121+ BK Shivani Quotes in Hindi | ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

BK Shivani Quotes in Hindi: Hello friends- Everyone calls Brahma Kumari Shivani as Sister Shivani or B.K. Also known as Shivani. Her full name is Shivani Verma. She is also called by the name of Shivani Didi. He was born on 19 March 1972 in Pune city of Maharashtra. Sister Shivani is also a successful spiritual teacher and motivational speaker in India today.

He has taught the art of living life to crores of people through ‘Awakening with Brahma Kumari’ on television since 2008. Do read the valuable thoughts given by him and implement them in your life and take advantage of them.

Brahma Kumaris Inspirational Quotes in Hindi, Sister Shivani Quotes on Life in Hindi, bk shivani quotes in hindi with images, BK Shivani Quotes on Happiness in Hindi, BK Shivani Quotes on Karma in Hindi, BK Shivani Quotes on Relationship in Hindi, सिस्टर शिवानी के प्रेरणादायक सुविचार, Sister Shivani Quotes for Student in Hindi

BK Shivani Quotes in Hindi

BK Shivani Quotes in Hindi
BK Shivani Quotes in Hindi

रात को सोते समय मन को सोचना या जानकारी की

जो आख़िरी परत दी जाती हैं, वह नींद के दौरान

हमारी सोच पर अपना असर डालती है. तो हमें

दिन का अंत करने से पूर्व भी, कुछ समय विशुद्ध व

प्रसन्नतादायक जानकारी व ज्ञान को सुनने या

पढ़ने में लगाना चाहिए

Sister BK Shivani

सकारात्मक सोच से सदा व्यक्ति 

तनाव से मुक्त होकर प्रसन्नचित रहता है।

Brahmakumari Shivani 

सम्बंधों की कुछ पांच सीढ़ियाँ है.

देखना, अच्छा लगना, चाहना, पाना

या चार बहुत सरल सीढ़ियाँ है,

सबसे कठिन पांचवी सीढ़ी है – “निभाना“

ब्रह्माकुमारी शिवानी

कोई भी हमारे मन की पीड़ा, भय,

क्रोध या दुःख के लिए उत्तरदायी नहीं हैं.

यह उनके व्यवहार के उत्तर में,

हमारी अपनी रचना है और हमारे पास

अन्य विकल्प भी है. हमारे पास

प्रसन्न बने रहने का विकल्प हैं

Brahmakumari Shivani 

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,

उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें

Sister BK Shivani

कुछ समय रोज अपने साथ बिताइए,

खुद को समझने से औरों को 

समझना बहुत आसान हो जायेगा।

Brahmakumari Shivani 

लोग कहते हैं कि गुस्सा आने पर

दस मिनट तक गिनती करने से

गुस्सा शांत होता है, ये सब हमारी

प्रतिक्रिया को टालने के बाहरी साधन हैं.

यद्यपि, यदि हम अपने विचारों का

ध्यान रखे तो हमारे भीतर गुस्सा करने

का विचार पैदा ही नहीं होगा

BK Shivani Quotes in Hindi

अगर आप किसी की खुशियाँ लिखने 

वाली पेन्सिल नहीं हो सकते हैं तो 

एक अच्छा सा इरेजर बनिए 

जो उनका दुःख मिटा सके

Brahmakumari Shivani 

हर एक की सोच, हर एक का नजरिया, 

हर एक का निर्णय अलग-अलग होता है।

Sister BK Shivani

उसके साथ रहने का कोई फ़ायदा नहीं है 

जो आपको आप जैसे हैं वैसे होने के लिए खराब महसूस कराएं।

Brahmakumari Shivani 

 ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार
ब्रह्माकुमारी शिवानी के अनमोल विचार

दो चीजें हमारा परिचय देती है,

हमारा धैर्य जब हमारे पास कुछ न हो,

और हमारा व्यवहार जब हमारे पास सब कुछ हो.

