसा लगता है

लेकिन अंत में अमृत जैसा स्वाद लेता है 

यह सत्व का आनंद है

जो स्वयं के साथ शांति से पैदा हुआ है

कर्मवीर मनुष्य ही अपनी पहचान बनाते हैं

जो कर्म नहीं करते वो विलुप्त हो जाते हैं

जो अहंकार से मोहित हो जाता है

वह सोचता है, मैं कर्ता हूँ

वर्तमान परिस्थितियों में

जो तुम्हारा कर्तव्य है

वही तुम्हारा सच्चा धर्म है

कृष्ण का सेवक बनकर

ही जीवन सफल होता है

परिवर्तन ही इस

संसार का नियम है

कर्मयोगी अपने मन और बुद्धि की शुद्धि के लिए ही

अपने शरीर, मन, बुद्धि और इन्द्रियों के

साथ आसक्ति रहित होकर कर्म करते हैं

मन अशांत हैं और उसे नियंत्रित करना कठीण हैं

लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता हैं

New Krishna Motivational Quotes in Hindi

कोई भी व्यक्ति जो अच्छा काम करता है

उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा

चाहे यहाँ या आने वाले संसार में

कोई भी मनुष्य पूर्ण नहीं है

किसी न किसी में कोई न कोई कमी होती है

और हर किसी में कोई न कोई अच्छाई होती है

इसलिए आपकी तुलना किसी से मत करो

बल्कि पूर्ण निष्ठा के साथ अपना कर्म करो

समय हमेशा चलता रहता है कभी रुकता नहीं 

यदि आज बुरा समय है तो कल अच्छा होगा 

इसलिए आप बिना किसी स्वार्थ के सिर्फ

कर्म कीजिये, फल समय खुद देगा

सभी जीवों का निर्माता मैं हूँ

किसी जीव को कष्ट देकर तुम

मुझे खुश कैसे देख सकते हो

बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है

और अच्‍छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं

आपके सिवा दुनिया में कोई भी

आपको परेशान नहीं कर सकता

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं

जैसा वो विश्वास करता हैं, वैसा वो बन जाता हैं

इच्छाओं में कमी ही

सुख की कुंजी है

हर किसी का जन्म किसी न किसी कारण से होता है

इसे पहचानों और बस कर्म करते रहो

अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें

क्योंकि क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है

Krishna Motivational Quotes in Hindi for Student

आप बुराई से कुछ समय के लिए बच सकते हो लेकिन

बुराई तो तुम्हें हजारों की भीड़ में भी तुम्हे ढूंढ लेगी

जैसे गायों की झुंड में बछिया अपने मां को ढूंढ लेती है

जो हुआ अच्छा हुआ जो भी हो रहा है 

वो अच्छा ही हो रहा है 

और जो होगा वो भी अच्छा ही होगा

धन्य है मनुष्य जन्म, स्वर्गवासी भी इस जन्म की

कामना करते हैं, क्योंकि सच्चा ज्ञान और

शुद्ध प्रेम मनुष्य को ही मिल सकता है

कर्म का फल व्यक्ति को ठीक

उसी तरह ढूंढ लेता है जैसे 

कि कोई बछड़ा हजारों गायों के 

बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है

जो कर्म में अकर्म देखता है और

अकर्म में कर्म देखता है वह चतुर है

तुम्हारे मन की गतिविधियों, होश, श्वास

और भावनाओं के माध्यम से मेरी

शक्ति सदा तुम्हारे साथ है

और लगातार तुम्हे बस एक साधन की तरह

प्रयोग कर के सभी कार्य कर रही है

जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं

उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है

किसी और के जीवन की नकल को पूर्णता के साथ जीने की

तुलना में अपने भाग्य को अपूर्ण रूप से जीना बेहतर है

हम वही देखते हैं जो हम हैं

और हम वही हैं जो हम देखते हैं

खुशी की कुंजी

इच्छाओं की कमी है

Krishna Motivational Quotes in hindi for Instagram

निर्माण केवल मौजूदा

चीजों का प्रक्षेपण हैं

तुम अपने आपको मुझे अर्पित करो

यही सबसे उत्तम सहारा है

जो इसके सहारे को जानता है

वह भय, चिन्ता, शोक से सर्वदा मुक्त है

यदि मन बेचैन है और इसे नियंत्रित करना कठिन है

लेकिन अभ्यास के द्वारा इसे वश में किया जा सकता है

आप वही हैं जिसमें आप विश्वास करते हैं

आप वह बन जाते हैं जो आप मानते हैं कि आप बन सकते हैं

