Hanuman Ji Quotes in Hindi: Hello friends, Hanuman ji is known by many names like Pawan Putra, Kesari Nandan, Anjani Sut, Mahavir etc. The glory of his name is unbroken and unparalleled. In this Kalyug, only Hanuman ji is considered as a deity.
Hanuman himself is the storehouse of knowledge, intelligence, strength etc. By worshipping him the devotee is freed from fear and doubt, around him, sorrow never comes. Even in adverse times, he acts with a steady intellect.
In today’s post, we have brought Hanuman ji Quotes in Hindi 2 Line, Hanuman ji Quotes in Hindi for Instagram, Hanuman ji Quotes in Hindi for Facebook, Hanuman ji Quotes in Sanskrit etc. which you will definitely like
Hanuman Ji Quotes in Hindi
अजब है तेरी माया इसे कोई समझ ना पाया
अजब सा खेल रचाया सबसे बडा तेरा नाम
मेरे हनुमान
जहां भी होता है कीर्तन प्रभु श्री राम का
वही लगता है पहरा हमारे वीर हनुमान का
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल
जब – जब ठोकरे खाई तो मेरे बाला जी ने दिया सहारा
अब क्या डर इस जीवन का जब मेरा रखवाला है गदावाला
लीला रचने वाले को श्रीराम कहते हैं
संकट हरने वाले को राम भक्त हनुमान कहते हैं
हर कष्टो को हर लेते तुम तो छड भर मे
हे अंजनी के लाल आपके चरणो
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
भक्त ना होई हनुमान समाना
राम काज से परमार्थ जाना
हे कपीश्वर वंदन मैं कीन्हा
राम पद अनुराग मोहि दीन्हा
डरने की क्या बात है जब राम भक्त अपने साथ है
मिटा देंगा वो सारे अंधियारे एक पल मे
ऐसे प्रभु हनुमान का हाथ मेरे साथ है
हनुमान का नाम है कलयुग में महान,
कोई भी संकट आए भारी
हनुमंत कर देते तुरंत समाधान
Hindi Quotes on Hanuman Ji
सारे तीरथ धाम आपके चरणो मे
हे महावीर प्रणाम आपके चरणो मे
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल
क्यों डरता है दुखों से बंदे ले अंजनी पुत्र का नाम
काज तेरे पूर्ण होंगे ले हृदय से हनुमान का नाम
संकट रहे ना एक रती को
ध्यान धरे हनुमान जती
हनुमान के भक्तों का विचार सच्चा होता है
इसलिए तो उनका सभी काम अच्छा होता है
श्रीराम भजन जो मन कर ले
वो हनुमान को पायेगा
मिट जायेंगे सारे पाप सभी
जो हनुमत कीर्तन गायेगा
जोड़े हाथ हम खड़े है बनके भिखारी
करो करुणा बजरंगी आये शरण तुम्हारी
बजरंगबली का नाम लेकर पूर्ण कीजिए काज
भक्त प्रिय श्री राम के हृदय में विराज
तुमसा ना कोई बलवान प्रभु ना कोई है महान
प्रभु राम की भक्ति मे सदा करते है ध्यान जय हनुमान
उन भक्तों का सब अभिनंदन करते हैं
जो दिन रात बजरंगबली का वंदन करते हैं
Happy Hanuman Janmotsav Quotes
जिनकी कृपा से होते सारे काम
ऐसे है मेरे हनुमान
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
बजरंगी जिनका नाम है
दुख संकट हरना काम
ऐसे श्री भगवान को बारंबार प्रणाम
रख दो दया का हाथ प्रभु
हारा हू मै इस जग से प्रभु
दुनिया मे कुछ नही सिवा तेरे बाबा
हर वक़्त ये दिल रोता है प्रभु
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे
संका सारी मिट जाती है जो लेता तेरा नाम
अजब कृपा है आपके हे पवनपुत्र हनुमान
जिसके मन का भाव सच्चा होता है,उनका हर
काम हनुमान जी की कृपा से अच्छा होता है
जय श्री राम जय हनुमान
श्रीराम का वरदान जिसे है गदा है जिसकी शान
भक्तों के जो प्रिय हैं संकट मोचन हनुमान
लोग क्या बिगाडेगे जब हनुमत है
मेरे रखवाला सीताराम जय हनुमान
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं
और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं
बजरंगबली के अनमोल सुविचार
जीवन जिसने दिया है सम्भालोगे तुम
आशा नही है विश्वास है हर