ब्रह्माकुमारी शिवानी

तनाव एक ऐसी पीड़ा है

जो हमें एहसास दिलाता है

कि कुछ तो है जिसे बदलना होगा

Brahmakumari Shivani 

सत्य एक डेबिट कार्ड है- 

पहले कीमत चुकाएं और बाद में आनंद लें 

झूठ एक क्रेडिट कार्ड है- 

पहले आनंद लें और बाद में कीमत चुकाएं।

Sister BK Shivani

कभी भी घमंड या अहंकार में 

अपना सर ऊँचा ना उठाएं

याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी 

तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।

Brahmakumari Shivani 

दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है 

कि आप खुद की नजरों में अच्छा बनें।

सिस्टर शिवानी

सबसे अच्छा रिश्ता वो है

जिसमें कल की लड़ाई

आज के संवाद को ना रोके

Sister BK Shivani

तनाव हमारे भौतिक व भावात्मक स्वास्थ को

हानि पंहुचाता है इसलिए किसी भी प्रकार का

तनाव हमारे लिए हानिकारक हो सकता हैं

Brahmakumari Shivani 

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान के हस्ताक्षर है

इसे आंसुओं से धुलने या क्रोध से नष्ट ना होने दें।

सिस्टर शिवानी

जीभ में कोई हड्डी नही होती है,

लेकिन यह एक टूटे हुए दिल के लिए

शक्ति का स्तम्भ हो सकती हैं.

इसका सावधानी से प्रयोग करें

ब्रह्माकुमारी शिवानी

आपके अलावा आपकी 

खुशियों का कोई इंचार्ज नहीं है।

Brahmakumari Shivani 

BK Shivani Thought in Hindi

BK Shivani Thought in Hindi
BK Shivani Thought in Hindi

हर समस्या के तीन समाधान है

स्वीकार करे, बदल दे या छोड़ दे अगर

स्वीकार नहीं कर सकते तो बदल दे और

अगर बदल नहीं सकते तो बेहतर है

उसे ईश्वर पर छोड़ दे

Sister BK Shivani

ये दुनिया आपको जज करती हैं

लेकिन भगवान आपको जस्टिफाई करेंगे।

सिस्टर शिवानी

अगर आप अपना Vision ऊंचा रखेंगे 

तो आपका सिर अपने आप उठा रहेगा।

सिस्टर शिवानी

हमारे विचार, हमारे पिछले अनुभवों,

हमारे द्वारा ग्रहण की गई जानकारी

तथा सबसे अहम रूप से, हमारे विश्वास

तंत्रों के माध्यम से रचे जाते हैं

ब्रह्माकुमारी शिवानी

आप उस चीज़ से प्यार करेंगे जो 

आप कर रहे है तो आप सफल हो जाएँगे|

सिस्टर शिवानी

छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है।

इससे अच्छा है कि प्यार से हम अपनी लड़ाई ही खत्म कर लें।

BK Shivani

जब तक आप खुद दुखी नहीं होना चाहते है

तब तक कोई आपको दुखी नहीं कर सकता है।

Sister BK Shivani

अगर कुछ व्यक्ति प्रतिक्रिया दे रहे हैं,

तो उस समय हमें स्थिर रहना होगा,

आंतरिक स्थिरता एक ताकत है.

शन्ति कोई दुर्बलता नहीं एक बल हैं

Brahmakumari Shivani 

नकारात्मक सोच के साथ सकारात्मक 

जीवन नहीं जिया जा सकता, इसलिए जितना हो सके सभी 

नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में बदल दो।

Sister BK Shivani

सत्य की नाव हिलती है, डोलती है, 

लेकिन कभी डूबती नहीं।

Brahmakumari Shivani 

Brahmakumari Shivani Quotes for Inspiration

Brahmakumari Shivani Quotes for Inspiration
Brahmakumari Shivani Quotes for Inspiration

जब ‘i‘ को ‘we‘ से बदल दिया जाता है

तो ‘illness‘ भी ‘wellness‘ में बदल जाता है

सिस्टर शिवानी

दूसरों की परेशानी में आनंद ना लें, 

कहीं भगवान् आपको वह गिफ्ट ना कर दें

क्योंकि भगवान् आपको वही देता है 

जिसमे आपको अनादं मिलता है

ब्रह्माकुमारी शिवानी

एक अच्छा इंसान बनने के लिए 

उतनी ही मेहनत करें जितनी की 

आप खूबसूरत दिखने के लिए करते हैं।

सिस्टर शिवानी

क्रोध और गुस्सा इन्सान को तभी आता है,

जब वह अपने को कमजोर और हारा हुआ मान लेता है।

Brahmakumari Shivani 

सम्बन्धो में कोई भी कभी गलत नहीं होता,

हर व्यक्ति अपने नजरिये से सही होता है.