आत्मा अमर है न तो इसे कोई शस्त्र काट सकता है

और न ही अग्नि इसे जला सकती है

जल इसके तेज़ को बुझा नहीं सकता

और न ही वायु इसे सुखा सकती

जिनके मन और आत्मा में सामंजस्य है

जो इच्छा और क्रोध से मुक्त हैं

जो अपनी आत्मा को जानते हैं

उनके साथ ईश्वर की शांति है

संदेह करने वालों को न तो इस दुनियां

में और न उस दुनिया में ख़ुशी मिलती है

अगर आप अपना लक्ष्य पाने में नाकामयाब होते हो

तो अपनी रणनीति बदलो, लक्ष्य नही

न यह शरीर तुम्हारा है, और न तुम इस शरीर के

यह शरीर तो अग्नि, जल, वायु, पृथ्वी,

आकाश से बना है और इसी में मिल जायेगा

परन्तु आत्मा स्थिर है – फिर तुम क्या हो

वक्त से हारा या जीता नहीं जाता

बल्कि वक्त से तो सीखा जाता है

Krishna Motivational Love Quotes in Hindi

जो कुछ हुआ, अच्छे के लिए हुआ

जो हो रहा है अच्छे के लिए हो रहा है

जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा

वर्तमान में जीना और

उसका अनुभव ही जीवन है

अपने भीतर पीछे मुड़कर मैं

बार-बार रचना करता हूं

मोह में पड़ कर अपने 

कर्तव्य को कभी न भूलें

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है

जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है

जिस प्रकार इस शरीर में रहने वाला बचपन

युवावस्था और वृद्धावस्था से गुजरता है

उसी प्रकार मृत्यु के समय वह केवल

दूसरे प्रकार के शरीर में प्रवेश करता है

बुद्धिमान इसके बहकावे में नहीं आते

आत्म-विनाश और नरक के तीन द्वार हैं

वासना, क्रोध और लोभ

मैं हमेशा तुम्हारे साथ और तुम्हारे 

आसपास रहता है चाहे तुम कुछ भी कर रहे हों

आज वो तुम्हारा हैं कल वो किसी और का होगा

इसलिए व्यर्थ का पछतावा मत करो

कोई भी व्यक्ति जो अच्छा काम करता है

उसका कभी भी बुरा अंत नहीं होगा

चाहे यहाँ या आने वाले संसार में

Difficult Time Inspirational krishna Quotes in Hindi

वह मुझे प्रिय है जो सुख के पीछे नहीं भागता

और न दुख से दूर भागता है, न शोक करता है

न लालसा करता है, वरन वस्तुओं को

वैसे ही आने देता है जैसे हो जाता है

नर्क के तीन द्वार हैं

वासना, क्रोध, और लालच

अपरिपक्व लोग सोचते हैं कि ज्ञान

और क्रिया अलग-अलग हैं

लेकिन बुद्धिमान उन्हें एक ही मानते हैं

प्रेम का अनुभव एक ऐसा अनुभव है

तो व्यक्ति को कभी परास्त नहीं होने देता

मेरे लिए न कोई घृणित है और न ही कोई प्रिये

न कोई निर्धन है और न ही कोई धनी

बस जो भक्ति भाव के साथ मुझे

याद करते हैं मैं उनका हूँ और वो मेरे

तुम्हारा मोह ही तुम्हारे

दुखों का महान कारण है

यांत्रिक अभ्यास से बेहतर है ज्ञान

ज्ञान से बेहतर है ध्यान

तुम्हारी पीड़ा के लिए मेरे पास एक उद्देश्य है

तुम्हारे संघर्ष का एक कारण है

और तुम्हारी सच्चाई का प्रतिफल है

मेरा विश्वास करो और हार मत मानो

इस जीवन में सब कुछ खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता

हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही होती है

ऐसा कोई समय नहीं था जब मैं नहीं था

न आप, न ही इनमें से कोई राजा

न ही कोई भविष्य है जिसमें हम नहीं रहेंगे

Motivational Krishna Quotes on Life

चाहे बुरा ही क्यों न लग जाये पर ऐसा सत्य जरूर बोलिए

लेकिन ऐसा झूठ मत बोलिये जो सत्य लगे

मन चंचल है इसे और संयमित करना कठिन है

लेकिन यह अभ्यास से वश में हो जाता है

तुम्हारे कर्म ही तुम्हारे

भाग्य के निर्माता है

शी मन की एक ही अवस्था है

जिसका बाहरी दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है

जीवन ना तो भविष्य में है न अतीत में है

जीवन तो बस इस पल में है

जीवन तो इस क्षण का नाम है

अगर मनुष्य अपना कल्याण करना चाहता है

तो सभी तरह के उपदेशों सभी धर्म को छोड़कर

मेरी शरण में आ जाओ मैं तुम्हें मुक्ति प्रदान करूंगा

हम जो कुछ भी हैं वह हमने जो सोचा है 

उसका परिणाम है हम अपने विचारों से बने हैं;

