171+ Daughters Day Quotes and Wishes in Hindi | बेटी दिवस पर शुभकामनायें शायरी

Daughters Day Quotes and Wishes in Hindi: नमस्कार दोस्तों – इस बात से बिलकुल इनकार नहीं किया जा सकता कि बेटियां धरती पर सबसे प्यारी होती हैं जो हर चीज में सर्वश्रेष्ठ होती हैं। बेटी होने की ख़ुशी इस दुनिया की किसी भी चीज़ से ज्यादा अतुलनीय होता है। लोग इस विशेष दिन को अपनी बेटियों को प्यार, देखभाल और उपहारों के साथ-साथ हैप्पी डॉटर्स डे की शुभकामनाओं (Daughters Day Quotes and Wishes in Hindi) के साथ मनाते हैं। एक बेटी और उसके माता-पिता के बीच का रिश्ता बेहद प्यार भरा और हर चीज से खूबसूरत होता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughters Day) 25 सितंबर को होता है, आप अपनी खूबसूरत बेटी को प्रभावशाली Daughters Day की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। आज के इस ब्लॉग को पढ़ें और अपने जीवन में अपनी खूबसूरत बेटी की उपस्थिति की सराहना करने के लिए उसे डॉटर्स डे शुभकामनाओं के बारे में जानें।

Daughters Day Wishes in Hindi, daughters day quotes in hindi, best wishes for daughters day in hindi, Daughters Day Quotes in Hindi, Happy Daughters Day Quotes, Wishes and Messages in hindi, बेटी दिवस पर शुभकामनायें शायरी, बेटी दिवस की शुभकामनाएं, Daughters Day Shayari Status & SMS for Daughter in Hindi

Daughters Day Quotes and Wishes in Hindi 

Daughters Day Shayari Status & SMS

हर बेटी को पिता तो मिल जाता है

पर हर पिता के भाग्य में बेटी नही होती

बेटी नहीं बेटा हो तुम कलेजे का टुकड़ा हो तुम

हमारी उम्र भी तुम्हे लगे सारी बलाए तुमसे दूर भागे

बेटियां तो घर की मेहमान होती हैं,

इस बात से वो सदा अनजान होती हैं,

छोड़ना पड़ता है एक दिन इन्हें बाबुल का घर,

क्योंकि, ये किसी अनजान की पहचान होती हैं

वो परिवार अधूरा और सूना रहता है

जहाँ नहीं होती हैं बेटियां

अपनी बेटी को चाँद की तरह मत बनाओ

की हर कोई उसे घूर सके

बल्कि बेटी को सूरज की तरह बनाओ

ताकि घूरने से पहले सबकी नजरें झुक जाए

बेटी वह होती है जिसके साथ आप हंसते हैं

सपने देखते हैं, और पूरे दिल से प्यार करते हैं

घर में रहते हुए गैरों की तरह होती हैं

बेटियाँ धान के पौधों की तरह होती हैं

बेटों से ज्यादा बेटियां रिश्तो की कदर करती है

तभी तो दूर रहकर भी वो अपने रिश्तो की फिक्र करती है

ख्वाबों के पंख पसारने को तैयार है,

मेरी बेटी बुलंदियों को छूने को तैयार है

बेटी दिवस पर शुभकामनायें शायरी

बेटी दिवस पर शुभकामनायें शायरी
बेटी दिवस पर शुभकामनायें शायरी

अनपढ़ ही रहेगा वो समाज हमेशा

जो लड़कियों को समान अधिकार नहीं देता,

और अगर परिवार में भी बेटियों के साथ यही सलूक होता है

तो वो परिवार भी इस समाज की ही श्रेणी में आएगा

जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो

बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं

एक बेटा तब तक एक बेटा है 

जब तक अविवाहित है

पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है

मत समझो बेटी को भार

क्योंकि बेटी है भगवान

का अनोखा उपहार

जब मेरी बेटी मुझे कहती है कि उसे मेरी जरूरत है 

दरअसल उसको पता ही नहीं कि उससे 

अधिक मुझे उसकी जरूरत है 

हैप्‍पी डॉटर्स डे 2024

मेरी बेटी से हैं खुशियां मेरी

आप ही तो हो दुनिया मेरी

रब आपको हर बुरी नज़र से बचाए

आपको देख–देख चलती हैं सांसे मेरी।

आपको डॉटर्स डे की बहुत बहुत शुभकामनाये

मां के दिल का टुकड़ा

और पापा की परी होती हैं बेटियां।

हैप्पी डॉटर्स डे

घर की जान होती हैं बेटियाँ

पिता का गुमान होती हैं बेटियाँ

ईश्वर का आशीर्वाद होती हैं बेटियाँ

यूँ समझ लो कि बेमिसाल होती हैं बेटियाँ

Happy Daughters Day

Happy Daughters Day Messages for Daughter in Hindi

Happy Daughters Day Messages for Daughter in Hindi
Happy Daughters Day Messages for Daughter in Hindi