हमें अपने नजरिये से साक्षी होकर,

दुसरे के नजरिये को समझना हैं, यहीं सहानुभूति है

Sister BK Shivani

एक अच्छे इन्सान की यही पहचान है

कि वह किसी में बुराई की.. 

तुलना में अच्छाई को ज्यादा देखता है।

सिस्टर शिवानी

लोग आपको हर्ट करते है

लेकिन भगवान आपको हील करेंगे।

ब्रह्माकुमारी शिवानी

परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो,

तो मन की स्थिति बदल लीजिये, सब कुछ

अपने आप ही बदल जाएगा।

सिस्टर शिवानी

पाप करना नहीं पड़ता है, हो जाता है

और पुण्य होता नहीं, करना पड़ता है।

Brahmakumari Shivani 

एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं.

इससे तो अच्छा है कि हम प्यार से अपनी लडाई ख़त्म कर लें

सिस्टर शिवानी

Brahma Kumaris Inspirational Quotes in Hindi

Brahma Kumaris Inspirational Quotes in Hindi
Brahma Kumaris Inspirational Quotes in Hindi

एक बेहतरीन जीवन जीने के

लिए यह स्वीकार करना भी

जरूरी है कि सब कुछ सबको

नहीं मिल सकता।

BK Shivani

दुखी करने वाले इन चार चीजो से दूर रहिये

आलोचना करना, शिकायत करना, निंदा करना और तुलना करना।

Sister BK Shivani

जब हम भीतर से दुर्बल होते है

तो हर चीज का अपना प्रभाव होगा,

यहाँ तक कि छोटा सा शब्द भी हमें

बेचैन कर जाएगा क्योंकि हम अंदर से कमजोर हैं

ब्रह्माकुमारी शिवानी

जब कोई आपको चोट पहुँचाए, 

तो चुप रहना बेहतर है 

क्योंकि समय उन्हें जवाब देता है जिन्हें हम नहीं।

Brahmakumari Shivani 

समस्याएँ सामने आएँगी,

चुनौतियां भी हमारे सम्मुख होंगी,

परन्तु हम उन्हें देखकर निराश होंगे

या उनका सामना करेंगे,

यह चुनाव हम पर ही निर्भर करता हैं.

ब्रह्माकुमारी शिवानी

अगर आप किसी की हेल्प कर रहे हैं 

और बदले में कुछ वापस चाह रहे हैं 

तो आप बिजनेस कर रहे हैं काइंडनेस नहीं।

Sister BK Shivani

अमीर बनने के सिर्फ दो ही तरीके है

आप जो भी चाहते है, 

उसे पाने की कोशिश मिल गया है,

उसमें खुश रहने का प्रयास करें।

ब्रह्माकुमारी शिवानी

हमें यह चुनाव स्वयं करना होगा कि

हम हर सम्बन्ध में क्या सोचना,

महसूस करना या बनना चाहते हैं.

हमने सदैव दूसरों को प्रसन्न करने की

चेष्टा की है क्योंकि हमें लगता है कि

जब वे प्रसन्न होंगे, तो हमें भी प्रसन्नता मिलेगी

Brahmakumari Shivani 

केवल एक ही व्यक्ति

हमें बहुत अच्छी तरह

जानता है और वह हम स्वयं हैं

सिस्टर शिवानी

यदि आप एक मुट्ठी नमक एक 

गिलास पानी में डाल दें तो वो खारा लगेगा 

यदि आप एक मुट्ठी नमक एक झील में डाल दें 

तो भी उसका पानी मीठा लगेगा 

इसलिए, इसी तरह, अपने पीड़ा को 

परिवर्तित करने की क्षमता बहुत हद्द तक तय करती है 

कि हम कितना कष्ट झेलते हैं

यदि हमारा ह्रदय कसा हुआ है 

और हमारे अहंकार तक सीमित है 

तो हम ज्यादा भुगतेंगे बजाये तबके 

जब हमारा ह्रदय हमारी और बाकी 

लोगों की पीड़ा को अन्तर्निहित करने को तैयार है।

ब्रह्माकुमारी शिवानी

Sister Shivani Quotes on Life in Hindi

Sister Shivani Quotes on Life in Hindi
Sister Shivani Quotes on Life in Hindi

दूसरों की परेशानी में आनंद ना लें.