हम अपने विचारों से ढाले जाते हैं

आप अकेले आए हैं और अकेले ही जाना है

इसलिए खुद पर भरोसा करो

जो हुआ

अच्छा हुआ

सभी जीव मुझ में है

और मैं सभी जीवों में हूँ

आत्मा विनाश से परे है कोई भी

उस आत्मा का अंत नहीं कर सकता जो अनन्त है

तुम्हारा कर्त्तव्य ही 

तुम्हारा धर्म है

krishna Motivational Quotes in Hindi 2 Line

आप वही बन जाते हैं

जिसमें आपका विश्वास है

कि आप बन सकते हैं

कर्म का वास्तविक

लक्ष्य आत्मा का ज्ञान है

आपको अपना निर्धारित कर्तव्य करने का अधिकार है

लेकिन आप कर्म के फल के हकदार नहीं हैं

अपने कार्यों के परिणामों का कारण स्वयं को कभी न समझें

और कभी भी अपने कर्तव्य को न करने के प्रति आसक्त न हों

इस शरीर का मोह मत करो

यह तो माटी है माटी में मिल जायेगा

अमर तो आत्मा है जो परमात्मा में मिल जाएगी

अंत में सभी आत्माओं को परमात्मा में मिल ही जाना है

यही तो आत्मा का अंतिम लक्ष्य है

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है

जैसा वह मानता है, वैसा ही वह है

जिसने अपने मन पर विजय प्राप्त कर ली है

उसके लिए मन सबसे अच्छा मित्र है

लेकिन जो ऐसा करने में असफल रहा है

उसके लिए मन सबसे बड़ा शत्रु है

विषयों का चिंतन करने से उनको याद करने से

विषयों की आसक्ति पैदा होती है और आसक्ति

से इच्छाएं उत्पन्न होती हैं इच्छा से क्रोध पैदा होता है

और क्रोध से सम्मोहन और अविवेक उत्पन्न होते हैं

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है

जैसा वो विश्वास करता है वैसा वो बन जाता है 

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो

फिर सब तुम्हारा हैं और तुम सबके हो

सत्य कभी नष्ट नहीं हो सकता

अच्छा करने से नहीं डरना चाहिए

भले ही दुर्बलता ईश्वर द्वारा दी जाती है

लेकिन गरिमा मनुष्य के मन को स्वयं निर्मित करती है

Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

आप केवल कर्म के हकदार हैं

उसके फल के कभी नहीं

इन्द्रियों से मिलने वाला सुख पहले तो अमृत जैसा लगता है

लेकिन अंत में यह विष के समान कड़वा होता है

बुद्धिमान अपनी चेतना को एकीकृत करते हैं

और कर्म के फल के प्रति आसक्ति को त्याग देते हैं

मैं सभी प्राणियों को समान रूप से देखता हूं

मेरे लिए कोई बड़ा-छोटा, अमीर-गरीब, नहीं है

ना कोई मुझे कम प्रिय है , ना अधिक, लेकिन 

जो मेरी प्रेम पूर्वक आराधना करते हैं मैं सदैव उनका हूँ

मैं सभी प्राणियों के हृदय में स्थित आत्मा हूँ

मैं सभी प्राणियों का आदि, मध्य और अंत भी हूँ

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं की परिवर्तन ही

इस संसार का नियम है कल जो किसी और का था

आज वो तुम्हारा है और कल किसी और का होगा

अभी निराश मत हो क्योकि तेरा

वक्त कमज़ोर हो सकता है तू नहीं

जो कर्म में अकर्म देखता है

और अकर्म में कर्म देखता है

वह मनुष्यों में बुद्धिमान होता है

कर्म करते समय न तो कोई नुकसान होता है

