174+ Beautiful Betiyan Quotes in Hindi | बेटी पर सुविचार – Hindi Daughters Quotes

Beautiful Betiyan Quotes in Hindi: Hello my dear friends, you are welcome to our betiyan quotes in hindi post, so in today’s post we will read betiyan quotes in hindi, best quotes for daughter by father in hindi, Daughters Quotes in Hindi, someone’s beti quotes, we are sure If you will definitely like it, then let’s read today’s post: –

Today’s daughter is bigger than her father’s lap, but she will never be bigger than your heart. The love between a father and daughter lasts forever. Behind every great daughter lies a truly unique father. When I see my When I am in a better situation, I am my father’s daughter. Daughters are the pride of the house and are very close to their parents’ hearts. Most of all, they are close to their father’s heart.

betiyan quotes in hindi, best quotes for daughter by father in hindi, Daughters Quotes in Hindi,  बेटी पर अनमोल वचन, बेटी पर सुविचार, बेटी पर कुछ सुंदर लाइनें, kisi ki beti quotes, daughters quotes in hindi from

Beautiful Betiyan Quotes in Hindi

Daughters Quotes in Hindi

सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं

जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं

एक मां का खज़ाना 

उसकी बेटी होती है

माँ-बेटी का रिश्ता 

सबसे जटिल होता है

बेरंग घर को भी ख़ुशी

से भर देती है ये बेटिया

खुद्द संतोष कर घर में

खुशिया बिखेरती है ये बेटिया

जरूरी नहीं कि चिरागों से ही रोशन हो जहां,

घर में उजाले के लिए एक बेटी ही काफी है

माता लक्ष्मी का रूप होती हैं बेटियां,

इनके कदमों से सुख-समृद्धि चली आती है

घर में बेटी का होना 

बहुत सौभाग्य की बात होती है

खुदा की रहमत होती है जहाँ

बेटियां होती हैं सिर्फ वहाँ

अच्छी बेटियाँ ही 

अच्छी माँ बनती हैं

माँ की परछाई और पिता का ख्वाब हो तुम,

काँटों के बिच खिलता हुआ गुलाब हो तुम,

तुम सिर्फ बेटी नहीं अपने माता पिता की जान हो तुम

बेटी पर सुविचार – Hindi Daughters Quotes

लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ

सरस्वती का मान हैं बेटियाँ

धरती पर भगवान हैं बेटियाँ

घर में बेटा हो तो भाग्य उदय होता है,

मगर बेटियों का जन्म तो सौभाग्य से होता है

बेटी बोझ नहीं सम्मान है बेटी गीता और कुरआन है,

घर की प्यारी सी मुस्कान है बेटी माँ-बाप की जान है

बेटी की हर ख़्वाहिश पूरी नहीं होती,

फिर भी बेटियाँ कभी भी अधूरी नहीं होतीं

बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं

अपने घर की शान और

सबकी जान होती हैं

एक बेटी इस दुनिया के सबसे 

खूबसूरत उपहारों में से एक है

मेरी बेटी मेरा 

जुनून और मेरी जिंदगी है

मैंने अब तक जो सबसे अच्छा संगीत सुना है 

वह मेरी बेटी की आवाज़ है

लड़कियां हर किसी के 

जीवन में खुशी का कारण होती हैं

Best Quotes for Daughter by Father in Hindi

बेटियां उसी घर में होती हैं

जो घर भगवान् को पसंद होता हैं

एक बेटा भाग्य से होता है पर

एक बेटी सौभाग्य से होती हैं

खुद टूटकर भी परिवारों

को जोडती है बिटिया

होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से बेटी

ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं

हर किसी की किस्मत में कहां बेटियां,

खुदा की नेमत हैं ये नसीबों से ही मिलती हैं

जिंदगी की सबसे बड़ी पहेली होती है बेटी,

हर मां की सबसे अजीज सहेली होती है बेटी

जो बेटियों की कद्र, इज़्ज़त और 

हिफ़ाज़त करते हैं

खुदा उनसे सदा खुश रहता है

बेटी टेंशन नहीं है

वो दस पुत्रों के बराबर है

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी यह सच है कि मेहमान हैं बेटी

उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी

Daughters Quotes in Hindi From Mother

अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,

तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है

हजारो रंग है जिंदगी में

उनमे सबसे खूबसूरत 

रंग होती है बेटियाँ

बेटी एक ऐसी छोटी लड़की है 

जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है

हर बेटी अपने घर आँगन में 

खुशियां और आनंद फैलाती है

बेटियों का भविष्य जैसा होंगा

वैसा ही हमारे समाज का भविष्य होंगा

बेटियों से है घर की शान है

बेटियां है घर की जान

फूलों के आने से पेड़ों की आभा बढ़ जाती है,

बेटियों के होने से ही तो घर में बहार आती है

मुश्किल में भी बेटियां रखती हैं हर बात का ख्याल,

झट से पहचान जाती हैं ये मां-बाप के दिल का हाल

पैरों की जूती नहीं

सर का ताज होती हैं बेटियां

Betiyaan Quotes

बेटी आप के दिल को कभी न ख़त्म होने 

वाले प्यार से भरने के लिए स्वर्ग से भेजी गयी एक परी हैं

माँ की जान पिता की होती है ये लाड़ली

कोई नहीं कर सकता बेटियों की बराबरी

जो प्यार से सहलाए और हमेशा मुस्कुराए,

कभी ना मुंह फुलाए, वो Daughter कहलाए

बाप पेड़ तो बेटियां कलियों की तरह होती हैं,

खिलने पर दोनों ही एक दूसरे से जुदा होती हैं

वही घर तरक्की करता है

जहाँ बेटियों की इज़्ज़त होती है

बेटियाँ सभी के नसीब में कहाँ होती है,

घर खुदा को जो पसंद आए वहाँ होती है बेटियाँ

मुझे बताओ कि बेटियों के 

बिना कोई कैसे रह सकता है

बेटियाँ सबके मुकदर में कहाँ होती है

जिस घर में हो रब की रहमत

ये नन्ही सी परियाँ तो वहां होती है

जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो

बेटियां भी घर में उजाला करती हैं

पिता का प्यार तो हर बेटी को मिलता है,

मगर  बेटी का प्यार मुश्किल से नसीब होता है

Beti Quotes in Hindi

आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं 

जो बेटी होने पर अपनी किस्मत को दोष देते हैं, 

शायद उन्हें ये नहीं मालूम की बेटियां 

तो सिर्फ किस्मत वालों को ही होती हैं

किस्मत वाले है वो लोग

जिन्हें बेटियां नसीब होती है

ये सच है कि उन लोगों को

रब की मोहब्बत नसीब होती है

उसकी मुस्कान मुझे मुस्कुरा देती है

उसकी हंसी दिल को छू लेती है

उसका दिल शुद्ध और सच्चा है

इन सबसे ऊपर मुझे गर्व है 

कि वह मेरी बेटी है

बिन पंख होते हुए भी प्यारी बिटिया

अपने पापा की बगिया से

एक दिन उड़ ही जाएगी

बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास

उनके साथ अनोखा होता है एहसास

हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़

क्योंकि बेटी है जीवन का साज

बेटे घर के दीपक तो बाती हैं बेटियां,

बिना इनके चिराग रोशन नहीं हुआ करते

बेटा सिर्फ एक कुल सम्हालता है

पर दो कुलों को सम्हालती हैं बेटियां

घर के आंगन को महकाती है बेटियाँ

माँ बाप को दुःख हो तो सह नही पाती है बेटियाँ

धन दौलत नही सिर्फ घर का सुख ही चाहती है बेटियाँ

Latest Daughters Quotes in Hindi 

मेरी प्यारी बेटी मेरा प्यार हमेशा 

आपके लिए रहेगा हम हमेशा 

एक टीम रहेंगे आई लव यू प्यारी बच्ची

अजीब है इन बेटियों की अदा

खुद टूट कर भी किसी को टूटने नहीं देती हैं

बेटी वो जलता हुआ दिया है

जो चाहे कितनी भी आंधी क्यों न आए

अपने घर में रौशनी

रुकने नहीं देती

ख्वाहिशें दबाकर दूसरों की खुशियां ढूंढती हैं

ये तो बेटियां है यह अपने लिए कहां जीती है

एक बेटी अपने पिता का गुरूर होती है

वो घर के आंगन की नूर होती है

