नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आप के लिए Bure Log Shayari, Quotes and Status in Hindi लेकर आये है जो आप सब को जरुर पसंद आएगा तो आइये शुरू करते हैं Bure Log Quotes in Hindi, Hum Bure Log Hai Shayari, Bure Logo ke Liye Shayari in Hindi, Bure Log Quotes in Hindi with Image, Two Line Bure Log Love Quotes, New Bure Log Quotes in Hindi, हम बुरे लोग हैं बुरे वक्त पर ही काम आएंगे
Bure Log Shayari and Status in Hindi
जो बुरे वक्त में काम आ जाये
वो कभी बुरा नहीं होता
अपने हिसाब से जीना सीख जाओ
वरना दूसरे अपने हिसाब से जीना सीखा देंगे
बुरे लोगों को भूल कर अच्छे लोगों की
तलाश से कहीं बेहतर है की हम लोगो
की बुरी बातें भूल जाएँ और
उनकी अच्छी बातें तलाश करें
जो तेरा है वो तुझ तक जरूर आएगा
खुदा तुझ तक उसको खुद पहुंचाएगा
आपको अच्छा समझा था मैंने
यह मेरी सबसे बड़ी भूल थी
नदी हो दरिया हो या हो भंवर भी
छू भी न पाये ऊँची लहरों की हलचल
समंदर भी न डुबो पाया मेरी कश्ती को
मुझे किसी किनारे की जरूरत नहीं है
सहारे मत बनाओ किसी को
क्यूंकि सहारा हमेशा कमजोर बनाता है
तुझे वक्त के साथ चलना पड़ेगा
जो बदलेगा रूट तो बदलना पड़ेगा
जिन्हें हम बुरा समझते रहे
बुरे वक्त में वही काम आये
उंगली पकड़ के जिसकी खड़े हो गये हम
माँ बाप की दुआ से बड़े हो गये हम
हम आँधियों से जूझ के हँसते ही रहे हैं
फौलाद से भी ज्यादा कड़े हो गये हम
किसी को इतना भी मत चाहो की
वह आपकी कमजोरी बन जाये
क्यूंकि अक्सर लोग
आपकी कमजोरी का फायदा उठाते है
Hum Bure Log Hai Shayari
बुरे लोगों की एक अच्छी बात भी है
वो कभी दिखावा करने को भी अच्छे नहीं बनते
पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं
वरना नज़रों से गिरने का
कोई मौसम नहीं होता
हम बुरे लोग हैं बुरे वक़्त में काम आएंगे
अच्छे वक़्त में तो केवल अच्छे लोग काम आते हैं न
घटिया लोगो की पहचान नहीं करनी पड़ती वक्त
आने पर वो खुद अपनी पहचान बता देते है
रिश्ते इतने हसीन थे इरादे इतने मतलबी क्यों
ज़िंदगी तो लंबी थी रिश्तों की उम्र इतनी छोटी क्यों
कभी कभी कुछ अच्छा करने के
लिए बुरा बनना पड़ता है
हां हम बुरे हैं मत करो प्यार हमसे
छोड़कर चले जाएंगे तुमको कसम से
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की
उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे
वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे
एक रिश्ता मैं अकेले जिए जा रही थी
तुझसे प्यार करती थी निभाए जा रही थी
पैसा हैसियत बदल
सकता है औकात नहीं
यूं तो उनकी नजर में हम बुरे हैं
मगर उनके बगैर हम अधूरे हैं
Bure Logo ke Liye Shayari in Hindi
कभी किसी को गालियां मत देना
बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी
जो गिरा था वो गिरा सही
घटिया होना उसकी फितरत होगी
इर्द-गिर्द फिर से
रिश्तों की भीड़ लगा सकती हूं मैं
बस उन्हें इतनी खबर होनी चाहिए
फिर से मतलबी हुए वो तो
वीराने में जीवन बिता सकती हूं मैं
कभी कभी अच्छा नहीं होता
बहुत अच्छा होना भी
करीब मत आया करो
हमारे हम बहुत बुरे हैं
थोड़े से नहीं पूरे के पूरे हैं
घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है
हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है
जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना
क्या यही तेरा हयात का फरहात है
बेवकूफ थी मैं कि रिश्तो की डोर से बंधी थी
पता नहीं था ना इस डोर से सिर्फ मैं ही बंधी थी
बुरा नहीं होता आजकल
कोई इंसान बस बुरा होता है
तो सिर्फ उसका वक़्त
हां हूं मैं बुरा तुम तो भरे हो अच्छाई से
कमियां निकालते फिरते हो
मुझमें भागते क्यों फिरते हो अपनी सच्चाई से
ए खुदा जिंदगी जीने का मजा ओर
उम्मीद रखने की सजा वक्त हर इंसान को देता है
जब तक मैं चुप रही सब अपने मतलब निकालते रहे
ज्यों ही अपने लिए कुछ करना चाहा मतलबी हो गई मैं
जब हर कोशिश नाकाम हो जाती है
तब आपसे जलने वाले नफरत पर उतर आते हैं
Bure Log Quotes in Hindi with Image
हम बुरे हैं बहोत बोलो क्या करोगे
बनाकर अच्छा हमें हमसे ब्याह करोगे
वक्त ने ना जाने क्यो जिंदगी में जख्म दिए है
जिन्हे समझते थे हम अपना उन्होने ही हमें गम दिए है
क्यों करूं मैं परवाह उनकी जो मुझे छोड़ गए
अब रहे किसी भी हाल में वो मुझे कोई फिक्र नहीं
जो व्यक्ति बुरे लोगों के साथ मित्रता करता है
इसका जीवन नष्ट हो जाता है
चुभ जाएंगे तुम्हें छूरे हैं
करीब मत आना हमारे हम बहुत बुरे हैं
मालूम नही था कि ऐसा भी एक वक्त आएगा
इन बेवक्त मौसमों की तरह
मेरा प्यार भी पल भर में बदल जाएगा
सब छोड़ गए बुरा नहीं लगा
पर उन्हीं मतलबी लोगों के लिए
तुम छोड़ गए बहुत बुरा लगा
चेहरे बदल जाएँ तो कोई बात नहीं
लेकिन लहजे बदल जाएँ तो बहुत तकलीफ देते हैं
अच्छा करोगे तो बुरा होगा दुनिया से हमने ली यही सीख है
हमें नहीं बनना अच्छा हम बुरे ही ठीक है
एक अच्छे वक्त का ही तो
हर किसी को इंतजार रहता है
पर ये वक्त है कि हर
वक्त बदलता ही रहता है
जो रिश्ते स्वार्थ के लिए जोड़े जाते हैं
एक दिन टूट ही जाते हैं
टूटने वाली चीज़े मुझे पसंद नहीं
फिर वो शीशा हो या रिश्ता
Two Line Bure Log Quotes in Hindi
यूं ही गंगा में भीड़ नहीं होती साहब
सबको अपने अपने कर्मों का पता है
मैं देख रहा हूं बंद पड़ी है
मत्ती देर से खोल अपनी आंख को
मुझे बुरा कहने वाले थोड़ा
अपने अंदर भी झांक लो
वक्त की कदर करना सीख लो यारो
नही तो वक्त तुम्हे अपने
खेल से बाहर कर देगा
आजकल सिक्कों की खनक से
रिश्तों का पता चलता है
खनक कम तो रिश्ते कम
खनक ज़्यादा तो रिश्ते ज़्यादा
दूसरों से मेरे बारे में सुनोगे तो मुझे बुरा पाओगे
लेकिन मुझसे मिलोगे तो मुस्कुराकर जाओगे
हम बुरे हैं तो है कोई उपाय
अगर नहीं पसंद चले जाते हैं बाय
ऐ वक्त ले चल हमें उसी बचपन में
जहां ना कभी कोई जरूरी था
और ना किसी चीज की जरूरत
पुरानी कहावत है एक उंगली उठाओगे
चार तुम्हारी तरफ उठेगी पर फिर भी लोग
उंगली उठाना नहीं छोड़ते
इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है
बिल्लियां तो युही बदनाम है
छोटी बातें करते हैं जो लोग
चार पैसे में बिकते हैं जो लोग
करते हैं नीचा दिखाने की कोशिश
पता नहीं कहां से आते हैं ऐसे लोग
वक्त एक ऐसा गुरु है जो इंसान को
जिंदगी की सही कीमत बताता है
New Bure Log Quotes in Hindi 2025
साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है
कहते है कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है
ज़िन्दगी बड़ी सुकून से गुज़र रही थी
बस कुछ बुरे लोग मिले और वक्त ख़राब हो गया