मुश्किल से मेरे हनुमत निकालोगे तुम
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
हे बजरंगी तुम मुझे
बल बुद्धि विद्या प्रदान करो
मैं तुम्हारी शरण में हूं
जय वीर बजरंगी की
सबने फेक दिया था मुझको पत्त्थर सा उछालकर
हीरे के जैसा रखा है मेरे हनुमान जी ने मुझे सम्भालकर
दुःख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमान जी का वास होता हैं
जिनके घर हनुमान की भक्ति होती है
वहा कभी किसी की जग हसाई नही होती है
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
दुख और कष्टों का नाश होता है
जिसके हृदय में हनुमंत का वास होता है
प्यार से भजे जो कोई उसका नाम
सब संकट का विनाश होता है
मेरी अर्जी यही है मेरे बाला
कृपा बरसाये रखना
मत छोडियो ना मेरा साथ
दया तुम बनाये रखना
जिनको श्री राम का वरदान हैं
गदा धारी जिनकी शान हैं
बजरंगी जिनकी पहचान हैं
संकट मोचन वो हनुमान हैं
Hanuman ji Quotes in Hindi 2 Line
दुनिया की भीड मे अकेला हुआ था
हनुमत कृपा से सब कुछ बना था
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
मेरे हनुमान जी मेरे साथ हैं
इसी कारण दुनिया का कोई भी डर
मेरे लिए एक हंसी का पात्र है
मुझे कोई भी नहीं डरा सकता
हे दुखभंजन मारुति नंदन संकट हर दो हमार
पवनसुत विनती बारम्बार पवनसुत विनती बारम्बार
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम
हुई कृपा जबसे हनुमत की
दुनिया जैसे बदल सी गयी
अकेलापन हट गया मेरा
ऐसी जिन्दगी हो गयी मेरी
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है
मां अंजनी के लाल तेरी लीला बड़ी कमाल
जो ध्यावे मनसे तुझको हो जावे वो निहाल
राम के दुलारे माता अंजनी के प्यारे
बाराम्बार प्रणाम है आपको हमारे
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है
श्री राम को माता सीता से मिलाया है
जय हनुमान
Hanuman ji Quotes in Hindi for Instagram
जिनकी कृपा से प्रभु मिल जाये
जीवन धन्य अभार है
ऐसी लीला हनुमत की
जो कृपा मिले आभार है
श्रीराम का भक्त हूँ मैं
उनके रगो मे बहता रक्त हूँ मैं
दिल में धडकता हर वक्त हूँ मैं
मत सोच मूझे हरा देगा तू नादान
जीत चुके आकाश,पाताल, सर्ब जगत
उस श्रीराम का परम् भक्त हूँ मै
चल रहा हूँ धूप में तो बजरंग बली की छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है
मेरे बाला मेरा गुजारा तेरे हाथ है
मेरे हनुमत मेरा सहारा बस आप हो
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है
महावीर हनुमान की अंजनी सुत बलवान की
प्रभु आरति कीजे आरति युगल सरकार की
सदा पूरी तुम मेरी हर एक आस करना
हनुमान बाबा मुझे कभी न निराश करना
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम
सिद्ध करेंगे फिर वो तुम्हारे सब काम
न रहेगी कोई पीड़ा बाकी ऐ मानव
करेंगे वो सब दुर्जनों का काम तमाम
जीवन दाता भाग्य विधाता तुमसे ज्यादा कोई नही भाता
दुख: को हरने संकट मिटाने आये है हनुमान दाता
हनुमान है नाम महान हनुमान करे बेडा पार
जो जपता है नाम हनुमान होते सब दिन एक समान
Hanuman ji Quotes in Hindi for Facebook
दुनिया चले ना श्रीराम के बिना
राम जी चले ना हनुमान के बिना
दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिशें की हमें रुलाने की
मगर पवन पुत्र ने जिम्मेदारी उठा राखी है हमें हँसाने की
अब ना इंतजार है किसी सुबह का
न जरुरत है किसी शाम की
जब से लत लग गई
हनुमान जी के नाम की
जिनके ह्रदय मे सिर्फ प्रभु राम है
ऐसे महावीर को कोटि – कोटि प्रणाम है
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल
बालरूप मे आये प्रभु
भक्तो का दुख हरने
हे संकटनाशक दुख विनाशक
कष्ट हरो मेरी यही है विनती
फिक्र करना ही क्यों फिक्र से होता हैं क्या
भरोसा रखो बजरंगबली पर फिर देखो होता है क्या
जिनके सीने में श्री राम हैं