बढ़ जाती है आँखों की चमक  मेरी इनकी मुस्कराहट देखकर

ये बेटियाँ ही तो हैं जो जीती हैं दूसरों के दुखों को समेटकर

मेरी प्यारी बेटी  हमेशा याद रखना 

आप बहादुर हैं, आप सक्षम हैं, आप बहुत सुंदर हैं, 

और आप अपनी दिल की सभी इच्छाओं को पूरा कर सकती है

वो शाख है न फूल गर तितलियाँ न हों,

वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हों

खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां

मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां

घर को रौशन करती हैं बेटियां

लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां

Beautiful Daughter Quotes & Thoughts in Hindi

हर घर का सम्मान होती हैं बेटियां,

माता-पिता का अभिमान होती हैं बेटियां

घर में चहल- पहल और जगमगाहट 

तो बेटियों के होने से ही होती है

बेटियाँ खुदा की दी हुई बरकत होती है

बहुतो के लिए बेटियाँ जहमत होती है

खुशनसीब है वो जिनके पास बेटियाँ है

माँ-बाप के लिए बेटियाँ रहमत होती है

बूढ़े होते पिता के लिए, 

एक बेटी की तुलना में कुछ भी प्रिय नहीं है

कोई परिवार तब तक ही खुश रह पाता है

जब तक की ये बेटिया खुश रह पाती है

खुशबु बिखेरती फूल है बेटी

इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी

सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी

हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी

चाहे जितने भी फूल लगा लो आंगन में,

घर में महक तो बेटी के आने से होगी

माँ बाप के दुख में बेटे साथ रहे या न रहे

पर बेटियां हमेशा साथ नज़र आती हैं

Beti Shayari in hindi

एक पिता ने क्या खूब कहा

की मुझे इतनी फुर्सत कहाँ 

मैं तक़दीर का लिखा बदल सकू

बस मेरी बेटी की मुस्कुराहट

देखकर समझ जाता हूँ

कि मेरी तकदीर बुलंद है

बेटी तुम्हारी खूबसूरत मुस्कान 

मेरी सभी चिंताओं को गायब कर देती है

मुझे तुम्हे अपनी बेटी कहने में गर्व है

अपने की घर की शाखाओं पर

परिंदों की तरह आती है

उड़कर एक दिन ये कहीं

दूर चली जाती हैं

बेटियां तो वो मन्नत है

जिनसे घर जननत है

खुशनसीब हैं वो लोग

जिन पर बेटियों के रूप में 

उस खुदा की रहमत है

किसी परिवार में जब बेटी का जन्म होता हैं

तो ये उस परिवार के लिये शुभ संकेत है

कौन कहता है बेटियाँ पराई होती है

बेटियाँ घर की रौनक होती है

अरे जरा जाकर पूछो उनसे

जिनकी कलाई आज भी सुनी है

मैं अपनी बेटी के लिए 

जो सबसे ज्यादा चाहता था 

वह यह कि वह जो भी करे

अपने आत्मविश्वास के साथ करे 

बेटी पर कुछ सुंदर लाइनें – बेटी पर अनमोल वचन

माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता है

जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता है

बेटी वो पर्वत है जो खुद दर्द सहकर

अपने माँ-बाप की खुशियों को 

ऊंचाइयों तक ले जाती हो

चिड़िया मेरे आंगन की अब कहीं और चहचहाती है,

पिता की यादों से भी कहीं बेटी ओझल हो पाती है

बेटियां खुद टूट जाती हैं, 

पर अपने पिता के गुरूर को 

कभी टूटने नहीं देती,

उनकी इज़्ज़त को 

कभी बिखरने नहीं देती,

वाकई ये गुण तो सिर्फ 

एक बेटी के अन्दर ही हो सकता हैं

लोग कहते है बेटियों का कोई घर नहीं होता,

बेवकूफ हैं वे लोग क्योंकि

बेटियों के बिना कोई घर ही नहीं होता

एक बेटी खजाने के सामान है

पर कभी-कभी आपको नींद ना आने का कारण भी

Also Read🙏

स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक सुविचार

Shiv Khera Inspirational Quotes In Hindi

हैप्पी फादर्स डे शुभकामनाएं

Ghatiya Log Quotes In Hindi

Leave a Comment