बहुत मतलबी हो गई है ये दुनिया
सिर्फ अपने बारे में सोचती है ये दुनिया
कोई मर भी रहा होगा इनके सामने
पैर रखकर आगे बढ़ जाएगी ये बेरहम दुनिया
ये बदलता वक्त और बदलते लोग
जिंदगी में बहुत कुछ सिखा देते है
मंजिल पर सफलता का निशान चाहिए
होंठों पे खिलती हुई मुस्कान चाहिए
बहलने वाले नहीं हम छोटे से टुकड़े से
हमें तो पूरा का पूरा आसमान चाहिए
अकेला रह गया मैं
जब बुरे लोगों का साथ छोड़ता गया
आओ सुनाऊं मतलबी दोस्त की कहानी
भरोसा तोड़कर पहुंचाते हैं हानि
दिल पर करेंगे ये वार
आंखों से न बहा पाओगे पानी
समय कभी नही रुकता है लेकिन
जाते हुए हमे बड़ी सीख दे जाता है
बेहतर से बेहतर की तलाश करो
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो
टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से
तोड़ दे पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
कुछ लोग हमारे साथी
बनकर हमारा इस्तेमाल करते हैं
यह बुरे लोग भी कमाल करते हैं
इस दुनिया से हमने यही है सीखा
जो पीठ के पीछे बोलते हैं तीखा
उनसे बना लो समय पर दूरी
इससे पहले ये जीवन कर दें फीका
Bure Log Quotes in Hindi
वक्त को बुरा मत कहिए जनाब
यही तो सबके असलियत दिखाता है
रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है
इस दुनिया में झूठे लोगों को बड़े हुनर आते हैं
सच्चे लोग तो इल्ज़ाम से ही मर जाते हैं
जीवन भर जिनको प्यार का थाल परोसा
धोखा उन्होंने दिया जिन पर किया भरोसा
वक्त के झांसे में कभी मत आना
ये मुझसे भी यही कहता था मैं तेरा हूं
जल को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है
सूरज को निकलने में वक्त लगता है
किस्मत को तो हम बदल नही सकते
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
बदल जाते है कुछ लोग पर जरूरी नहीं बुरे हैं
वो बस कुछ हालातों के सताए हुए होते हैं
समय पर परख लेना चाहिए स्वार्थी इंसान को
वो मतलब के लिए नहीं छोड़ता बेजुबान को
वक्त के सितम से रिश्ते टूट गए
जिन्हे समझते थे अपना
वही हमे छोड़कर दूर हो गए
इन निगाहों में मन्ज़िले हैं
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया
और मैं सबसे आगे निकल गया
धोखे की एक खास बात देखी
वो मिलता है तो अपनों से ही
हम बुरे लोग हैं बुरे वक्त पर ही काम आएंगे Status in Hindi
खूबसूरत चेहरे के पीछे छिपा होता है मतलबी इंसान
ऐसे लोगों को पहचानना नहीं होता आसान
ये लोग अक्सर मीठी बातें करते हैं
मौका पड़ने पर ही दिखा देते हैं अपनी पहचान
वक्त से भी जल्दी बदल गए हो तुम तो
मेरे आने का इंतजार क्यो करते हो तुम
संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं
वो ही इस संसार को बदलता हैं
जिसने अंधकार मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती
सूर्य बनकर वही निकलता हैं
धोखा नहीं दिया मैंने किसी को
बस बदला लेने के लिए बुरा बन गया
मतलबी लोगों को तो पहले चांद नजर आता है
मतलब पूरा होते ही उस चांद में दाग नजर आता है
अच्छे होते है बुरे लोग
जब तक कदम रुके रहे तब तेज थी हवा
नजरें उठाई जैसे ही तूफान रुक गया
एक पैतरे के साथ ही बिजली चमक उठी
उसने उड़ान ली तो आसमान झुक गया
कुछ लोग तस्वीर में साथ हंसकर फोटो खिंचवाते हैं
तकलीफ आने पर दूर-दूर तक नजर नहीं आते हैं
Also Read🙏