और न ही कोई परिणामी दोष

लेकिन इस निस्वार्थ क्रिया की थोड़ी

सी भी प्रगति हमें महान भय से बचाती है

Krishna Motivational Quotes in Hindi for Success

अपनी इच्छा की शक्ति से अपने आप को नया आकार दें

अपने आप को कभी भी स्व-इच्छा से नीचा न होने दें

क्रोध की अवस्था में भ्रम जन्म लेता है

भ्रम बुद्धि को नष्ट कर देती है और बुद्धि के 

नष्ट होते ही व्यक्ति का पतन हो जाता है

जो आप जो चाहते हैं उसके लिए नहीं लड़ते हैं

तो जो खोया उसके लिए मत रोओ

जो मनुष्य प्रकृति के गुणों से अनासक्त है और

जो पूरी तरह से दिव्य ज्ञान में स्थित है

उसका कार्य पूरी तरह से परात्परता में विलीन हो जाता है

क्रोध में इंसान भ्रमित हो जाता है

और भ्रम से बुद्धि व्यग्र हो जाती है

और अपने गलत फैसले के चलते 

उसका पतन शुरू हो जाता है

जो कुछ करना है करो, लोभ से नहीं,

अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं, 

प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति से करो

यदि व्यक्ति शिक्षा से पहले संस्कार व्यापार से पहले

व्यवहार और भगवान से पहले माता-पिता को पहचान ले

तो उसकी जिंदगी में कभी कोई कठिनाई ही नहीं आएगी

वो मूर्ख हैं जो प्रेम को बकवास कहते हैं

प्रेम इस दुनिया की जड़ है, जिससे दुनिया बनी है

श्रीमद्भगवद्गीता श्री कृष्ण अनमोल वचन

जो व्यक्ति आपकी क़द्र नहीं करता,

उसके साथ रहने से अच्छा हैं, आप अकेले रहे

ही सृष्टि का आदि

मध्य और अंत हूँ

कर्म मुझसे नहीं चिपके रहते क्योंकि

मैं उनके परिणामों से जुड़ा नहीं हूं जो लोग इसे समझते हैं

और इसका अभ्यास करते हैं वे स्वतंत्रता में रहते हैं

मन उन लोगों के लिए दुश्मन की तरह काम करता है 

जो इसे नियंत्रित नहीं करते हैं

और जिसने अपने मन को जीत लिया है

उसके लिए मन सबसे अच्छा मित्र है

मुझे प्राप्त करने का

एकमात्र तरीका प्रेम है

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कितनी भी कोशिश करो

वे कभी नहीं बनते और प्रेम से बने रिश्तो को कितना

भी तोड़ने की कोशिश करो वे कभी नहीं टूटते

जिसका मन उसके वश में नहीं है

उसके लिए उसका मन शत्रु के समान है

जीवन में सुख ही सुख है

यदि हम आशाओं (उमीदों) का त्याग कर दें

जीवन में आधे दुख का कारण आशाएं बड़ी होना है

र्क के तीन द्वार हैं

काम, क्रोध और लोभ

जिसे तुम अपना समझ कर मग्न हो रहे हो

बस यही प्रसन्नता तुम्हारे दु:खों का कारण है

Heart Touching Inspirational Krishna Quotes in Hindi

भ्रम और संदेह से परे

जब आप भगवान से प्यार करते हैं

तो आप हर चीज से प्यार करते हैं

जिस व्यक्ति को कोई लगाव नहीं है

वह वास्तव में दूसरों से प्यार कर सकता है

क्योंकि उसका प्यार शुद्ध और दिव्य है

मनुष्य को जीवन में समय चाहे जैसा भी हो

अपने परिवार के साथ रहना चाहिए परिवार पर

यदि सुख आता है तो वह बढ़ जाता है और

यदि दुख आता है तो वह बट जाता है