जिनके चरणों में धाम हैं
जिनके लिए सब कुछ दान हैं
अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन भर करूं मैं तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
Hanuman ji Quotes in Sanskrit
राम की भक्ति हनुमान की शक्ति
इनमे जो रमा उसकी हो गयी मुक्ति
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी
जिनको श्री राम का वरदान है
गदा धारी जिनकी शान है
वो संकट मोचन हनुमान हैं
स्वर्ग में भी करते देवता जिसका अभिनंदन
ऐसे हनुमान जी का भक्त करते सदैव वंदन
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब
आप सूर्य को ही निकल गए थे
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं भूतकाल
बना देते है बिगडी हनुमान
बस दिल से लो इनका नाम
दुख में भी सुख का अनुभव किया है
जब जब मैंने आपका स्मरण किया है जय बजरंगबली
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको
भेंट चढाऊं जिसको नाम से आए खुसबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं
दुनिया को रचने वाले भगवान कहे जाते हैं
संकट विपदा हरने वाले हनुमान कहे जाते हैं
मेरे तन मन में राम हैं
मेरे रोम-रोम में राम हैं
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं
जय श्रीराम ☺️😊🚩
हनुमान जी कोट्स इन हिंदी व्हाट्सएप्प
जो हनुमत की शरण मे आ गया
मुह मांगा वर पा गया
हनुमान जी लोगों ने रंग बदले है
आप मेरा वक्त बदल देना
अर्जी मेरी सुनो अंजली के लाल
काट दो मेरे घोर दुखो का जल
राम का हूं भक्त मैं रुद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनो का काल हूं
साधु जन के साथ हूं मैं निर्बलों की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं
अवध क्षेत्र मे बैठे मेरे श्रीराम है
हनुमान जी का चलता वहा नाम है
कभी संकट पडे तो याद करना
मेरा बाला बडा निराला है
जिसके मन में राम, तन में राम, रोम रोम में राम है
उसका रखवाला कोई और नहीं मेरा हनुमान है
लाल रंग है जिसके दिल में श्री राम बसे उसके दिल में
जो नाम ले श्री राम का तब महाबीर जाते
अपने सीने में बसा लिया जिसमें प्रभु श्री राम को
ऐसी प्रभु भक्ति ना देखी , है नमन भक्त हनुमान को
लड्डू चने खिलाने से ये खुश हो जाते है
साथ मे चलकर अवधपुरी की राह बताते है
Happy Hanuman Jayanti Wishes & Quotes in Hindi
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है
इस संसार में मेरा तेरे सिवा कोई नहीं है हनुमन
मेरी रक्षा करो हे मेरे भगवन
तन की जाने मन की जाने जाने चित की चोरी
उस हनुमान से क्या छिपावे जिसकी हाथ है सब डोरी
विश्वास में जिसके जीत है फिर क्यों लगाए अनुमान
भक्त वह निर्भय है जिसका ईश्वर है हनुमान
प्रभु तेरे चरणो मे सब कुछ है अपनो चरणो का दास बना ले
मेरी मनसा यही है तेरे चरणो की कृपा मिलती रहे
हनुमान जी शायरी स्टेटस हिंदी में
हर समस्या का समाधान है मिलता यहा
हर मुश्किल का हो अंत जहा
ऐसे है वीर हनुमान जिनकी कृपा से चलता जहां
मेरा हनुमान है महान जो कोई करता इसका सम्मान
जीत लेता वह सारा जहान बढ़ जाता है उसका मान
आज मंगलवार है महावीर का
वर जो भी आएगा हनुमान
जी या राम जी का नाम लेकर
करोगे वो पूरण होगा
पैरों में बांधे घुंघरू नाचे हनुमाना
कहते हैं सब लोग इनको श्री राम का दीवाना
जय जय जय हनुमान गोसाईं
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं
भूत पिसाच निकट नहि आवे
महावीर जब नाम सुनावे
दोस्तों आशा करता हूँ कि आपको आज का ये लेख Hanuman ji Quotes in Sanskrit, हनुमान जी सुविचार, हनुमान जी शायरी स्टेटस हिंदी में, हनुमान जी कोट्स इन हिंदी व्हाट्सएप्प, Happy Hanuman Jayanti Wishes & Quotes in Hindi जरुर पसंद आया होगा यदि पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें धन्यवाद
Also Read🙏