आज तेरे डॉटर्स डे पर एक वादा करुंगा मैं

कि हद से भी ज़्यादा तुझे प्यार करुंगा मैं

मांग लूंगा उस खुदा से दुनिया की हर खुशी तेरे लिए

और बदले में इसकी हर कीमत अदा करुंगा मैं।

Happy Daughters Day

जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो

बेटियां भी घर में उजाला करती हैं

Happy Daughters Day

बेटी दिवस के ये ख़ास लम्हें मुबारक

आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक

जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज

वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक

आपको बेटी दिवस की बहुत – बहुत शुभकामनाएं

बेटी बोझ नहीं सम्मान है

बेटी गीता और कुरआन है

घर की प्यारी सी मुस्कान है

बेटी मां – बाप की जान है।

हैप्पी डॉटर्स डे 

जो प्यार से सहलाए और हमेशा मुस्कुराए

कभी ना मुंह फुलाए, वो Daughter कहलाए

जिस घर में होता बेटी का सम्मान 

वह घर होता स्वर्ग समान 

Happy Daughter’s Day।

देवी का रूप हैं बेटियां

देवों का मान हैं बेटियां

परिवार के कुल को जो रोशन करें

वो चिराग हैं बेटियां

हैप्पी डॉटर्स डे

Daughters Day Quotes Wishes Hindi From Mom/Dad

Daughters Day Quotes Wishes Hindi From Mom/Dad
Daughters Day Quotes Wishes Hindi From Mom/Dad

तुझसे दूरी का एहसास, सांसे कम हो जाती हैं

तेरा ख्याल आते ही उंगलियाँ कलम हो जाती हैं

दूसरों के बारे में सोचना छोड़ दिया है मैंने

मेरी सोच तुझसे शुरू और तुझ पर खत्म हो जाती है

जिस घर में होता बेटी का सम्मान 

वह घर होता स्वर्ग समान। 

Happy Daughter’s Day

नन्हीं–नन्हीं, प्यारी–प्यारी है मेरी बेटी

घर के कोने–कोने की रोशनी है मेरी बेटी

खुशनसीब हूँ मैं जो आँगन में है मेरी बेटी

हमारी तमाम खुशियों की जननी है मेरी बेटी.

इस घर की लाड़ली बिटिया और हमारी जान को 

Happy Daughters Day To My Beautiful Daughter

खुशबु बिखेरती फूल है बेटी,

इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी,

सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी,

हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।

पूजे कई देवता मैंने तब तुमको था पाया 

क्यों कहते हो बेटी को धन है पराया 

यह तो है माँ की ममता की है छाया 

जो नारी के मन आत्मा व शारीर में है समाया

Happy Daughters Day

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

उनके साथ अनोखा होता है एहसास

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़

क्योंकि बेटी है जीवन का साज।

ऐ–खुदा, मैं तेरा शुक्रिया बार–बार करता हूँ

अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार प्यार करता हूँ

रखना तू उसे सलामत, जब तक ये चाँद तारे हैं

बस यही दुआ मैं तुझसे हज़ार बार करता हूँ

Happy Daughters Day To My Beautiful Daughter

एक मीठी सी मुस्कान है बेटी

यह सच है कि मेहमान है बेटी

उस घर की पहचान बनने चली

जिस घर से, अनजान है बेटी।

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,

घर को रौशन करती हैं बेटियां,

लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।

Daughters Day Shayari Status & SMS for Daughter in Hindi

Daughters Day Shayari Status & SMS for Daughter in Hindi
Daughters Day Shayari Status & SMS for Daughter in Hindi