प्रकृति द्वारा निर्धारित कर्तव्य का पालन 

करते हुए व्यक्ति ने कोई पाप नहीं किया

उठो श्रीकृष्ण के चरणों का वन्दन करों

लज्जा और अभिमान छाड़ दो, 

मन को निर्विकल्प कर लो और वृत्ति को 

सावधान करके हरिचरणों का वन्दन करो

वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है

लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं

वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि

प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ

सभी स्वार्थी इच्छाओं पर काबू पाना पर्याप्त नहीं है

स्वामित्व और अहंकार को वश में करना भी आवश्यक है

जो कुछ भी है वो वर्तमान में है

जो बीत गया है वो नहीं आएगा और

जो आने वाला है उसकी चिंता नहीं

बल्कि खुलें हाथों से इसका स्वागत करें

Krishna Quotes on Truth in Hindi

भगवान कृष्ण कहते हैं

खुद पर विश्वास करो और अपना कर्म करते रहो

मैं हमेशा तुम्हारे साथ और तुम्हारे आसपास ही रहता हूं

चाहे तुम कुछ भी कर रहे हो

गति के लिए चरणों पर ध्यान देना आवश्यक है

किंतु प्रगति के लिए सदैव आचरण पर ही ध्यान देना चाहिए

मन सफेद कपड़ा है

इसे जिस रंग में डुबाओगे वहीं रंग चढ़ जायगा

सदैव संदेह करनेवाले व्यक्ति के लिए

प्रसन्नता ना इस लोक में हैं ना ही कही और

शांत, नम्रता, मौन, संयम और

पवित्रता: ये मन के अनुशासन हैं

पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, मन, बुद्धि

और अहंकार – ये मेरी प्रकृति के आठ विभाग हैं

तू करता वही है जो तू चाहता है

फिर होता वही है जो मैं चाहता हूं

तू वही कर जो मैं चाहता हूं

फिर होगा वही जो तू चाहता है

निर्बलता ईश्वर देता है लेकिन मर्यादा

मनुष्य का मन स्वयं निर्माण करता है

पूर्ण लगन के साथ अपना कार्य करो

लेकिन उसके फल की इच्छा मत करो

क्योंकि जब आप फल की इच्छा करते हैं 

तब कही न कभीं आप अपने कार्य में

पूर्ण रूप से समर्पित नहीं हो पाते

मैं विधाता होकर भी विधि के 

विधान को टाल नहीं सकता

जो कोई भी जिस किसी भी देवता

की पूजा विश्वास के साथ करने की इच्छा रखता हैं

मैं उसका विश्वास उसी देवता में दृढ़ कर देता हूं

  दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आज का ये लेख श्री कृष्णा कोट्स इन हिंदी, श्रीमद्भगवद्गीता श्री कृष्ण अनमोल वचन, Krishna Motivational Quotes in Hindi for Students, difficult time inspirational krishna quotes in hindi, heart touching inspirational krishna quotes in hindi, krishna motivational quotes in hindi, lord krishna quotes in hindi, motivational krishna quotes on life जरुर पसंद आया होगा यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें धन्यवाद 

Also Read🙏

Facebook Quotes in Hindi

Mahabharat Quotes in Hindi

Radha Krishna Love Quotes in Hindi

New Quotes in Hindi

Radha Krishna Holi Shayari

Leave a Comment