कहीं भगवान् आपको वह गिफ्ट ना कर दें

क्योंकि भगवान आपको वही देता हैं

जिसमें आपको आनन्द मिलता हैं

सिस्टर शिवानी

लक्ष्य, दबाव, डेडलाइन और परीक्षा आदि

तो स्वाभाविक है तनाव हमारा अपना चुनाव है

Sister BK Shivani

जीवन जन्म और मृत्यु के बीच का छोटा सा अंतराल है.

इसलिए इस अंतराल में खुश रहिये और दूसरों को खुश करिए.

जीवन के हर एक क्षण का आनंद लीजिये

Brahmakumari Shivani 

हम नेगेटिव बातों से जितना दूर रहेंगे

उतना ही खुशी के नजदीक रहेंगे।

सिस्टर शिवानी

बुराई कितनी भी बड़ी क्यू न हो जाए,

अच्छाई के सामने हमेशा छोटी ही रहती है।

ब्रह्माकुमारी शिवानी

आप इतने खुश रहें कि जब आपको 

कोई देखें तो वह भी खुश जाए।

सिस्टर शिवानी

अगर किसी बच्चे को उपहार न दिया जाए तो वो कुछ देर रोयेगा

मगर संस्कार ना दिए जाएं तो वो जीवन भर रोयेगा।

Brahmakumari Shivani 

वर्तमान समय में अधिक्तर लोग

सिर्फ़ इसलिए दुःखी और असफ़ल हैं

क्योंकि वे अपने अकल का उपयोग

करने के बजाय दूसरों की नकल करते हैं

Sister BK Shivani

किसी भी चीज का उदाहरण देना बहुत सरल है

लेकिन किसी के लिए खुद उदाहरण बनना बहुत ही मुश्किल है।

सिस्टर शिवानी

खुशियाँ कोई बनावटी वस्तु नहीं है,

ये आपके कर्मो से आती हैं

Brahmakumari Shivani 

BK Shivani Quotes on Happiness in Hindi

BK Shivani Quotes on Happiness in Hindi
BK Shivani Quotes on Happiness in Hindi

हम सभी पर्वत के शिखर पर जीना चाहते हैं,

लेकिन सारी खुशियाँ तब घटित होती हैं

जब हम पहाड़ चढ़ रहे होते हैं

Sister BK Shivani

जीवन कोई प्रतियोगिता नहीं है

हर कोई अपनी यात्रा पर है

अपने चुनावों, क्षमता, 

मूल्यों और सिद्धांतो के अनुसार जिएं

ब्रह्माकुमारी शिवानी

सुबह के पहले कुछ घंटों के दौरान,

मन के पास ग्रहण करने की क्षमता बहुत

अधिक होती है. हमें उस समय, अपने द्वारा

ग्रहण की जा रही सूचना गुणवत्ता पर ध्यान

देना चाहिए। यदि हम स्वयं को नकारात्मक

विचारों के प्रभाव से बचाना चाहते है, तो हमें

सुबह के समय समाचारों से दूर रहना चाहिए।

क्योंकि सुबह-सुबह हमारे मन को विचलित

करने वाली जानकारी दे सकते है

Brahmakumari Shivani 

सभी यही कहते है गलती सफलता का पहला कदम है।

लेकिन मेरा मानना है कि गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।

सिस्टर शिवानी

यदि आप किसी व्यक्ति की खुशियाँ

लिखने वाले पेन्सिल नहीं बन सकते हैं

तो एक अच्छा सा इरेजर जरूर बनिए

ताकि उनका दुःख मिटा सके

Sister BK Shivani

हम कोई “ह्यूमन डूइंग्स” नहीं है,

जो शांति पाने के लिए काम कर रहे है,

हम “ह्यूमन बीइंग्स” है जो पूरी तरह से

शांत है और काम कर रहे है

ब्रह्माकुमारी शिवानी

Also Read🙏

Maa Beti Quotes in Hindi

Home Quotes in Hindi

Father Daughter Quotes in Hindi

Leave a Comment