बेटी नहीं बेटा हो तुम

कलेजे का टुकड़ा हो तुम

हमारी उम्र भी तुम्हे लगे

सारी बलाए तुमसे दूर भागे

बेटी को मत समझो भार

ये तो है जीवन का आधार।

डॉटर्स डे की शुभकामनाएं

तुझे पाकर मेरी ज़िंदगी खुशहाल हो गई

दामन मे मेरे खुशियां हज़ार हो गईं

न भूलूंगा ये पल कभी “बिटिया‘ जिस पल तुझे पाया है

ऐसा लगता है भगवान खुद मुझ गरीब के घर आया है।

Happy Daughters Day To My Beautiful Daughter

बेटा अंश है तो बेटी वंश है 

बेटा आन है तो बेटी घर की शान है 

बेटी दिवस की बधाई। 

बढ़ जाती है आंखों की चमक मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर

ये बेटियां ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर

चांद की चमक सूरज का तेज

मेरी बेटी है लाखों में एक

बेटियां उस फूल की तरह होती हैं,

जिसकी कली को बहुत से लोग 

खिलने से पहले ही तोड़ देते हैं

बेटी माँ की परछाई और

पिता के दिल की धड़कन होती है

लड़कियां किसी की मां पत्नी और बहन हैं

फिर बेटियों की जरूरत क्यों नहीं है

हर बेटी के भाग्य में पिता होता है।

पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती

बेटी दिवस की शुभकामनाएं

बेटी दिवस की शुभकामनाएं
बेटी दिवस की शुभकामनाएं

तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार याद आती है,

तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार याद आती है।

जिंदगी में खास होती हैं बेटियां

कुछ अलग ही इनका एहसास होता है

दूर होकर भी रहें हरदम दिल के करीब

इसलिए मां-बाप को इनपर नाज होता है

जो औरतें बेटी होने के नाम पर मुह बनाती हैं

शायद वो ये भूल जाती हैं की वो भी किसी की बेटी हैं

बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती

जो घर खुदा को पसंद आ जाए बस वहाँ होती हैं

एक लड़की भगवान की शक्तिशाली रचना है 

अगर वह दुनिया बना सकती है

तो नष्ट करने भी ताकत रखती है

जैसी बेटियों को संस्कार देंगे

वैसे ही समाज का निर्माण करेगे

घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,

मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है

Best Wishes for Daughters Day in Hindi

Best Wishes for Daughters Day in Hindi
Best Wishes for Daughters Day in Hindi

कौन कहता है कि नहीं होते सीने में दो दिल,

पूछना है, तो यह ससुराल में बैठी बेटी से पूछो

माँ की जान होती हैं

पिता का मान होती हैं,

बेटियों के होने से घर गुलज़ार रहता है

बेटियां हर परिवार का पहला अरमान होती हैं

जिस घर में बेटी के हर 

सुख दुख का ख्याल रखा जाता है 

उस घर में स्वयं ईश्वर का वास होता है

लड़किया खिलौना नहीं होती

पापा बस प्यार से गुड़िया कहते है

Daughters Day Quotes and Wishes in English

Daughters Day Quotes and Wishes in English
Daughters Day Quotes and Wishes in English

Always remember, my beautiful daughter, 

that you are brave and capable of achieving everything you wish! 

Have an amazing Daughter’s Day, 

and know that you are loved the most by your mom and dad.

My dear Daughter, I love you so much,

Happy Daughters Day to you Beta

“My dear daughter, whenever you feel overwhelmed, 

remember whose daughter you are and straighten your crown. 

Happy Daughters’ Day.

Celebrating the wonder, grace, and love that you are. 

Happy Daughters’ Day, with all our love

Girls are holy messengers sent from above to make us exuberantly pleased with endless love. 

I may have done some incredible to be honored with a daughter like you. 

I love you, my dazzling girl! Wish you a cheerful Daughters’ Day

We will support you in every possible way,

Happy Daughters Day My Dear Love.

My darling daughter, my baby you will always be, no matter where you are. 

You are a little part of me, whether near or far. Happy Daughters’ Day

Hope you get lots of gifts on your Daughters Day,

Happy Daughters Day to my sweetheart

Cherishing our beautiful memories together. 

Here’s to more to come. Happy Daughters Day

he most precious jewels you’ll ever have around your neck are the arms of your children. 

Thanks for lighting my life my precious jewel. A very happy Daughters’ Day to you.

No matter where you choose to go or what to do with your life, 

I will always be your biggest fan. That’s because you are my daughter, 

and I love you always. Happy Daughters’ Day, Princess

Dream big, my dear daughter. 

We’re here to support you always. 

Happy Daughters Day

My loving angel, my sweet daughter.

Happy Daughters Day To My Beautiful Daughter

Daughters are special and thought the world of,

 which proves they were sent from heaven above.

To my daughter, I love you so much. You are special, I hope you know. 

So loving, giving, a heart of gold, always my baby, even when I’m old. 

Your love shines through for all to see. 

I feel so proud you are a part of me. Happy Daughters’ Day

I love you with all of my heart, and from deep within my soul.

Happy Daughters Day Papa ki Princess 

Also Read🙏

Good Morning Quotes in Hindi

Achhe Vichar in Hindi

Motivational Quotes After Breakup in Hindi

Hindi Deep Quotes

Leave a Comment